Miss you shayari – प्यार में जुदाई न हो ये तो मुमकिन ही नहीं, मोहब्बत होने के बाद हम अपने प्यार से एक पल के लिए भी दूर नहीं रह सकते हर पल सिर्फ उनका ही ख्याल आता है हम उनसे फ़ोन पर घंटो बात कर लेते है पर समय का पता ही नहीं चलता |

आजकल ऐसा हर किसी के साथ होता है जब वो अपने GF/BF से मिल नहीं पाते इसके बहुत से वजह है और हमें उनकी याद हमेसा आती है प्यार सिर्फ कुछ पल का साथ नहीं बल्कि ये जिंदगी भर निभाया जाने वाला रिश्ता हैं
Miss you shayari
हम कुछ ही समय में, किसी से इस तरह बंध जाते है की हमें उनके बिना एक पल भी नहीं रहा जाता है ये रिश्ता ही ऐसा बन जाता है उन्हें देखे बिना हमें रहा ही नहीं जाता प्यार तो इस कदर हो जाता की हम उन्हें पाने के लिए हर वो मुमकिन काम करते है जो हम कर सकते है
पर एक सच्चाई है प्यार मिलना न मिलना सब किस्मत की बात है अगर आपकी जिंदगी की कहानी उनके साथ लिखी गयी है तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको उनसे दूर नहीं कर सकती है पर अगर आपको आपका प्यार नहीं मिलता है तो बस इतना समझ लेना खुदा ने आपकी कहानी बस इतनी ही लिखी थी और आप, जिंदगी के सफ़र में उस व्यक्ति से मिल गए है जिसके साथ आपका सफ़र लिखा ही नहीं आप तो बस गलती से टकरा गए है
Tumhari yaad shayari
होता है बड़ा दर्द होता है यादे आती है कुछ समझ नहीं आता है ऐसा लगता है हम तो यहाँ है पर जान कही और है रात को नींद नहीं आती है उनकी याद में बस आँसू ही निकलते है अगर आपने सच्चा प्यार किया है तो आपके साथ भी ऐसा ही होता होगा
इसलिए आज मै आपके लिए यादे शायरी लाया हु
अगर तुम मिल जाते
तो दुनिया में क्या बदल जाता
आपको ज़िन्दगी भर के लिए हसी
और हमें हमारा खुदा मिल जाता
तेरे हिस्से का वक़्त
मैंने आज भी किसी को नहीं दिया
आज भी तेरी याद में
गुजार देता हु पूरा दिन
मत पूछो कितना याद आते हो तुम
बस इतना समझ लो
जितना भुलाया उतना याद आये हो तुम

धीरे धीरे दूर हो गए वो भी
जो हमेशा साथ रहने का
वादा करते थे
उन प्यारे लम्हों की यादे जरा संभाल के रखना,
जो हमने कभी साथ बिताए थे
क्योंकि हम बहुत याद तो आएंगे
मगर लौट कर शायद कभी नहीं!
फरियाद कर रही हैं तरसती हुई आखे
सामने देखे हुए किसी को
बहुत दिन गुज़र गये हैं
Sahi Kehte Hain Log
Diwane Pagal Ho Jaate Hain Pyar Me
Or Puri Zindagi Kat Jati Hain
Bust Unke Intezaar Me

Yaad shayari in hindi
तेरी यादो का जरा शोर क्या हुआ
सोये हुए कागज पर लफ्ज जाग उठे
Read also – Bewafa shayari
अजीब सिलसिला था |
वो दस्ती का साहेब
कुछ दूर चला और इश्क में बदल गया
ए जानेवाले तेरी यादों को अब कैसे छुपाये
ये आँसू तो बंद आखों से भी बाहर आ जाते है |
कुछ ख़ूबसूरत पल याद आते है
पलको पर आसू छोड़ जाते हैं
क्या कहू वो बेवफा किस हद गिर गए थे
किसी गैर के साथ पकडे जाने पर
उन्हें अपना अच्छा दोस्त बता रहे थे
Na Khushi Milti Hain!
Na Maut Milti Hain!
Mohabbat Ke safar me!
bus bebasi Milti hain!
Tod deta hain kyo koi apna!
Jab Bhi Thodi Khusi Milti Hain
कल कोई भी मिले, बस हमें न भूलना
क्योकि कुछ रिश्ते ज़िन्दगी भर याद आते है
याद उनकी अब भी आती है
सच्ची मोहब्बत थी कोई बताये कैसे भुलाई जाती है

Read also – Feeling sad shayari
इतना तो यकीन था
की आप याद हमेशा आओगे
पर कभी सोचा नहीं था
जिंदगी भर इतना सताओगे
बस चले जाओ अब कोई खवाहिश नहीं तुझे पाने की
जा अब कोई अफ़सोस नहीं तुझे खोने का
जिंदगी में बस इतना ही जाना है |
की कोई पराया
कुछ ही पालो में याद बन जाता है
Missing shayari
हम तो सिर्फ तुम्हारी बात किया करते हिया
हर धड़कन पे आपका ही नाम लिया करते है
आप ही तो हमें अपनी जान से भी प्यारा
तभी तो हर वक़्त आपको ही याद किया करते है
आज भी कभी कभी मिलते हैं वो
पर हम देखते भी नहीं उनकी तरफ
आखिर कर भी क्या लेंगे उनसे बात करके
किसी और की जान बन चुके हैं वो
Dil Ka Gum Kisi Se Bata Nahi Paate
Unse Mohabbat To karte Hain Par Bhula Nahi Paate
Bus Kuch Yaade Bachi Hain Unke Chale Jaane Ki
Lakh Koshish karne Ke baad bhi
Inn Yaado Ko Bhula Nahi Paate

