Shayari on mohabbat in hindi – आज मैं आपके लिए जबरदस्त mohabbat shayari in hindi, mohabbat ki shayari, पयार मोहबत शायरी, खूबसूरत मोहब्बत शायरी, पहली मोहब्बत की शायरी, प्यासी मोहब्बत शायरी, प्यार मोहब्बत की शायरी, मोहब्बत का एहसास शायरी, mohabbat ka shayari, मोहब्बत भरी शायरी, इश्क मोहब्बत की शायरी लाया हु उम्मीद करता हु आपको mohabbat romantic shayari पसंद आएगा
Pyar mohabbat shayari – कभी कभी हमें यह दिखाना होता है कि हम अपने girlfriend या boyfriend कि कितनी फिकर करते हैं कितनी परवाह करते हैं इसके लिए हमें उन्हें ये महसूस करना बहुत जरुरी है जिसके लिए mohabbat shayari सबसे अच्छा तरीका है और हमेशा से शायरी मोहब्बत का एक अटूट रिश्ता बना हुआ हैं अगर आप खूबसूरत मोहब्बत शायरी पढना चाहते हैं तो पोस्ट में थोडा निचे जा सकते हैं
पर अगर आप ये जानना चाहते है आप अपने इस रिश्ते को और भी मजबूत कैसे बना सकते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े मैंने ऐसे 4 तरीके बताये है जो सच्चा प्यार जानने और मजबूत बनाने के सबसे अच्छे तरीके है या आप निचे जाकर mohabbat shayari in hindi पढ़ सकते है
Mohabbat shayari in hindi

