Indian shayari – हमारे देश की Indian army ने बहुत से सफलतायो के द्वारा हमारे देश में लोगो को deshbhakti के प्रति एकजूट किया है इसलिए आज desh bhakti shayari हमारी indian army के नाम (जय हिन्द)
हमें बड़ा ही गर्व होता है की हम हिन्दुस्तान में पैदा हुए है जहा भगत सिंह जैसे देशभक्त अपनी जान देश के लिए हस्ते हस्ते कुर्बान कर देते है

Indian shayari desh bhakti shayari
मेरी धरती हम सबका, ये वतन,
मेरा है बस मेरा है, ये वतन
इस पर जब भी कोई आॅंख उठाएगा,
वो दुनिया से गायब कर दिया जायेगा
मुझे ज़िन्दगी भी प्यारा है मेरा ये वतन!!
वतन की मोहब्बत, दिल में दबाये बैठे है,
मरेगे वतन के लिए
शर्त, शहादत से लगाये बैठे हैं! ??
ख़ुशी ख़ुशी गले लगाया था
शहीदों ने फांसी का फंदा
यूँ ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान (INDIA) की हो:
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान(INDIA) की हो:
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त जमीं हिन्दुस्तान(INDIA) की हो।
कभी ठिठुरती ठण्ड में दो पल बिता के देख लेना
कभी तपती धुप दो कदम चल के देख लेना
और इतने सितम सहकर भी
कैसे होती है हिफाजत देश की
कभी सरहद पर जाकर देख लेना
न केशरिया मेरा है न हरा मेरा है
मेरा धर्म हिन्दुस्तानी है
पूरा तिरंगा मेरा है
हर मजहब से सिखा हमने पहले
देश का नारा
मत बाटो इसे एक ही रहने दो
प्यारा हिंदुस्तान हमारा
Read also Salman khan shayari
तहे दिल से सलाम हैं भारत के ऐसे
माई के लाल को
जिन्होंने अपनी मात्रभूमि के लिए
हस्ते हस्ते जान बलिदान कर दिया
भारत माता की जय
शेर के शिकंजे से उसका शिकार छीन ले
शिकारी के हाथों से उसका शमशीर छीन ले
और एक भी हिन्दुस्तानी के रगों में खून है जब तक
किसकी मजाल है जो हमसे हमारा कश्मीर छीन ले
किसकी मजाल है जो हमसे हमारा कश्मीर छीन ले
मेरी जान तु सदा जिंदाबाद रहे तू
ऐ मेरे प्यारे वतनआबाद रहे तू
MUST READ BEST SCHOOL LIFE SHAYARI
मुझमे कुछ तिरंगे की आन का नशा है
कुछ मात्रभूमि की शान का नशा है
और गौरव है इस बात का
मै हिन्दुस्तान का हु और मुझमे हुन्दुस्तान बसा है
शहीद हो गए जो ओढ़ तिरंगा
भारत मा की गोद में
फिर होंगे ये वीर पैदा
किसी भारत माँ की गोद से
कुछ न कुछ तो बात है मिटटी में मेरे देश की,
लोग शरहद से छुपकर आते हैं
मेरे देश की मिटटी में दफ़न होने के लिए

हर किसी के दिल से पैगाम निकलेगा
कोई राम तो कोई रहीम निकलेगा ,
लेकिन जब इनके दिलो में झांक कर देखेगा ,
तो उसमें हमारा भारत महान निकलेगा
मैं बॉर्डर पर देश की हिफाजत करूँगा
ये देश मेरी जान है मेरा अभिमान हैं
इसकी रक्षा के लिए
मैं क्या मेरा हर जन्म कुर्बान हैं
दिलो से नफरतो को निकालो,
देश के इन गद्दारों को मारो,
ये देश है खतरे में ए -मेरे -देशवालो,
हिन्दुस्तान के सम्मान को बचा लो!!
