sad love shayari in hindi for boyfriend
sad shayari for bf? किसी को हद से जादा चाहना ही Pyar है और उसका न मिलपाना हमारे बस में नहीं है Pyar तो बस हो जाता है किसी को अपना कहना और किसी से ये सुनना ये मेरा है हमें बड़ा अच्छा लगता है जब हमे कोई इतना pyar करता है और हमसे ये वादा (Promise) करता है की कभी धोखा नहीं दूंगा तो हमें बहुत अच्छा महसूस होता है
हमे एक इंसान की मुसकुरात दुनिया की सबसे प्यारी हसी लगती है जिस मुस्कारत पर हम फिदा हो जाते है प्यार में होना हमे सबसे अलग ही महसूस कराता है हमे ये दुनिया बड़ी ही Pyari लगने लगती है
हम इश्क में हजारो कसमे खाते है हमे ये दुनिया अलग ही नज़र आती है एक दुसरे के सासों(Heart beat) से जुड़ जाते है जब तक हम good morning या good night नहीं करते हमे kuchअच्छा नहीं लगता जैसे कुछ कमी है हमें अधुरा अधुरा सा महसूस होता है
हर पल हम सिर्फ एक दुसरे के बारे में ही सोचते है एक इंसान हमारे लिए सब कुछ बन जाता है हम उसे पाने के लिए हर मुमकिन (Possible) काम करने को तैयार हो जाते है इसी को सच्ची मोहब्बत (True Love) कहते है जब हम अपनी जिंदगी किसी और के नाम कर देते है और वह इंसान हमारी जिंदगी बन जाता है
पर सिर्फ कुछ kismat वाले लोग ही अपने सच्चे pyar को पाते है जितना आसान Pyar करना होता है उतना ही मुस्किल अपने सच्चे Pyar को पाना होता है क्योकि हमारा समाज, हमारी पारिस्थि, हमें हमारे life से अलग कर देता है
दिल टूटना (Brake up) बड़ा दुखदायी होता है हम हर वो मुमकिन कोशिश करते है जिससे हम अपने Pyar को पा सके पर हम एक समाज में जी रहे है हमे सब कुछ सोचकर कदम उठाने पड़ते हैब
Sad shayari for boyfriend
किसी से करनी है तो दोस्ती करो
मोहब्बत तो कभी करना मत
क्योकि मोहब्बत न मिलने पर
बड़ा दर्द होता है


एक खता हर रोज कर रहे है हम
जो कभी मिलेगा नहीं उसी पे मर रहे है हम


यह भी पढ़े dard bhari shayari
हुई हो गलती तो माफ़ कर देना
अगर हमारी मोहब्बत सच्ची थी
तो एक बार याद कर लेना


यह भी पढ़े very sad shayari
हर पल मै तुम्हे याद करता हु ये जानते हुए
तुम एक पल भी मुझे
याद नहीं करते हो


मेरी हसी का ठिकाना
अब नहीं रहा तेरी बहो का आशियाना


यह भी पढ़े love shayari
जिंदगी का हाल न पूछो
हर पल मर मर के जी रहे है
किसी को अपना बनाने चले थे
अब बस उन्हें याद कर रहे है


हमने किया है एकतरफा इश्क आपसे
ये जानते हुए हम तुम्हे हर पल याद करेंगे
पर आप हमे एक पल भी याद न करोगे


मोहब्बत की कसम मेरी मोहब्बत सच्ची है
जैसे समुद्र में पानी
और आसमा में सूरज तारे


तेरी आदत सी हो गयी है मुझे
हर पल तुझे याद करती हु
अब ये दर्द और सहा नहीं जाता
बस तुझे भूलने के फ़रियाद करती हु


मुझे मेरी मोहब्बत न मिली
बड़े तक़दीर वाले होते है वो लोग
जिन्हें उनकी मोहब्बत मिलती है
अपना सच्चा प्यार ना मिलना जो पूरी तरह से kismat की बात है और अगर आपको प्यार में धोखा मिला है यार आप किसी वजह से अपने सच्चे पर को नहीं पा सके हैं तो इसका मतलब यह नहीं आपकी life यहां खत्म हो जाती है
एक इंसान सिर्फ एक बार Pyar नहीं करता या प्यार सिर्फ एक बार नहीं होता Pyar कई बार किया जा सकता है अगर आज आपको अपना Pyar नहीं मिल पाया है तो इससे आपको उदास होने की बिल्कुल भी कोई जरूरत नहीं है
ऊपर वाले ने हर किसी के लिए, किसी ना किसी को बनाया है आपका यह गम सिर्फ कुछ दिनों का साथी है आपकी life फिर से कुछ दिनों में खुशियों से भर जाएगी बस आपको जितना हो सके अपने आप को व्यस्त (busy) रखना है और कम से कम अपने खोये प्यार के बारे में सोचना है
हुआ है मालूम तुझसे बिछड़ कर
जब साथ थे तुम्हारे
हमारी अलग ही दुनिया थी
पर आज तुमसे दूर होकर
हम अपने जहा में फिर लोटआये