1. पहला है स्पष्टवादी बनना. स्पष्टवादी यानी की जो बात है वो सीधी कहना, सही कहना अगर आप अपने Partner के साथ करते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा महसूस होता है. कहीं ऐसी बात आपने कि जिसमें शक पैदा होता है जिसमें उन्हें कुछ ना कुछ सोचने पर मजबूर होना पड़ता है तो रिश्ते में तनाव आना तय है क्यूंकि friends जहाँ ये शक होता है वहा रिश्ते नहीं पनपते और वही रिश्ते आगे जाके खराब हो जाते हैं.
इसीलिए जो बोलना है सही बोलना है सीधा बोलना. कभी भी उलट पुलट करके बातें नहीं करनी चाहिए और अपने प्यार को उलझन में नहीं डालना है इसीलिए स्पष्टवादी बनना एक सच्चे प्यार की बहुत बड़ी निशानी बन सकती है.
2. दूसरा है उससे पूछे कि उसका दिन कैसा गुजरा. ये भी friends बहुत ही बड़ी बातें सुनने में बहुत ही कॉमन लगेगी लेकिन अगर आप ये करते हैं तो इसका रिजल्ट बहुत ही अच्छा हो सकता है. उनके लिए आप ही सबसे भरोसेमंद इंसान है ऐसा वो मान लेते है तो इसीलिए वो जो कुछ भी बोल रहे है उसे सुनिए.
आप उनसे पूछिए उनका दिन कैसा गुजरा, सुबह कैसी थी. जब आप उठें तब आपने क्या किया. दोपहर को आपने क्या किया शाम को कैसा रहा. रात को आप पूरे दिन का तनाव महसूस हुआ तो क्या मैं कोई मदद कर सकता हूँ. ऐसी हमदर्दी जताएं अच्छाइयों बुराइयों के बारे में बात करें इस तरह से आप दोनों के बीच का रिश्ता और भी गहरा और मजबूत बन जाएगा अगर ऐसा कोई साथी आपके साथ करता है तो वो सच्चे प्यार की बहुत बड़ी निशानी है
3.तीसरा है सुनने से भी ऊपर वो क्या कहती है उसपर अच्छे से response करें बातचीत में पूरी तरह से घुल मिल जाएं लेकिन इस चर्चा पर अपना अधिकार ना जमाये ऐसा मत करें कि यही तुम करो यही मत करो. आप दोनों तरफ के जो साइड है वो बता दीजिए decision उन पर छोड़ दीजिए यही एक सच्चे साथी की पहचान होती है सच्चे प्यार वाले की अच्छी तरह से सुन कर अच्छा response करना.
4 चौथा है उसकी थोड़ी तारीफ करें. सच्चे प्यार करने वाले हमेशा से अपने साथी को appreciate करते हैं. हमेशा ही सच कहें क्योंकि यदि आप झूठ बोल रहे हों तो इसे पकड़ा जाना भी आसान होगा.
उसे बताएं कि वो आज कितनी अच्छी लग रही है जब उसने अपना लुक बदला. कोई hair style चेंज की हो अपना dressing sense बदला तो नए लुक की जमकर तारीफ करें. उसके द्वारा class में office में किए गए किसी भी अच्छे काम की इतनी तारीफ करें कि उन्हें बहुत ज्यादा अच्छी लगे और फिर से वही काम करने के लिए वो इंस्पायर हो जाएंगी. उसके द्वारा पहने हुए कपड़ों के लिए Positive comment हमेशा करना न भूलें तो तारीफ करना भी एक सच्चे प्यार की बहुत ही बड़ी निशानी है
5. भरोसा करना यदि आप अपने love partner पर भरोसा नहीं करते तो वो भी आप पर भरोसा नहीं कर पाएंगे. हर एक अच्छे रिश्ते की नींव दोनों के बीच के एक मजबूत से मजबूत विश्वास से होती है यदि वो अपने फ्रेंड्स के साथ बाहर घूमने जा रही हैं तो हर एक आधे घंटे में उसे मैसेज या कॉल करके यह न जताएं कि उन्होंने गलत काम किया है उसे आपके बिना भी मजे करने दें जिन्दगी जीने दें. ईर्ष्या से दूर रहे यदि वो दूसरे लड़कों और लडकियों से बातचीत करें तो उनकी बातों में बीच में दखल देने से बेहतर होगा कि आप उसे बातें करने दें.
अगर आपका साथी ये आदतें रखता है तो आपको सच्चा प्यार करने वाला साथी मिला है और आप बहुत ही भाग्यशाली हैं तो चलिए अब Pyar mohabbat wali shayari पढ़ते है
Pyar mohabbat wali shayari

छोटा सा एक पल ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,
न जाने कब कौन राहो का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग Life में मिलते हैं ऐसे,
जिनके साथ कभी ना टूटने वाला
एक अटूट रिश्ता बन जाता है.
बिना आहट के इन आँखों से
दिल में उतरते हो तुम
वाह सनम क्या लाजवाब
इश्क करते हो तुम
READ ALSO – Best shayari for girlfriend
मुझको चाहते होंगे
और भी बहुत लोग
मगर मुझे मोहब्बत
सिर्फ अपनी मोहब्बत से है
अदा है ख्वाब है तस्कीन है तमाशा है.
मेरी इन आँखों में एक शख्स बेतहाशा है.
जो चाहा है वो पाया है
अब बस तुझको पाना बाकी है
पागलों की तरह चाहना तुझे
अभी मुझको चाहना बाकी है
जो भी चाहा था सब मिला है जिंदगी में
अब बस मेरी जिंदगी में
तेरा आना बाकी है
Mohabbat ki shayari

