Sad Feeling shayari in hindi – ख़ुशी हर बार हर किसी को नहीं मिलती कभी कभी गम का भी समय आता हैं जब हम बस अकेले होती हैं साथ कोई होता हैं तो बस हमारी Feeling इसलिए आज मैं आपके लिए Sad Feeling shayari in hindi लाया हु उम्मीद करता हु आपको feeling sad sahyari in hindi जरुर पसंद आएगा
Sad feeling shayari
जरुरत पड़े तो
वक़्त भी रोक लेंगे हम तुम्हारे लिए
आप बेवक्त मिलने का वादा तो करो
मै क्या बताऊ की वो कैसी लड़की थी
उनसे मिला था तो
बादल गरजे बिजली कडकी थी
बैठ के तन्हाई मैंने तुम्हे जब जब पुकारा है
दिल में यादें, आख में आसू
और खुद को तनहा ही पाया है
मुझसे कल वक़्त पूछा किसी ने
कह दिया की बुरा चल रहा है
चले जाऊंगा एक दिन
तुझे तेरे हाल पर छोड़ कर
कदर क्या होती है प्यार की
तुझे वक़्त सिखा देगा
ये सोच कर दिल मेरा बहुत तड़पता हैं
अब किसी और के लिए
उसका दिल धड़कता है
बहुत बात करती थी वो
जब मेरे साथ थी वो
पता नहीं अब उससे कोई
उतनी बात करता हैं या नहीं करता हैं
मायुस है हम जिंदगी के इस सफ़र से
मकसद की मोहब्बत और मतलब की दोस्ती से

Read also – Dard bhari shayari
ज़िन्दगी की राह में मिलेंगे हजारो मुसाफिर तुझे
उम्र भर न भूल पाओगे तुम वो मुलाकात और मुझे

Read also – Dukhi shayari
इतना कहा मसरूफ हो गए आप
आज कल दिल दुखाने भी नहीं आते

कई बार ये सोचके दिल मेरा रो देता है की
मुझे ऐसा क्या पाना थे जो मैंने खुद को भी खो दिया
तेरा नाम था आज किसी अजनबी की जुबा पे
नाम तो किसी और का था
पर दिल ने बुरा मान लिया
हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा
मै कैसे पुछु तक़दीर से मेरा कसूर क्या है

Read also – Dhokha shayari
रिश्ते और रास्ते तब ख़त्म हो जाते है
जब पाव नहीं दिल थक जाते है
खुद को इतना कमजोर मत होने दो
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो
बिना आवाज के रोना , रोने से भी जादा दर्द देता है
पूरा यकीन था तुम भूल जाओगे मुझको
ख़ुशी है की तुम उम्मीद पर खरे उतरे
नज़र अंदाज करते हो तो लो
हट जाते है नजरो से आपके
इन्ही नजरो से ढूढ़ोगे
जब हम नज़र नहीं आयेंगे
Feeling shayari in hindi

वो प्यार ही क्या
जिसमे सिर्फ इंतजार ही हो
सुना था उम्मीदों से दर्द मिलता ह
आज मुलाकात भी हो गयी
कैसे भुला दूं मैं उनको
मौत इंसानों को आती है
यादों को नहीं
जिंदगी रही तो हर दी आपको याद करेंगे
जिस दिन भूल गए आपको
समझ लेना ऊपर वाले ने हमें याद कर लिया

अब गिला क्या करना उनकी बेरुखी से यारो
दिल ही तो था भर गया होगा
एक कोशिश भी नहीं की
उसने मुझे रोकने की शायद
उसे मेरे चले जाने का ही इंतजार था
तू इश्क की दूसरी निशानी मुझको दे दे
आंसू तो रोज़ गिर के सुख जाते है
इतना भी दर्द न दे ए जिंदगी
मोहब्बत ही किया है
कोई पाप नहीं

आज रिश्वत मैंने अपने आँखों
को दी है आंसू छुपाने की
क्योकि आज आखरी बार
उस चेहरे का दीदार होगा
बड़े खुसनसीब है वो लोग जो
मोहब्बत नहीं करते
जब बोल नहीं पाता तो लिख देता हु
अक्सर रोने की जगह मुस्कुरा देता हु
तेरा नशा इस कदर चढ़ा है
तुझे भुलाने की जगह बस याद करता हु
बहुतो को देखा हैं मैंने
छुप छुप कर रोते हुए
अगर कभी मौका मिला
किस्मत लिखने का
तो खुदा की कसम
कभी कोई मोहब्बत में
बेचारा नहीं मिलेगा