Republic day shayari
जिसे सींचा खून से उसे हम कभी खो नहीं सकते
धन चाह कर जहर हरगिज बो नहीं सकते,
वतन के नाम पर जीना देश के नाम मर जाना,
शहादत से बड़ी कोई इबादत हो नहीं सकती.
मेरे वतन का राष्ट्रगान बंगा से है
हमारे वतन की शान गंगा से है
जो वीर मर मिटे देश की मिटटी पर
उन शहीदों का अभिमान तिरंगा से है
जो सो चुके है उनको जगाना है
देशभक्ति कोअपनी सासों में बसना है
अपने तिरंगे को पुरे जहा में फेहराना है
हमें मालूम है
की इस रास्ते पर कदम कदम पर मौत है
फिर भी इस वतन की खिदमत का जूनून है
यह तुम्हारे इर्द गिर्द इसलिए इतना सुकून है
क्योकि इस हवा में हम जवानों का खून है
Deshbhakti shayari
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की क़ुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलम नहीं होने देंगे
न आरजू जन्नत की न ही मौत की फिक्र
चाहती है जिंदगी बस शहीदों में हो जिक्र
पर्स में अपने परिवार को रख
सीमा पर पहरा देते है जब वर्दी मिलती है
जो फुले नहीं शमाते है वो देश के खातिर
अपनों से मिलने को तरस जाते है
गरज उठे गगन सारा
समुन्दर छोड़े अपना किनारा
हिल जाये जहाँ सारा जब गूंजे
इंकलाब का नारा
भारत माता की जय
जो रात को भी तैनात रहता है
और जो दिन को भी तैनात रहता है
वो है मेरा भारतीय वीर जवान
कुछ नशा ये तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि के मान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
READ ALSO PUBG SHAYARI
मैं भारतवर्ष का अमिट सम्मान करता हूं
यहां की मिट्टी का गुणगान करता हूं
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफन मेरा बस यही अनुमान लगता हूं
तिरंगा हो कफन मेरा बस यही अरमान लगता
सीने पर गोलि खा हस्ते हस्ते मरने वाले
तुझे प्रणाम कारगिल में लड़ने वाले
जो धर्म पे मर मिटा बस वही महान है
कारगिल का हर जवान देवता समान है
कारगिल का हर जवान देवता समान
वो जवान जो शहीद हुआ
अपने वतन को बचाते हुए
एक बार दिल से याद कर लेना
क्योकि वो शहीद हुआ आपको बचाते हुए
खुशनसीब है वो लोग जो वतन पे मिट जाते हैं
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करता हु तुम्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारे हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है
जो अब तक ना खोला वो खून नहीं पानी है
और जो देश के काम ना आए वो बेकार की जवानी ह
मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं इस मातृभूमि के लिए
और जब मरूं तो तिरंगा कफन चाहिए.
जब मरूं तो तिरंगा कफन चाहिए
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत की हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बचाये रखना

indian army shayari desh bhakti shayari
देश के रखवाले है हम,
शेर-ए-जिगर वाले है हम,
शहादत से हमें क्यों डर लगेगा,
मौत के बांहों में पाले हुए है हम.
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारतमाता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे
————————————————-
नहीं भूल सकते किसी भी बलिदान को
हर शहीद का बदला लिया जायेगा
जब आप खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो
जब आँख बंद हो तो यादें हिन्दुस्तान की हो
हम मर भी जाएं तो कोई गम नहीं
लेकिन मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो
लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका
कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा
मैं रहूं या ना रहूं पर ये वादा है
तुमसे मेरा कि मेरे बाद वतन पर
मरने वालो का सैलाब आएगा.
जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में भी लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल है यारो
जिस देश का नाम हिन्दुस्तान है
दिन हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान
हिन्दुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान
जान लुटा देंगे वतन पे हो जाएंगे कुर्बान
इसीलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान
यही ख्वाहिश है कि भगवान् हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना
अगर देना तो दिल में देश भक्ति का चलन देना
न दे दौलत न देश शोहरत.