मोहब्बत इमली की तरह खट्टा
और गुड की तरह मीठा होता हैं
Mohabbat Imli Ki Tarah Khatta
Or Gud ki Tarah Mitha Hota hain
खड़े-खड़े साहिल पर हमने रात कर दी,
अपना धड़कन और जान आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे कटेगी ज़िंदगी,
बिना कुछ सोचे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
Khade Khade Shahil Par Humne Raat Kar Di
Apni Dhadhkan Or Jaan AAp ke Naam Kar Di
Ye Bhi Na Socha Kaise Kategi Zindagi
Bina Kuch Soche Har Khusi Aapke Naam kar Di
कितना भी भुला लू
उसे भुलाया नहीं जाता
यादों को उसकी दिल से
निकाला नहीं जाता
एक बार बहुत करीब से देखा था उसे
इन आखो से वो खुबसूरत चेहरा नहीं जाता
एक धुंधली सी तस्वीर
जो नजर आई थी ख्वाब में
वह आपसे मिलकर साफ हो गई
और आपने हमें गले से क्या लगाया
हमारी जिंदगी आबाद हो गई
Mohabbat bhari shayari

उदास कभी मत हुआ करो हमसे
मना नहीं पाएंगे
आपकी वो कीमत हैं हमारी ज़िन्दगी में
की शायद कभी हम अदा नहीं कर पाएंगे
Ruthna Mat Kabhi Humse
Mana Nahi Payenge
Aapki wo Kimat Hain Hamari Zindagi Me
Ki Shayad Kabhi Hum Ada Nahi Kar Payenge
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूं
आवाज से तेरी
जब जब सूनी है
कम्बख्त मोहब्बत ही हुई है.
अगर तुम्हे पा लेना ही मोहब्बत थी
तो शायद मैंने मोहब्बत की ही नहीं थी
मुझे तो सिर्फ तुम्हारी ख़ुशी चाहिए थी
इसलिए तो जाने दिया तुम्हे बेवफा सनम
पयार मोहबत शायरी–Pyar mohabbat shayari

सुना हैं तुम ले लेती हो
हर बात का बदला
आजमाएंगे कभी
आपके लबो को चूम कर
Suna hain Tum le leti Ho
Har Baat ka badla
Aajmayenge Kabhi
Aapke Labho Ko Chum Kar
आखिर ये इतनी उलझने क्यों हैं,
मोहब्बत अगर ज़िंदगी है
तो इसमें कसमें क्यों हैं,
कोई बताता क्यों नहीं हमे ये राज की
धड़कन अगर अपनी है
तो किसी और के बस में क्यों है
Aakhir Ye Itni Uljhane Kyu Hain
Mohabbat Agar Zindagi Hain
To Isme Kasme Kyu Hain
Koi Batata Kyo Nahi Hame Ye Raaj Ki
Dhadkan Agar Apni Hain
To kisi Or ke Bus me kyu Hain
Read also – Shayari in english
खूबसूरत इश्क मोहब्बत शायरी
रात होगी तो चाँद दुआए देगा,
सपनो में उनका चेहरा दिखाई देगा,
ये मोहब्बत है ज़रा संभलकर करना,
क्यूंकि यहाँ एक बूंद आंसू भी गिरा
तो सबको सुनाई देगा

Raat Hogi To chand Duaye Dega
Sapno Me Unka Chehra Dikhai Dega
Ye Mohabbat Hain Jara Sambhalkar Karna
Kyoki Yaha Ek Bund Aasu Bhi Gira
To Sabko Sunai Dega
READ ALSO – Happy Birthday shayari
खुदा की कसम ज़िन्दगी भर तेरा गुलाम हो जाऊ
एक बार हां बोलो तो सही
तुम्हारे रूह में बसकर तुम्हारे सासों में समां जाऊ
Apni Zindagi Bana Lo Mujhe
Aaapka Hi Parchai Hu Thodi Dil Me Jagah Do Mujhe
Ye Andheri Raat Or Hasin Rat Ban Jayegi
Bus Apne Sapno Me Bula Lo Mujhe
मोहब्बत का कोई रंग नहीं
फिर भी वो रंगीन है.
प्यार का कोई चेहरा नहीं
फिर भी वो हसीन हैं
पहली प्यार मोहब्बत की शायरी

