मुदद्तो बाद आज फिर परेशान हुआ है दिल
जाने किस हल में है मुझे छोड़ने वाला
मै ठहर गया वो गुज़र गयी वो क्या गुजरी
की हमारी पूरी ज़िन्दगी ठहर गयी
कभी जिन्होंने वादा किया आपको कभी ना रोने देंगे,
आंसू भरी आंख लेकर आपको कभी सोने देंगे,
आखिर वहीं हमारी जिंदगी का आंसू बन गए,
जो कहते थे आपको कभी खोने ना देंगे।
काश तुम आओ और गले लगाकर कहो
मेरा भी दिल नहीं लगता तुम्हारे बिना

मेरी किस्मत देखकर प्यार भी शर्मिंदा है,
की वो इंसान जो सब ख़त्म कर गया
फिर भी कैसे जिन्दा है…
अभी टाइम ख़राब हैं
बस इसलिए मैं चुप हु
एक न एक दिन सबका हिसाब होगा
जिस दिन ये दिमाग ख़राब होगा
तुम आज भी याद आते हों
आखो में आसू भर लाते हो
जब आना ही नहीं था ज़िन्दगी में
फिर क्यों इतना याद आती हो
Read also – Breakup shayari

सुना था इश्क में ज़िन्दगी सवर जाती है
अंदाज़ा न था इस कदर बदल भी जाती है
अगर कोई पूछेगा तो कह देंगे
हा हुई थी मोहब्बत पर जिनसे हुई
वो हमारी मोहब्बत के काबिल नहीं थे
आपकी तलाश में
हमारे वजूद ही न रहा
तबाह कर गयी
मेरी हस्ती को आरजू तेरी