Top best khubsurat shayari in hindi

khubsurat shayari

ये जो आपके खुबसूरत बिखरे हुए बाल है
बिलकुल वैसा ही हमारे दिल का हाल है

आपने कहा था आप हमेशा
हमारा हाल हर शाम को पूछा करोगे
अब क्या हुआ लगता है
अब आपके शहर में
शाम नहीं हुआ करती है

आज मैंने खुदा से पूछा वो क्यों मुझे छोड़ गए
तो खुदा ने जवाब दिया
न इसमें तेरा कसूर है
न तेरी मोहब्बत का
मैंने ये कहानी लिखी ही अधूरी थी

न जाने कौन सी मुलकात थी
जब आपको पहली बार देखा था
मिलते मिलते पता ही नहीं चला
हम कब आपको अपना बना बैठे

khubsurat shayari for girlfriend

Read more – Lovely shayari

दिन हुआ है जल्दी रात भी होगी
मत होना उदास कभी बात भी होगी
बड़े प्यार से दोस्ती की है
बहुत जल्दी मुलाकात भी होगी

आपसे हमारा ऐसा भी कैसा रिश्ता है
दर्द कैसा भी है
याद सिर्फ आपकी आता है

आइना भी बोल पड़ा आपका ये अंदाज़ देखकर
कभी कभी हम पर भी तरस खाया कीजिये
इतने जुल्म हम पर नहीं ढाया कीजिये

khoobsurat shayari in hindi

Read also – Life shayari

मै खुद से ही लड़ रहा हु तेरे खातिर
सिर्फ इतना सोचकर
की कोई कैसे पागल हो सकते है
किसी के लिए अपने आपको खोकर

थोडा सा जीने के लिए हर रोज़ मर रहा हु
आपसे नहीं मै खुद से लड़ रहा हु
हर रोज सोचता हु कल पक्का भुला दूंगा आपको
मगर हर रोज आपकी गलियों से गुजर रहा हु

एक बार मोहब्बत करके तो देखो
हम मर जायेंगे पर धोका कभी न देंगे

Read also – GF shayari

अगर सारा जमाना भी मुझे चाहता
फिर भी मै सिर्फ तुझे चाहता

अगर मिली आपकी मोहब्बत
तो इस कदर प्यार दूंगा
तेरे जिस्म को छोड़ तेरी रूह से प्यार कर
ज़िन्दगी भर तेरा साथ दूंगा

देख लो जो आप हमें, तो ये जिंदगी थम जाएगी
छु लो जो आप हमें तो दिल की धड़कन बंद हो जाएगी

शराब की  बोतले छोड़ दी मैंने
आज से मोहब्बत हमेशा की लिए छोड़ दी मैंने

गुजारिस इश्क लिखने को की गई
भरी महफिल में कलम ही तोड़ दी मैंने

वो बात भी क्या करे जिसकी कोई खबर न हो
वो दुआ भी क्या करे जिसका कोई असर न हो
केसे कहे लग जाये आपको ये उम्र हमारी
कुछ पता नहीं अगले पल हमारी उम्र न हो

मोहब्बत किस्मत है कोई ख्वाब नहीं
ये वो अदा है जिसमे हर कोई कामयाब नहीं
जिन्हें मिली मोहब्बत उनकी वो किस्मत है
मगर जो पागल हुए उनका कोई  हिसाब  हीं

जिन्दगी की रहा में  आज ऐसा वक्त आया है
जब हमें किसी मंजिल की नहीं
बल्कि आपके साथ की जरुरत है

Read also – Shayari Pic

वक़्त आएगा सब बताएगा
जिसने कुछ खोया
वो भी सब कुछ पायेगा

अगर इस दुनिया में हम इंसानों का
बनाया धर्म नहीं होता
तो न जाने कितने प्यार करने वालो
की सच्ची मोहब्बत की कहानी पूरी हो जाती

आपके सिवा कोई नहीं है दिल में
मैं भी आपका और ये दिल भी आपका

Read also – shayari photo

Leave a Comment