Wife shayari: आज मैं आपके लिए Romantic shayari for wife, hindi shayri for wife, love shayari wife लाया हु सभी wife ke liye sayari, wife love shayari पूरी तरह से रोमांटिक हैं उम्मीद करता हु आपको हमारा wife romantic shayari collection जरुँर पसंद आएगा
हर किसी की ज़िन्दगी में उसका सबसे प्यारा पल शादी होती है शादी होने पर दो परिवार आपस में रिश्तेदार बन जाते हैं और दो अनजान एक दूसरे की जिंदगी के हमसफर बन जाते हैं
भले ही आप की शादी लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज पर प्यार हो ही जाता है क्योंकि जब आप किसी के साथ कुछ खूबसूरत पल बिताते हैं और वह इंसान आपकी रिस्पेक्ट करता है और आपकी हर बातों का ख्याल रखता है तो प्यार अपने आप ही उमड़ जाता है जो पूरी तरह से लाजमी है क्योंकि हमारा दिल किसी को इसी तरह से चाहना शुरू करता है और फिर उस इंसान को हमेशा के लिए अपना बना लेता है
शादी होने के बाद हमारी ज़िन्दगी में बहुत ही बड़े बदलाव आते हैं और सबसे ज्यादा खुशी हमें शादी होने के बाद ही मिलती हैं हमारी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है हमें एक दूसरे को समझने के लिए समय देना होता है
और धीरे धीरे हम एक दूसरे को समझते हैं और प्यार करने लगते हैं प्यार शुरु तो होता है पर इसका कोई अंत नहीं होता, यह बढ़ता ही जाता है बढ़ता ही जाता है और बढ़ता जाता है
मैं उम्मीद करता हूं आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी इसी तरह से पूरी जिंदगी खुशियों से भरी रहे और आप अपने हमसफ़र के लिए हर वह अच्छा काम कर पाए जो वो आपसे उम्मीद करते हैं
प्यार के इस रिश्ते को मजबूत और कायम रखने के लिए और साथ में इसका इजहार गहराई से लफ्जों में करने के लिए romantic shayari for wife एक बहुत ही अच्छा तरीका है
जिससे ना सिर्फ आप अपने wife को Impress कर सकते हैं बल्कि आप उन्हें यह बता सकते हैं कि आप दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार अपनी wife से करते हैं
इसलिए मैं आपके लिए बहुत ही अच्छी अच्छी love shayari wife लाया हूं जिससे आप अपने इस रिश्ते को और भी मजबूत और भरोसेमंद बना सकते हैं आप अपनी वाइफ के लिए शायरी निचे पढ़ सकते हैं
Shayari for wife
झुक के तेरे आगे ये इकरार करता हु
मै तुमसे मेरी जान, बहुत प्यार करता हु
❤️❤️❤️❤️❤️
एक अदा आपकी मुस्कुराने की
एक अदा आपकी दिल मे बस जाने की …!
एक चेहरा आपका चांद सा..
एक जिद हमारी चांद काे पाने की
❤️❤️❤️❤️❤️
मेरी हर रात तेरी हैं
धड़कन में छुपी ये साँस तेरी हैं
कुछ समय भी नही रह सकते तुम्हारे बिन
मोहब्बत की हर शुरुआत तेरी हैं
❤️❤️❤️❤️❤️
लगता है नाराज हो मुझसे
चलो मैं खुद को सजा दे देता हूं
अगर दर्द हो मेरे जख्मों को देखकर
तो रोना नहीं मेरी जान
मैं हकीम का पता भी दे देता हूं
मेरी पत्नी मेरा पहला प्यार हो तुम
मेरी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा इनाम हो तुम
सिर्फ तेरे बिना अधुरा हु मैं
क्योकि मेरा पूरा संसार हो तुम
❤️❤️❤️❤️❤️
दिल कभी किसी से लगाना नहीं
हमे छोड़ के
कोई तेरा इतना दीवाना नहीं
हमें छोड़ के
सफ़र हमे तय करना हैं साय की तरह
हमसफ़र किसी को बनाना नहीं
हमे छोड़ के
आपकी wife के लिए
I love you images
Mohabbat Shayari
प्यार बढ़ाने वाली शायरी
नजारे तो बहुत है देखने के लिए
पर हम तो बस आपको देखना चाहते हैं
पर कमबख्त दिक्कत यही है
आपको देखने पर नज़रे हटती नहीं
न जाने कैसे आप
हमारी ख़ामोशी को पढ़ लेते हैं
हम तो कभी कभी
आपकी नाराज़गी की वजह
भी नहीं समझ पाते
सिर्फ दीदार से ही तुम्हारे
एक अलग नशा सा चढ़ जाता हैं
दिल सुनता ही नही मेरी
बस तुम्हे देखना चाहता है.