कोई शिकवा नहीं हमको
झुका दूं सर में दुश्मन का
ये ही हिम्मत का धन देना अगर देना
तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबके जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई तो उठाएगा आँख हिन्दुस्तान पर
तिरंगा है आन मेरी
तिरंगा ही है शान मेरी
तिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारा
तिरंगे से है धरती महान मेरी जय हिन्द
तैरना है तो समंदर में तेरो|
नदी नालों में क्या रखा है
प्यार करना है तो वतन से करो
इन बेवफा लोगों में क्या रखा है
ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना.
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो
लाल हरे रंग में न बांटो हमको
मेरे छत एक तिरंगा रहने दो
मेरे छत एक तिरंगा रहने दो
आन देश की शान देश की
देश की हम संतान हैं
तीन रंगों से रंगा तिरंगा
अपनी यह पहचान हैं अपनी यह पहचान हैं
कुछ न शायद तिरंगे की आन का ही
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें
Read also Love shayari in hindi for girlfriend
कहते हैं अलविदा हम अब इस जहान को
जाकर खुदा के घर से आया न जाएगा
हमने लगाई आग है जो इन्कलाब की
इस आग को किसी से बुझाया न जाएगा
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की
तोड़ता है दीवार नफरत की
मेरी खुशनसीबी है मिली जिन्दगी इस चमन में
भुला न सके कोई खुशबू इस की सातों जनम में
लुटता हुआ वतन देखकर जो खोला नहीं
सोचो ऐसे खून की रवानी किस काम की
कर्ज से इस माटी का चुकाए बिना ढल जाए जो
बताओ दोस्तो वो जवानी किस काम की
एक दीप उनके नाम का भी रखना थाली में
जिनकी साँसे थम गयी रखवाली में
बड़ा दुःख होता है ये देखकर
जो सब कुछ न्योछावर कर देता है
उससे मिलती है सहादत
और हमारे देश के भ्रस्ट नेता
रात दिन भ्रष्टाचार करते रहते हैं
किसी को लगता हैं मेरा धर्मं खतरे में हैं
हमे लगता हैं हमारा धर्मं खतरे में हैं
अरे धर्म के अंधे लोगो
जरा धर्मं का चश्मा उतार के देखो
हमारा हिन्दुस्तान खतरे में हैं
जबरदस्त बहती हैं शांति की गंगा बहने दो
मत फैलाओ मेरे देश में दंगा
हमे अमन से रहने दो
मत बाटो मेरे तिरंगे को
मेरा प्यारा तिरंगा एक रहने दो
करीब कभी आओ तो कोई बात बने,
बुझी आग को जलाओ तो कोई बात बने,
सूख गया है जो लहू शहीदों का,
उसमें अपना खून मिलाओ तो कोई बात बने।
Read also – Good morning shayari
कुछ नशा झंडे की आन का है,
कुछ नशा भारत माँ की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह..
ये झंडा नशा ये पुरे हिंदुस्तान की शान का है।
मैं हर परिस्थिति में अपने देश की हिफाजत करूँगा
मेरा भारत महान हैं और इसकी रक्षा के लिए
मेरे लहू का कतरा कतरा कुर्बान हैं
कर सलाम तिरंगे को,
जिससे हमारी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखेंगे हम
जब तक हम में जान है।
वन्दे मातरम्
कितना खुसनसीब हु मैं
जो अपनी धरती के काम आया
आज मैं तो नहीं रहा पर
मेरे खून का हर कतरा
मेरे देश के काम आया
मेरी जान हैं वतन
मेरी पहचान हैं वतन
मेरे देश की मिटटी
मेरा ये वतन
बहुत पढ़ा है इतिहास
बहुत जाना हैं इतिहास
अगर मौका मिला तो
एक दिन लिख दूंगा इतिहास
अगर आपको हमारा ये post desh bhakti shayari अच्छा लगा तो हमारे इस पोस्ट को हमारे देश में देशभक्ति की आग को और भी बढाने की लिए share जरुर करे
जय हिन्द जय भारत

very very nice