Dukhi shayari ? अगर आपने प्यार किया है तो आपका दिल भी दुखा होगा तभी आप अभी हमारे इस Post पर है और दिल टूटने पर जो दर्द होता है वो शायद ही कभी आपने जिंदगी (life) में महसूस किया होगा इसलिए आज हम दुखी शायरी लाये है
यह एक ऐसा दर्द होता है जो हमें हमेशा बेचैन करके रखता है क्योंकि हमारी जिंदगी की सारी खुशियां (happiness) एकदम से छिन जाती हैं हमारे सजाए हुए सभी सपने (dreams) टूट जाते हैं किसी के साथ बिताए हुए बहुत ही प्यारे लम्हें (Moments) हमें हर एक पल तड़पाते हैं
और सबसे ज्यादा बुरा हमें तब लगता है जब हमें यह ख्याल आता है कि अब वह इंसान जो हमें हमारी zindagi में सबसे ज्यादा जरूरी था अब हमारे साथ हमारी Zindagi में नहीं है, उनके रास्ते अलग हो गए हैं और हमारे रास्ते अलग हैं
दिल टूटने पर कोई Zakhm तो नहीं होता इसका Dard किसी जख्म से बहुत ही ज्यादा होता है जो Dard की तरह दर्द नहीं होता पर दर्द से भी ज्यादा Dard देने वाला होता है
पर आपको एक बात याद रखना चाहिए कि जब प्यार की कोई हद नहीं है तो आपको उस प्यार में होने वाले Dard का भी हिसाब नहीं रखना चाहिए
इसलिए आज मैं आपके लिए कुछ ऐसी Dukhi shayari लाया हूं जो बहुत ही ज्यादा Dukhi पलों को बताती हैं और आप में से कई लोगों को इन शायरियों को पढ़ते हुए ऐसा लगेगा जैसे वह आपकी zindagi की किताब है जो सिर्फ कुछ labzo में आपके जिंदगी में हुए घटनाओं को बड़े आराम से और गहराई से बताती है
Tute dil ki shayari
एक झटका बहुत जरूरी था जनाब
अपनी हद से निकल जो गए थे हम,
घाटे और मुनाफे का बाज़ार नहीं है इश्क
इबादत है कारोबार नहीं है
खोकर पता चलती है कीमत किसी की
कोई पास हो तो कहा पता चलता है
जिंदगी की सच्चाई बस इतनी होती है
जब हम जागते है तो किस्मत हमारी सोती है
हम जिन पर अपना हक़ खुद से ज्यादा समझते है
वो जिंदगी हमेशा किसी और की होती है

माफ़ करो मुझको
अब ख़तम हो गए हम
तुम्हे अपना कह कह कर
अब दुखी हो गए हम
हमने तो एक ही शख्स पर चाहत ख़त्म कर दी
अब मोहब्बत किसे कहते है हमें मालूम नहीं

Read Also – Dard Bhari shayari
दर्द को दर्द अब होने लगा है
दर्द अपने गम में खुद रोने लगा है
अब हमें दर्द से डर नहीं लगेगा
क्योकि दर्द हम को छु कर
खुद सोने लगा है

अपने खालीपन को भरना छोड़ दिया
तन्हाई से बिलकुल डरना छोड़ दिया
अब तो मुझको मेरे हल में छोड़ तो
अब तो मैंने तुम पर मरना छोड़ दिया
Read Also – Feeling Sad shayari
Zakhmi dil shayari

मै याद भी करू अगर तो क्या
वो दो पल की मोहब्बत
या वो बरसो की बेवफाई

Read Also – Breakup shayari