Read also – Dukhi shayari
आप दूर हो मगर दिल में हमेसा एहसास होता है
कोई है जो हमेसा दिल के पास होता है
याद दो हर किसी की आती है
पर आपकी याद अहसास ही बहुत खास होता है
आपको क्या पता कैसे जी रहा हु मै
न जाने कितनी रातो में जागकर
बस रोया जा रहा हु मै
एक दूसरो को समझना भी जरूरी है
क्योकि हाथ पकड़ लेना ही मोहब्बत नहीं होती
Main Matlabi Nahi Jo Tumhe Dhokha De Du
Bus Itna Samjh Lena
Main Tumhe Samajh Nahi Paaya
करोगे याद हमेसा गुज़रे ज़माने को
हमेसा तरसोगे एक पल हमारे साथ बिताने को
और हम कहेंगे रास्ता नहीं अब वापस आने को
जब कोई अच्छा लगने लगता है
तो उसे खोने का दर भी लगातार बढ़ने लगता है
धोखा तो तुमने दे ही दिया
तो मुझे बस इतना बता दो
तुम्हारा इंतज़ार करू
या किसी और से प्यार करू
आज़ाद कर दूंगा तुम्हे अपनी यादो से
करे जो हमसे बेहतर मोहब्बत
पहले वो शख्श तो ढूढो
आपसे दूर रहकर कुछ युई वक़्त गुजरा हमने
न होठ हिले फिर भी हर पल पुकारा मैंने

Read also – Breakup shayari
इतना भी याद न आओ
की मै खुद को तुम समझ बैठू
मुझे अहसास रहेगा
की कोई मेरी भी हस्ती है
जनता हु तू मेरी हो नहीं सकती
पर तुझे पाने की दिल में एक जिद लिए बैठा हु
जनता हु तू किसी और की हो जाएगी एक दिन
पर तुझे न जाने देने की दिल मैं फ़िक्र लिए बैठा हु

चेहरे देख कर दिल लगाया ही नहीं कभी
हां पर मुस्कराहट पर आपकी
हमेशा जान लुटाई है हमने
Read also Dard bhari shayari
वहा तक तो चलो जहा तक मुमकिन है
जब हालत बदल जायेंगे
तब तुम भी बदल जाना
लगता है जिंदगी में उनसे मिल गए
जिनकी कहानी हमारे साथ
लिखी ही नहीं है
Jo Kuch Hi Samay Me Cha Gaya
Kuch Nich Logo Ko Dara Gaya
Aisa tha Sushant Rajput
Par Kuch Logo Ne Group Banakar Hara Diya
उन्होंने कहा प्यार बस धोखा हैं
फिर हमने जवाब दिया
प्यार दुनिया में सबसे अनोखा हैं
बस कदर करने वाला चाहिए

हमने तो मोहब्बत छोड़ दी
पर कमबख्त ने हमें कही का छोड़ा ही नहीं
जब भी याद आती हैं तुम्हारी
कह देते हैं इन हवाओ से
मिलेंगे उनसे हम जल्द ही
और वो होंगे बाहों में
Kisi Ne Kaha Pyar Me Khuda Milta Hain
Kisi Ne Kaha Pyar Me Dard Milta Hain
Mera To Tarjurba kuch Or Kehta Hain
Pyar Me Zindagi Bhar Mar Mar Ke Zine Ka
Mukaddar Milta Hain
बेवफा तुम नहीं
हमारी किस्मत ही ख़राब थी
आपको देखे बिना आपकी फोटो बना सकता हु
आपको मिले बिना आपके हाल बता सकता हु
मेरी सच्ची मोहब्बत में इतना दम हैं
तेरे दुख के आसू अपने आखो से गिरा सकता हु
बहुत याद किया हैं हर दिन हमने तुम्हे
बहुत कोशिश की मिलने की सपनो में तुम्हे
पर कभी मिल न पाए सपनो में तुम्हे
क्योकि तुम कभी आए ही नहीं मिलने हमे
डरता हु कही अब तेरी यादो को भी
न खो दू कभी
इसलिए हर पल याद करता हु
बेवजह मैं तुम्हे
कोशिश बहुत की थी पाने की तुम्हे
पर भूल गया था
मेरे मुकद्दर में लिखा ही नहीं गया था तुम्हे
जानता हु अब रास्ते अलग हैं तुम्हारे
पर शायद ही कभी भुला पाएंगे हम
कभी हमारा भी नाम था होठो पर तुम्हारे
Must read – Dhoka shayari hindi
Nice Post