Pyar me dard shayari? प्यार और दर्द दोनों एक दुसरे के नाम है क्योकि प्यार में प्यार कम पर दर्द जादा मिलता है
Pyar ka dard shayari hindi
धीरे धीरे कोई बहुत याद आया करता है,
कोई हमारी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अनजान का हर समय धन्यवाद करते हैं,
जो इस नाचीज़ को इश्क सिखाया करता है
***********************
फासले तो तकदीर में लिखे है
हमारा बस चले तो
हम उनकी बाहों में ही मरना चाहेंगे
***********************
ठुकराया हमने भी है
बहुतो को बस तुम्हारे खातिर
तुमसे फासला भी शायद उनकी
बदुआओ का असर है
***********************
अब कभी कोई पसंद आएगा
तो कभी इजहार नहीं करेंगे
पहले ही बहुत धोखे खा लिए
अब कभी दुबारा प्यार नहीं करेंगे

हम अपनी इसी बात पर गुरूर करते है
किसी से प्यार हो या नफरत भरपूर करते है
***********************
खता इतनी थी की उन्हें पाने की कोशिश की
अगर छिनने की कोशिश करते तो आज वो हमारे बाहों में होते

हिचकियो को न भेजो अपना मुखबिर बना के
हमें और भी काम है तुम्हे याद करने के आलावा
जरुर पढ़े Best dard bhari shayari
अब आपसे भी क्या बदला लेना
आप की मुस्कराहट पर हम आज भी मरते है

हमारी मोहब्बत का जहाज तो डूबना ही था
आखिर हमने सच्ची मोहब्बत जो की थी
***********************
वास्ता नहीं रखना तो मुझपे नज़र क्यों रखते हो
मै किस हाल में हु
तुम ये सब खबर क्यों रखते हो
Jarur padhe Dard bhari shayari

मुझे यकीन है आप तरस जाओगे
प्यार की एक बूंद के लिए हम तो बारिस है
तुम पर नहीं तो किसी और पे बरस जायेंगे
यह भी पढ़े 2 line dard shayari
मै तेरे बेवफा होने से परेशान नहीं
दिल लगाने को अभी सारा जहा बाकी है
***********************
दाद देते है आपके
नज़र अंदाज़ करने के हुनर को
जहा से भी सिखा
सिखाने वाला कमाल का होगा

ऐसा कीजिये अब हमें ज़हर दीजिये
मोहब्बत तो आपसे की ही नहीं जाती
***********************
कैसे करे इंतज़ार तेरे लौट आने का
अभी तो दिल को यकीं ही नहीं हुआ
तेरे चले जाने का

जहा मोहब्बत साथ छोड़ देती है
वहा दोस्ती सहारा देती है
***********************
तुम भले ही साथ नहीं
पर मेरे साथ हमेशा रहोगी
क्योकि एक वजह है
तुम्हें बेवजह चाहने की

चलो कोई अच्छी सी सजा मुझको
ऐसा करो भुला दो मुझको
तुमसे बीछड़ू तो मौत आ जाये
दिल की गहराई में ऐसी दुआ दो मुझको