Zindagi shayari

जरा वक़्त को भी वक़्त दो
किस्मत इतनी बुरी भी नहीं
बस वक़्त वक़्त की बात हैं
आज दुःख तो कल ख़ुशी की बरसात हैं

अभी हर कोई अपनापन जताता हैं
पर बस कुछ समय की बात हैं
फिर हर कोई अपना रंग बताता हैं
Read also – School life shayari

अभी जिन्दा हैं
जिंदगी की जिंदगानी बाकी हैं
अभी बेजान नहीं हैं हम
अभी ज़िन्दगी की कहानी बाकी हैं

तक़दीर हर किसी की एक जैसी नहीं हैं
कोई ज़िन्दगी जी रहा हैं
तो कोई ज़ीने के लिए गम पी रहा हैं

सफल बनना हैं तो सीखना, कभी छोड़ना मत
वरना पैसे तो हर कोई कमा लेता हैं
Read also – Love-shayari.co