हम इंसान हर वक़्त ख़ुशी ढूढ़ते हैं। पर ज़िन्दगी हर समय एक जैसी नहीं होती कभी अच्छे दिन होते हैं तो कभी बुरे दिनों का सामना भी करना पड़ता हैं। और बुरा समय भी जाता हैं और फिर अच्छा समय भी आता हैं। पर हम दुआ उसी समय करते हैं जब हम बुरे समय में फसे होते हैं। या हमे कोई ऐसी चीज़ चाहिए होती है। जो अभी हमारे बस में नहीं हैं कहते हैं दुआ मांगने के लिए एक खास समय होता हैं। जिस समय हर दुआ काबुल होती हैं और दुआ मांगते वक़्त हमे बिलकुल मांगने वाला बनाना होता हैं वैसे तो हर दुआ कबूल नहीं होती पर इतना तो मैंने भी महसूस किया हैं की दुआ कबूल होती हैं अगर सच्चे दिल से मांगी जाए।
कभी कभी दुआ कबुल नहीं होती। ऐसे में आप निराश न होना क्योकि ऊपर वाला कभी कभी आपको आपकी दुआ के बदले उससे कुछ बेहतर देने वाले हो। मैं दुआ करता हु आप जो भी दुआ सच्चे दिल से मांगो वो पूरी हो। इसलिए आज मैं कुछ बहुत ही बेहतरीन dua shayar हिंदी में लाया हु।
Dua shayari in hindi
खुदा से आपकी हंसी मांगते हैं
दुआओं में आपकी मोहब्बत मांगते हैं
सोचते हैं और क्या मांगे खुदा से
चलो सातो जनम आपका साथ मांगते हैं
ज़िन्दगी को जीत की वजह मिल गयी
झुलसती गर्मी में AC की हवा मिल गयी
आप आए तो कुछ यु लगा
जैसे मरीज़ को कोई दवा मिल गयी


आज तक कुछ माँगा नहीं
आज पहली और आखरी बार मांग रहा हु
वो मोहब्बत हैं मेरी
इसलिए न जाने कब से बार बार मांग रहा हु
ए खुदा मेरी हर दुआ में इतना असर कर दे
हर ख़ुशी उन्हें और उनका दर्द मुझे नज़र कर दे
उनके दिलो में कोई गिला हो तो मिटा दे
उनके हर मुश्किल को ख़त्म कर दे

एक दुआ की थी मैंने
किसी को पाने के लिए
वो पूरी हो न सकी
और वो बेवफा किसी की हो न सकी
हमेशा दूर रहो दर्द की परछाइयों से
ज़िन्दगी में कभी मुलाकात न हो तन्हाइयों से
हर सपना हर ख्वाइश आपकी पूरी हो
यही मांगते हैं दिल के गहराइयों से


किस्मत लिखने वाले एक एहसान कर दे
मेरी महबूबा की किस्मत में मुस्कान लिख दे
न रोये वो ज़िन्दगी में किसी से हाल में
भले ही उसकी ज़िन्दगी का दर्द मेरे नाम लिख दे
वो आए थे एक दिन हमारी तन्हाई मिटाने
और हम आशिक इसे अपनी दुआओं का
असर समझ बैठे


ज़िन्दगी में न कोई मुकाम चाहिए
न कोई खुद की पहचान चाहिए
बस इतना ही ख्वाब हैं मेरा
मेरी मोहब्बत के चेहरे पर मुस्कान चाहिए
बातो में मिठास और चेहरे पर मुस्कान रखते हैं
आपको पाने के लिए दुआ
हम हर दिन सुबह शाम किया करते हैं

Read also – Thank you God quotes

तुम मेरी हो
फिर भी दुआ करता हु तुम्हारे लिए
डरता हु कही कोई
दुआ करके हमसे तुम्हे छीन न ले
हर जगह हर किसी से प्यार मिलता हैं
लगता हैं ये मेरे माता पिता की
दुआओं का असर हैं


जब जब मैं हँसता हु
ऐसा लगता हैं
मेरी माँ की दुआ हैं ये
कितना भी गिरता हु मैं
फिर भी चलता रहता हु मैं
मुस्कुराने की किसी ने हमे वजह दी हैं
हमारी ख़ुशी के लिए उसने दुआ की हैं
ए ऊपर वाले उसे ज़िन्दगी भर का आराम देना
आखिर उन्होंने अपने दिल में हम पनाह दी हैं


भूल न जाऊ कही उसे खुदा से माँगना
इसलिए मैंने उनका नाम दुआ रखा हैं
जब भी मेरी जान आपकी याद आती हैं
तब मेरी जुबा पर बस आपकी बात आती हैं
बस ऊपर वाला आपको हर ख़ुशी दे
क्योकि मेरी खुशिया आपके साथ आती हैं


न जाने क्यों
किनारे पहुचते पहुचते
मेरी कश्ती डूब गयी
मुझे लगा मेरी दुआए
असर कर रही हैं
भले ही तुम मेरी किस्मत में नहीं
यादो में गुज़रे लम्हों के सिवा कुछ भी नहीं
तुम जिसकी भी बाहों में रहो खुश रहो
मेरी जुबा पर दुआओं के अलावा कुछ भी नहीं

Read also – Dard bhari shayari













तुझे खोने का डर है
इसलिए आज तुझे मांग रहा हु
वरना हमे कभी
दुआ मांगने की जरुरत ही नहीं पड़ी