Mirza ghalib shayari – अगर आप शायरी के दिवाने हैं तो आप मिर्ज़ा ग़ालिब जी को जरुर जानते होंगे| ये शायरी जगत में बहुत ही मशहूर हैं जो खासकर अपने समय में उर्दू शायरी के लिए जाने जाते थे ये उस समय की बात हैं जब भारत में मुगलों का शासन हुआ करता था उस समय ग़ालिब साहब मुगलों के दरबार में गायकी और शायरी किया करते थे जरा सोचिये आज के समय में भी उनकी शायरी की कितनी मांग हैं इसलिए तो सभी कहते हैं की काम कुछ ऐसा करो की वर्षो तक लोग तुम्हे याद रखे आज भी ग़ालिब साहब की शायरिया युवाओ और प्रेमियों द्वारा बहुत पसंद और शेयर किया जाता हैं मिर्ज़ा ग़ालिब जी की शायरिया न सिर्फ उर्दू में मौजूद हैं बल्कि हिंदी और फारसी में भी हैं मिर्ज़ा ग़ालिब कहते हैं की दुनिया भर में शायर तो बहुत हैं पर उनकी जैसी कला बहुत कम लोगो के पास हैं
मिर्ज़ा ग़ालिब का जन्म 1797 में आगरा में हुआ था उन्होंने दिल्ली में फारसी और उर्दू सीखे उनकी सबसे जादा गजल फारसी और उर्दी में मौजूद हैं जो पूरी तरह से काबिले तारीफ हैं महज तेरह साल की उम्र में उनकी शादी हो गयी थी और उनकी शादी की वजह से उनके अन्दर एक अलग सा बदलाब आया जो सीधे दिल को छु लेने वाली शायरिया बनकर उनकी जुबा से निकला, मिर्ज़ा ग़ालिब का जीवन बहुत ही दुखदायी था इसलिए उन्हें शराब और जुआ दोनों, बुरी आदते लग गई थी जो हमेशा उनके साथ रही, चाहकर भी वो इन बुरी आदतों को छोड़ न सके | मिर्ज़ा ग़ालिब ने सिर्फ अपनी शायरी कला के बल से मुग़ल शासन में दरबारियों में अपनी एक खास जगह बना ली थी | जिसकी वजह से उन्हें काफी इज्जत दी जाती थी 1857 की क्रांति के बाद मुग़ल शासन नष्ट हो गया था | जिसकी वजह से, वे दो वक़्त की रोटी तक का भी इंतज़ाम नहीं कर पा रहे थे इसलिए मिर्ज़ा ग़ालिब ने समारोह में शायरिया सुनना शुरू किया, जो लोगो द्वारा बहुत पसंद किया गया और धीरे धीरे इन्हें आम लोगो का शायर कहा जाने लगा |
अंत में जब जवानी ने साथ छोड़ा और बुढ़ापे ने कमर तोड़ी तो 1869 मिर्ज़ा ग़ालिब जी की मृत्यु हो गयी उन्हें आज भी लाखो लोगो द्वारा उनकी शायरी के लिए याद किया जाता हैं उनकी शायरी से, ये पता चलता हैं की उनकी ज़िन्दगी कुछ खास नहीं थे पूरी तहर से दुखो से भरी थी दोस्तों मैं जानता हु आप यहाँ शायरी पढने आये हैं पर हमने सोचा क्यों न आपको थोडा बहुत उस महान इंसान के बारे में बताया जाए जो अपनी शायरियो की लिए वर्षो से याद किये जाते हैं
Mirza ghalib shayari in hindi






Mirza galib shayari






Galib shayari






Mirza ghalib sad shayari






Mirza galib quotes






Galib ki shayari in hindi






Mirza ghalib poetry






Ghalib shayari in hindi













Read also – Maa shayari in hindi