किसी के लिए किसी की अहमियत खास होती है
एक के दिल की चाबियां हमेशा दूसरे के पास होती हैं
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर
तेरे सामने आने से ज्यादा
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है.
प्यार कभी सूरत से नहीं होती
इश्क तो दिल से होता है;
वो तो अपने आप लगते है प्यारे
जब इज्जत उनकी दिल में होती है।
आग लगा दूंगा किसी दिन इस दिल की दुनिया में
ये तेरा लव लैटर तो नहीं की मैं जला भी न सकू
Subah ka Suraj Shaam Ka Chand Ho Tum
Chehre Ki Chamak Hotho Ki Muskaan Ho Tum
Pagal Hain Ye Dil Bus Aapki Aashiqi Me
Phir Kyu Na Kahu Ki Meri Jaan Ho Tum
Read Also – Salman khan shayari
प्यासी मोहब्बत शायरी

लाइफ में कुछ सपने देख लेना ,
अगर समय मिले तो
कुछ ख्वाइश जगा लेना ,
हम आप की राहों से सब दर्द छुपा लेंगे
Life me Kuch Sapne Dekh Lena
Agar Samay Mile To
Kuch Khawaish Jaga Lena
Hum Aap ki Raho Me
Sab Dard Chupa Lenga
ना कर शक मेरी मोहब्बत पर शक यु पगली
अगर सबूत देने पर आया तो तू बदनाम हो जाएगी
हर कोई जानता है एक दुसरे से दूर हैं,हम
और हमारी ज़िन्दगी के सफर मे, तुम हमसफ़र हो
तुम मोहब्बत से तो बेखबर हो
पर तुम,मेरे दिल मे बसी कुछ इस कदर हो
जैसे जन्मो से तुम मेरी हमसफ़र हो
Pyar mohabbat shayari
वो पूछते हैं हमसे कि क्या हुआ है
कैसे बताएं उन्हें कि उन्हीं से इश्क हुआ है
लगता है मेरे दिल में भी फेस अनलॉक है
जब तुम सामने आती हो
तभी खुलता है तभी खुलता है
Read also – Success shayari
मोहब्बत का एहसास शायरी

तेरे सीने से लग कर तेरी आरजू बन जाऊं
तेरी साँसों से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊं
फासले ना रहे कोई हम दोनों के दरमियां
मैं मै ना रहूं तुम बन जाऊं
इश्क तुझसे करती हूं मैं जिन्दगी से ज्यादा
मैं डरती नहीं मौत से तेरी जुदाई से ज्यादा
चाहे तो आजमा ले मुझे किसी और से ज्यादा
मेरी जिन्दगी में कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा
Read Also – Best Success shayari
रूठ जाओ कितना भी मना लेंगे
दूरे जाओ कितना भी बुला लेंगे
दिल आखिर दिल है सागर की रेत तो नहीं
कि नाम लिखकर उसे मिटा देंग
Mohabbat shayari
क्यों तुझको देखना चाहती है मेरी आंखें
क्यों खामोशियो में याद करती है बस तेरी बातें
क्यों इतना चाहने लगा हूं तुझको
कि तारे गिनते हुए कटती रातें
अगर भूले से कभी हमारी याद आती है
और तन बदन में एक सहमा सी दौड जाती है
तो मेरे सनम तुम मेरे पास चले आना
अगर सूनी सूनी रातें तुम्हें बहुत सताती हो
दो लाइन मोहब्बत भरी शायरी

Read Also – Shayari for wife
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है
हजार रातों में वो एक रात होती है
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ
मेरे लिए वही पल पूरी कायनात होती है
परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे
जिन्दगी में जो कभी ना तनहा करे
जान बनके उतरते जा उसकी रूह में
जो जान से भी ज्यादा तुझे वफा करे
जो कुछ भी मिला है उसी में खुश हूं
मैं तेरे लिए खुदा से तकरार नहीं करती
पर कुछ तो बात है तेरी फितरत में जालिम
वरना तुझे चाहने की खता बार बार नहीं करते
दिल की हसरत जुबां पे आने लगी
तूने देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी
यह इश्क की इंतेहा थी या दीवानगी मेरी
हर सूरत में तेरी सूरत नजर आने लगी
Read Also – Deshbhakhti shayari
इश्क मोहब्बत की शायरी
कुछ तो बात है तुझमें
जो तुझे याद करने को जी चाहता है
कुछ तो खास है
जो तुझे बाहों में भरने को जी चाहता है.
हम तेरे करीब हैं या नहीं ये जानते नहीं हैं
मगर दिलबर फिर भी मोहब्बत में
हद से गुजरने को जी चाहता है

