आप अमीर हो अगर आपके पास अपना परिवार है
पैसो का क्या है आज है तो कल नहीं है
जिस तरह से धीरे धीरे
कुम्हार मटका बनाता हैं
उसी तरह से परिवार बनता हैं
पर बस इसे कभी मटके की तरह
फोड़ मत देना

आज लाखो रूपए बेकार है
उस एक रूपए के सामने
जो कभी माँ स्कूल जाते वक़्त देती थी
********************
जिसके पास परिवार नहीं है
उससे पूछो family क्या होता है
जब कभी भी जिंदगी में कोई मुश्किल हो
तो परिवार ही हैं जो हमेशा साथ खड़ा होता है
********************
दिखावे के रिश्तो में रहने से अच्छा है
उनके साथ रहो जहा तुम्हे सबसे जादा प्यार दिया जाता है

जहा मुझे मिलता है सबसे जादा प्यार
वही है मेरा परिवार
********************
Zindagi में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,
सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं
********************
जीतना है तो कुछ जीतने से पहले
मां बाप का Pyar जीतो
क्योंकि सारी दुनिया जीतने पर भी
मां बाप का प्यार ना जितना
आपकी सबसे बड़ी हार है
यह भी पढ़े Motivational shayari

नींद अपने भुला के सुलाया मुझे
अपने आसू गिरा कर हसाया मुझे
दर्द कभी देना नहीं उन्हें
उपर वाले ने माँ बाप बनाया जिन्हें
********************
Pyar bhara parivar
बाज़ार से सब कुछ मिल जाता है
लेकिन माँ जैसी जन्नत
और बाप जैसा साया कभी नहीं मिलता

घर में सब बहुत प्यार दिखाते है
पर कोई जो बिना दिखाए प्यार करते है
वो है मेरे पापा
********************
घर तो इट और रेत से बन जाता हैं
पर परिवार तो प्रेम से बनता हैं
Must Read – Success shayari
ए रब
मेरे परिवार को हमेशा सलामत रखना

अगर जितना है तो अपने माता पिता का दिल जीतो
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे
********************
बड़े गजब है ये प्यार के रिश्तें इसको तू बेकार ना कर,
ले ले हिस्सा भी तू मेरा, पर मेरे भाई
घर के बीचो बीच में दीवार ना कर…
********************
हर किसी के जीने का आसरा हैं परिवार
सपनो का बसेरा हैं परिवार
परिवार नहीं तो कुछ नहीं
क्योकि मेरी दुनिया हैं परिवार

रिश्ते तो बहुत देखे हैं मगर
पर सच्चे रिश्ते तो
सिर्फ परिवार में ही मिलते हैं
बाकी तो छलावा हैं ज़माने का
जब जब परिवार से दूर हुआ हु
तब तब बहुत दुखी हुआ हु
न जाने कैसा चैन मिलता हैं परिवार के साथ
जो कभी महसूस नहीं किया किसी और के साथ
न जाने कौन सी ख़ुशी मिलती हैं
लोगो को पागलो की तरह धन कमाने में
बल्कि दुनिया की सबसे कीमती धन तो परिवार है
जितना साथ बिता सको बिता लो
सोचना हैं तो सिर्फ परिवार के लिए
और कमाना हैं तो सिर्फ परिवार के लिए

बहुत प्यार हैं मुझे
अपनी माँ के हाथो से
न जाने कितने बार
मुझे गिरते गिरते बचाया होगा
जा जाने किसने ये
परिवार बनाया होगा
पर जिसने भी बनाया होगा
इतना तो यकीन हैं
उसने सबसे पहले प्यार बनाया होगा
क्या आपको कुछ अबतक के सबसे अच्छे शायरी की pdf चाहिए वो भी फ्री तो Download पर क्लिक करे और फ्री में हिंदी शायरी Pdf download करे
Read more
Life shayari in hindi
So beautiful and meaningful quotes.