रिश्ते हर वक़्त एक जैसे नहीं होते कभी सबकुछ अच्छा चल रहा होता हैं। तो कभी लड़ाई भी हो जाती हैं। ऐसे में बहुत मुश्किल हो जाता हैं उस नाराज़ इंसान को मनाना जो हमारी किसी गलती की वजह से नाराज़ हैं। गलती तो हर कोई करता हैं और वो भी अनजाने में हो जाती हैं। पर हर गलती पर किसी न किसी को नुक्सान होता हैं और ऐसे में बहुत जरुरी होता हैं की आप उन्हें सही समय पर माफ़ी मांग ले। इसलिए आज मैं आपके लिए इस काम को आसान करने के लिए कुछ खास Narazgi shayari लाया हु और उम्मीद करता हु आपके लिए Narazgi shayari जरुर काम करेगा।
Narazgi shayari in hindi
हम आपको कुछ पल के लिए भूल जाए
तो माफ़ करना
कभी रात में गुड नाईट न कह पाए
तो माफ़ करना
वैसे तो कभी आपको भूलते नहीं
पर अगर ये धड़कन रुक जाए
तो माफ़ करना
गलती तो हर किसी से होती हैं
और माफ़ी भी हर किसी को मिलती हैं
मैं भी इंसान हु हर किसी की तरह
तो मुझे भी माफ़ कर दो दुसरो की तरह


अगर आप हमसे बात न करंगे
तो ये ज़िन्दगी किस काम की
अगर आप हमे प्यार से गुड नाईट न कहेंगे
तो ये ज़िन्दगी किस काम की
हुई हैं गलती चलो माना मैंने
अब सजा भी सुना दो
आप इतना खामोश क्यों हो
इसकी वजह भी बता दो
भूल जायेंगे आपको कुछ दिनों में
ये ख्याल दिल से मिटा दो


बहुत दुखी हु मैं तेरे दूर जाने से
अगर मुमकिन हो तो आ जाओ किसी बहाने से
तुम भले ही कितना भी रूठे हो
एक बार इधर भी देख लो
हम बिखर गए हैं आपके दूर जाने से
जानता हु हमने आपको रुला दिया
आपने तो एक छोटी सी गलती पर हमे भुला दिया
अकेले थे इस जुल्मी दुनिया में
आप मिले थे और फिर अकेले होने का
एहसास दिला दिया

आखिर कब तक रूठे रहोगे हमसे
कभी न कभी आओगे मिलने हमसे
दिल चुराने वाले ये मायूसी कैसी
बता दे अगर हुई हैं कोई बेवकूफी हमसे
Read also –
जानता हु मुझसे नाराज़ हो तुम
आ जाओ एक बार मिलने हमसे
बिन बाते किये
सिर्फ गले लगाकर मैं मना लूँगा तुम्हे
मुझे विश्वास हैं अपने प्यार पर


नाराज़ हैं ये दिल तेरी बेवफाई से
डर लगता हैं अब
हर किसी पर यकीन करने से
खुश रहो तुम
हमसे दूर रह के
जनता हु एक दिन आओगे
मिलने हमसे


एक बार मिलो तो सही
कसम मेरी सच्ची मोहब्बत की
बिना कहे अगर
सिर्फ आखो से न मना लिया
तो छोड़ जाना हमे ज़िन्दगी भर के लिए
रहो दूर हमसे ये तुम्हारी ख्वाइश हैं
पर याद रखना
मुझे यकीन हैं मेरी मोहब्बत पे
दौड़ कर आओगे सिर्फ कुछ ही दिनों में
Read also – Dhoka shayari


तुम्हारी ख़ामोशी तुम्हारी नाराज़गी बया करती हैं
कम से कम ख़ामोशी तोड़ कर इतना तो बता दो
आखिर हमारा गुनाह क्या हैं
Read also.
कैसे हो सकता हु मैं नाराज़ आपसे
बिना बात किये तो रहा जाता नहीं
अगर रूठ गया तो न जाने
कितने घटो तक मेरी नाराज़गी टिक पायेगी


माफ़ करदो फिर कभी
दूर न जायेंगे आपसे
अगर नहीं किया तो
शायद कभी न मिल पायेगे आपसे
कोई मंजिल भी नहीं
कोई आशियाना भी नहीं
वापस उनके आने का
कोई बहाना भी नहीं
आसान नही हैं उन्हें भुलाना
क्योकि उनके बिना कोई ठिकाना ही नहीं
Related Post – sad shayari in english


लगता हैं रुक जायगी ये सांसे
कुछ पल में ही
अगर न तोड़ी आपने अपनी ख़ामोशी
अगले पल में ही
चलो माना ये मजबूरी हैं
आपका जाना भी जरुरी हैं
जाओ पर हमे भूल न जाना
कभी कभी यादो में ही
हमसे मिलने आ जाना


Read also – Shayari Photo
एक बार कह दो
किसने दिल दुखाया हैं तुम्हारा
कसम आपके प्यार की
वो कभी सामने नहीं आएगा दुबारा
हमसे नाराज़ हो
तो कुछ तो बताओ
कही सालो की मोहब्बत
कुछ पल में न बिखर जाए


ज़िन्दगी सवर जायेगी
आप बाते करो तो सही
हमसे फिर मोहब्बत हो जाएगी
एक बार मिलो तो सही
हर गलत फेहमी दूर हो जायेगी
एक बार अपनी बात रखो तो सही
Read also –
आखिर क्यों करा रहे हो इतना इंतज़ार
आपकी ख़ामोशी हमे कर रही हैं लाचार
बस एक बार मेरी धडकनों को सुनो
आपके लिए हैं इसमें कितना प्यार


अब आ भी जाओ मानाने हमे
अब और नाराज़
हम आपसे रह नहीं सकते


आखिर और कितना रुलाओगे
आखिर और कितना सताओगे
मोहब्बत ही की हैं हमने
कोई गुनाह तो नहीं तो सजा सुनाओगे


नाराज़ हो या गुस्सा हो
अब तो अपना बना ही लिया हैं
कहा जाओगे ये नाराज़गी लेकर
हमसे दूर


हर बार हमे यु न डराया कर
कभी तो हमे गले से लगाया कर
जानता हु मैं मजबूर
इसका इतना फायदा मत उठाया कर

अब तेरी मोहब्बत को
कुछ यु भूल जाना हैं
अब ज़िन्दगी में किसी और को अपना बनाना हैं
तू युही देखती रह जाएगी बालकनी से
और मुझे तेरी गली से गुज़र जाना हैं
Read also – Dua shayari

दिल में एक ही नाम गूंजता हैं आज कल
न जाने कब से नाम आपका
हमें इतना प्यारा लगने लगा

Read also – Dard bhari shayari