रात का अंधेरा कुछ कहना चाहता है
ये चांद चाँदनी का साथ रहना चाहता है
हम तो तन्हा ही खुश थे मगर पता नहीं
क्यों अब ये दिल अब किसी के साथ रहना चाहता है
हम हवा नहीं जो फिजाओं में खो जाए.
वक्त नहीं जो कुछ पल में गुजर जाए.
हम मौसम भी नहीं जो बदल जाए
हम तो आँसू की तरह है जो खुशियों में मिलने आए
और गम में भी साथ निभाए
Read Also – Sacha Pyar shayari
दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया
लोगों ने हमसे पूछा
कि तुमको क्या हो गया बेकरार आँखों से हंसकर रह गए
ये भी न कह सके कि हमें प्यार हो गया
मेरे वजूद में काश तू उतर जाए
मैं देखू आईना और तू नजर आए
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए
और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुजर जाए
तेरे चेहरे में मेरा नूर होगा
फिर तू ना कभी मुझसे दूर होगा
सोच क्या खुशी मिलेगी जान उस पल
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा
मोहब्बत वाली शायरी

वो मुहब्बत जो तुम्हारे दिल में है
उसे जुबां पर लाओ और बाया कर दो
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ
हम बस सुनें ऐसे बेजुंबा कर दो
साथ अगर दोगे मुशकुराएंगे जरूर.
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर
राह में कितने कांटे क्यों न हो
आवाज अगर दिल से लोगे तो आएँगे जरूर
Read Also – Zindagi shayari
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की
इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा
हर दिल दीवाना है तुम्हारा
लोग कहते हैं चाँद का टुकड़ा हो तुम
लेकिन हम कहते हैं चांद टुकड़ा है तुम्हारा
सुबह उठकर
हर बार जिसे देखने का मन कर
ऐसी मोहब्बत हो तुम
Suraj ki Kirne Hamesha aapke Sath Ho
Zindagi ka Har Ek Pal Aapke liye khas Ho
Ruh Se Dua Nikalti Hain Aapke Liye
Sansaar Ki Har Khusiya Aapke Pass Ho
जब भी रात को
आखे बंद करता हु
तुम्हारी बहुत याद आती हैं
क्या कहू तुम्हे
बेवफा या मतलबी सनम
प्यार किया आपसे
दिल दिया आपको
कभी हमसे दूर मत होना
मैंने अपना खुदा माना हैं आपको
गुज़र जाते हैं लम्हे
पर यादे कभी मिटती नहीं
इसलिए हर लम्हा
तुम्हारे संग जीकर मिटना चाहते हैं हम
टूट जाते हम भी
पत्थर की तरह
अगर तुम्हारी मोहब्बत ने
हमे सभाला न होता
न जाने कितना ढूंढा
मैंने तुम जैसा कोई
तुम मिले तो
life जन्नत बन गयी
आपको अपनों से मिलाना हैं हमे
किसी दिन आपको दुल्हन बनाना हैं हमे
पागल उसने कर दिया
हमे एक बार देखकर
फिर भी हम कुछ कह न पाए
उन्हें बार बार देखकर
मोहब्बत की कसम
तुम पर बहुत मरते हैं हम
हर समय खुश रखेंगे तुम्हे
हमने खाई हैं ये कसम
अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो share जरुर करे