लगभग सभी घरो में हर सुबह चाय जरुर बनती हैं। (Chai Shayari) क्योकि चाय बिना दिन की शुरुआत हो ही नहीं पाती। जिस तरह हर किसी को किसी तरह की लत होती हैं। उसी तरह मैंने देखा हैं लोगो को बिना चाय पिए उनका गुज़ारा नहीं होता। बस उन्हें चाय मिल जाए उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता। चाय पिने के बाद थकान कुछ यु गायब हो जाती हैं। जैसे उन्होंने कोई दवाई पी ली हो। पर जो भी कहो चाय का एक अलग ही नशा हैं। जो न सिर्फ भारतीय ही पसंद करते हैं बल्कि विदेशो में भी इसे जमकर पिया जाता हैं। इसलिए आज मैं आपके लिए कुछ ऐसी जबरदस्त Chai Shayari लाया हु जो आपको बहुत पसंद आएगी।
अगर आप social मीडिया पर हैं। तो चाय की चुस्की लेते समय अपनी एक फोटो खीज ले। और निचे दिय गए शायरी के साथ पोस्ट कर दे फिर देखो, लोगो को आपका ये पोस्ट कितना पसंद आता हैं ।
Chai Shayari in hindi

हलके में मत लेना तुम
सावले रंग को👌
दूध से कहीं ज्यादा देखे है
मैंने शौक़ीन चाय☕ के।

चाय☕ की चुस्की के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हूं,
मिठास कम है जिंदगी में मगर जिंदादिली👌 से जीता…

खुद के लिए कुछ दिन👌 अकेले ही जी लेना,
किसी ओर के हाथ की नहीं,
अपने हाथ की चाय☕ बनाकर पी लेना।।

मोहब्बत हो या चाय☕,
एकदम कड़क👌 होनी चाहिए।

यादों में आप और हाथ में चाय☕ हो,
फिर उस सुबह की क्या बात👌 हो।

जब सुबह-सुबह तेरे प्यार👌 के नग्में को गुनगुनाता हूं,
लब मुस्कुराते है जब चाय☕ का कप उठाता हूं।

अर्ज किया है …
भाड़ में जाए दुनियादारी👌 …
सबसे प्यारी चाय☕ हमारी।।

सुनो तुम चाय ☕अच्छी बनाती हो,
पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब👌 नहीं।

किसको बोलूँ हेलो और किसको बोलू हाय,
हर टेंशन की एक ही दवा👌 है अदरक वाली चाय☕.

मन के थकान को दूर करती है चाय☕,
स्वाद बढ़ जाएँ👌 अगर आपके हाथो से मिल जाएँ.

मिलों कभी चाय☕ पर फिर कोई किस्से बुनेंगे,
तुम खामोशी से कहना, हम चुपके से सुनेंगे👌.

ख़त्म होने दो बंदिशे👌 सभी,
सब मिलेंगे यार चाय☕ पर कभी.

एक कप चाय☕ दो दिलों को मिला देती है,
एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा👌 देती है.

वो पल भी कोई पल है,
जिस पल में तेरा एहसास न हो,
वो चाय फिर चाय☕ कैसी
जिसमें तेरे होंठो सी मिठास👌 न हो.

दोबारा गर्म की हुई चाय☕ और
समझौता किया हुआ रिश्ता
दोनों में पहले जैसी
मिठास👌 कभी नही आती.

हाथ में चाय☕ और यादों में आप हो,
फिर उस खुशनुमा👌 सुबह की क्या बात हो.

तेरी यादों का नशा है मुझे चाय☕ की तरह,
सुबह सबसे पहले तेरी ही याद आती है.

👌ये खामोश से लम्हें👌
ये गुलाबी ठंड के दिन,
तुम्हें याद करते-करते
एक और चाय☕ तुम्हारे बिन.

सुबह की चाय ☕ से भी वो ताजगी नहीं आती है,
जो सुबह में तेरी एक झलक👌 पा जाने में आती है.

इश्क चाय☕ का इस कदर हावी है,
दिमाग ताला है और चाय👌 चाबी है.

काश मेरी एक ख्वाहिश👌 पूरी हो जाए,
किसी शाम एक कप चाय☕ आपके साथ हो जाए.

न चाय☕ से हुई, न कॉफ़ी से हुई,
हमारी दोस्ती की शुरुआत टॉफ़ी👌 से हुई.

मिलो कभी चाय☕ पर फिर क़िस्से बुनेंगे..
तुम ख़ामोशी से कहना हम चुपके से सुनेंगे।

हम तुम शायरी और एक कप चाय☕,
ख्वाब भी देखो जाना मेरे कितने हसीन👌 है।

दर्द दो तरह के होते हैं …
एक कोई वादा करके आपको चाय☕ ना पिलाएं …
दूसरा कोई आपकी चाय पी👌 जाएं।।

दोबारा गर्म की हुई चाय ☕ और
समझौता किया हुआ रिश्ता
दोनों में पहले जैसी
मिठास👌 कभी नही आती।

एक चाय☕ ही तो है
जो हर शाम जीने का सहारा👌 देती है
वरना तेरे इंतज़ार में तो
कब की मेरी जिंदगी की शाम ढल जाती।।

उफ्फ चाय☕ की तरह
चाहा है मैने तुझे
और तुने बिस्कुट की तरह
डुबो दिया अपनी यादो मे मुझे।

मुसीबत में दोस्त को,
और गर्मी में चाय☕ को जो छोड़ दें …
उनका भरोसा ना करें ।।

हाथ में चाय☕ और यादों में आप हो,
फिर उस खुशनुमा सुबह👌 की क्या बात हो।

मेरी चाय☕ की चीनी और खाने का नमक हो तुम,
कैसे तुम्हे समझाऊं की मेरे दिल की धड़कन👌 हो तुम।

आशिको की आशिक़ी,
वो यारों की यारी है,
वो सिर्फ चाय☕ नहीं,
हमारी मुलाकात की पहली तैयारी👌 है।

हलके में मत लेना तुम सावले रंग👌 को,
दूध से कहीं ज्यादा देखे है मैंने शौक़ीन चाय☕ के।

ज़िन्हे चाय☕ से लगाव होता है,
उसके दिल में जरूर घाव👌 होता हैं।

माँ के हाथ की बनी चाय☕ पीये हुए कई साल गुज़र गए,
चाय का वो स्वाद तो मिल गया लेकिन वो प्यार नहीं।
चाय न जाने कितने अलग अलग तरह से अब बनाई जाने लगी हैं। और इसके अलग अलग फ्लेवर अब बाज़ार में बिकते हैं। किसी को अदरक वाली चाय पसंद आती हैं। तो किसी को इलाएची वाली चाय पसंद आती हैं। कुछ लोगो को चाय के साथ पकोड़े पसंद हैं। तो कुछ लोगो को सिर्फ चाय ही चाहिए। हर किसी की अपनी पसंद हैं पर आजकल बहुत से व्यवसाय सिर्फ बेचकर ही बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। क्योकि वो जान गए हों लोगो के taste को और जहा सबसे अच्छी चाय बिकती हैं। वही सबसे जादा भीड़ होती हैं। दोस्तों अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा तो अपने उन दोस्तों को, जरुँर शेयर करे जिनके साथ आप हर रोज चाय की चुस्की लेते हैं।