दिल से दुआ करते हैं हम
जैसे हर साल आपकी उम्र बढ़ रही है
उसी तरह आपकी ज़िन्दगी की
खुशिया भी बढती रहे
Wish You a very Happy Birthday
ख़ुशी का मौका हैं
की आज आप इस दुनिया में आये
बस यु ही हस्ते रहे
बस इतनी दिल से दुआ हैं हमारी
बड़ी बेसब्री से इस दिन का इंतज़ार
आपको जन्मदिन की बधाई देने की लिए
हमारा दिल कब से बेक़रार था
चाहे आज हो या कल
बस दिल से यही दुआ हैं हमारी
हर मुसीबत से तुम दूर रहो
जन्मदिन पर बस एक यही दुआ हैं हमारी
जन्मदिन पर आपको क्या दू
बस यही सोचते हैं हम आपको चाहने वाले
ऊपर वाले ने दिया हैं सबकुछ आपको
इसलिए सोचता हु
सिवाय दोस्ती कुछ नहीं हैं पास हमारे
जिसकी कमी खिलती हैं
हर समय आपको बिन हमारे
Happy Birthday Dear
सुबह की चमक शान्ति दे आपको
रात के तारे ख़ुशी दे आपको
हम जो भी दे वो बहुत कम होगा
इसलिए भगवान् से दुआ करते हैं
ज़िन्दगी के हर एक ख़ुशी दे आपको
Happy Birthday Dear
कोई उपहार लेकर आया
कोई केक लेकर आया
और हम अपने सबसे अच्छे दोस्त के लिए
दोस्ती लेकर आये
हर सपने आपके पुरे हो
हर कोशिश आपकी कामयाब हो
बस यही खवाइश हैं हमारी
Happy Birthday Dear
आनंदमयी हो आपकी ज़िन्दगी
हर किसी को आपसे प्यार हो
जिस तरफ आप बढे
वहा खुशियों की बरसात हो
Happy Birthday Dear
यु ही आप हर साल
और भी खुबसूरत बनते जाए
Happy Birthday Dear
टूटे न टूटे ये हौसले
बस इनती दुआ करेंगे
तुम यु ही आगे बढ़ते रहो
बस इतना आपसे कहेंगे
Happy Birthday Dear
VERY VERY NICE👌👌👌