lips shayari – प्यार की बात हो और होठ न आये ऐसा तो, हो ही नहीं सकता, इसलिए आज मै आपके लिए lips shayari लाया हु हमेशा हर किसी को अपनी महबूबा की आखे और होठ सबसे जादा पसंद आते हैं और हमे उनकी तारीफ हमेशा करनी चाहिए क्योकि लडकिया हमेशा तारीफ को बहुत जी जादा पसंद करती है
Shayari on lips

चूम कर लब आपके मैं दिल में समां जाऊ
अब आओ पास मेरे ये दुरिया मिटाऊ
वो पिला कर जाम लबों से अपनी मोहब्बत का
अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती
बहुत शौक है न तुम्हे मुझे मार डालने का
लगा कर ज़हर होठो पे मेरी बाँहों में आ जाओ
रात को मैंने इस कदर आपकी फोटो को चूमा
की सुबह तक निकलता रहा मेरी होठो से खून
वो रेशमी जुल्फे और गुलाबी होठ
आप ही बताओ ये आशिक मोहब्बत न करता
तो क्या करता

आपके होठो को देखकर मन में एक बात आती है
वो इंसान भी कितना नसीबो वाला होगा
जो आपके होठो से इश्क का जाम पिएगा
Read also Payal shayari
होंठो से अपनी, आपके होठो को और भी गिला कर दू
आपके होठो को मै और भी रसीला कर दू
आप इस कदर प्यार करे की प्यार की इन्तहा हो जाये
तेरे होंठो को छु कर तुझे और भी नशीला कर दू
Read also- Zulf shayari
मिटा कर दुरिया हम प्यार में खो जायें,
आ कुछ पल के लिये
हमेशा के लिए एक
दुसरे के लिए के हो जायें।
आपके होठो को अपने होठो से लगाना हैं
बस इसी रात को पाने का हर के बहाना हैं

तेरी होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे
खुदा न करे आप कभी भी उदास रहे
हम तुम्हारे पास चाहे रहे या ना रहे
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे
Read Also Good night shayari for gf
आओ अपने होठो को इस तरह से मिला ले
की प्यार की हर ख्वाहिश
हमेशा के लिए मुकम्मल हो जाये
तेरे होठों को छूने के एहसास से
मेरे होठो की प्यास बढ़ जाती है
बहुत से रंग बिरंगे फूल देखे
पर कभी तेरे होठो सा ख़ूबसूरत फूल न देखा
तुम्हारे लाल लाल होठो में हमारी जान बसती हैं
मेरी प्यास तो बस आपकी होठो से बुझती हैं
फूल हैं मोहब्बत का मेरी जान आपके लिए
चाहे ओठो से चुमिए या चाहे ओठो से चुमिए
Red lips shayari in hindi

जब भी उन्हें होठो से होठो को चूमने की तलब होती है
वो दोतो से अपने होठो को दबाने लगती है
Read also – Meri jaan shayari
हमें जब भी प्यास लगती है
हमें तो बस तुम्हारे होठो की ही आस लगती है
आप हर रोज अपने होठो को ऐसे छुपाते हो
जैसे हम गुस्ताख नजरो से ही आपके होठो को चूम लेंगे
lips ki tareef shayari
हम उनके एक सवाल का जवाब न दे पाए
की जब आप होठ दबाव को लुफ्त क्यों
और जब हम दबाये को दर्द क्यों
आखो की गहराई को आप कभी समझ नहीं सकते
और हम होठो से कुछ कह नहीं सकते
Read also Good morning shayari for gf
तुम मुझे कभी दिल से कभी आखो से पुकारो
ये होठो की तकलीफ तो ज़माने के लिए होता है
अगर इजाजत हो
आज बारिस की बुँदे जो आपके होठो पे गिरे है
उन बूंदों को हम होठो से उठाना है
होठो से हम इजहार कर नहीं सकते
इसलिए सोचते है शायद नजरो से वो बात हो जाये
सबको पसंद थी आखे उनकी हमको पसंद थे होठ
पर खुदा ने उन्हें हमारी किस्मत में नहीं लिखे वो होठ
वो आये और लिपट जाये मुझसे
उफ़ ये मेरे महंगे महंगे खवाब
जरुरु पढ़े – Aankhe shayari