❤️❤️❤️❤️❤️
न जाने कैसे दूर था तुमसे मैं
अब तो शादी होने के बाद
ऑफिस जाने का कभी दिल ही नहीं करता
सुबह मेरी तुमसे हैं रात मेरी तुमसे हैं
भला कैसे बताये आपको
मोहब्बत की हर बात बस तुमसे हैं
आपकी wife के लिए
Pyar Wali shayari
Love shayari in english
Love shayari Images
hindi shayri for wife
हजारों दुआओं के बाद पाया है तुझे
तेरी लाल होठो ने पागल बनाया है मुझे
तेरी हर एक अदा कातिलाना लगती हैं
जैसे खुदा ने खुद बनाया है तुझे
❤️❤️❤️❤️❤️
क्या से क्या हो गया इंसान मोहब्बत में
मैंने भी ये खुद जाना
जब मैं खुद हो गया पागल मोहब्बत में
और तुम हर रोज़ लड़ती हो मुझसे
यार कभी बस एक बार
एतबार कर लिया करो मोहब्बत में
मत मुह मोड़ा करो
कुछ पढना आता नहीं
तुम्हारे सिवा कोई समझ आता नहीं
तेरा मेरा कोई तो रिश्ता था पुराना
जो तेरी आखो में था वो बस मैंने ही जाना
मेरी कोशिश थी तुझसे दूर रहू
पर लगता हैं दिल ने किया था झूठा बहाना
❤️❤️❤️❤️❤️
काश तेरे साथ
मेरा नसीब होता
काश तुझे भी कभी
मेरी तड़प का दर्द महसूस होता
काश तू भी मुझे याद करती
काश तू भी मुझे प्यार करती
आप ही वो वजह हैं
जिससे मैं हर सुबह
अपने चेहरे पर
मुस्कान के साथ उठता हूं।
❤️❤️❤️❤️
ज़िन्दगी में कभी न सोचा था
हमारा दिन रात आप होगी
ना जाने क्यों डरता हु आज
कही आप हमसे रूठ गए
तो ये ज़िन्दगी ठहर जाएगी
ज़िन्दगी की हर ख़ुशी मिल गई आपको पाकर
हमारा हर दर्द मिट गया आपको चाहकर
जन्नत बन गयी ज़िन्दगी हमारी
आपको अपनी ज़िन्दगी का हमसफ़र बनाकर
आपकी wife के लिए
Lips shayari
ज़ुल्फ़ शायरी
Smile shayari
Romantic shayari for wife
प्यार का मतलब तो हम जानते ही न थे
पर जब से तुम आये हो मेरी ज़िन्दगी में
हमने सिवाए प्यार
और कुछ महसूस ही नही किया
न जाने कितनी दफा
तुमसे हमे मोहब्बत हुई
हर रोज ये तुम्हारा चेहरा
पहले से जादा खुबसूरत लगता हैं हमे
मोहब्बत मेरी तुमसे है,
शिकायत मेरी तुमसे है,
बताऊ तो कैसे मैं बताऊ तुम को,
मेरी जान मेरी साँसे तुमसे हैं.
आखो को, आखो से मिलाओ तो जानू
होठो को, हमारे होठो से मिलाओ तो जानू
अक्सर कहते हो, करते हो सच्ची मोहब्बत
कभी हम रूठे आप मनाओ तो जानू
मोहब्बत ही एक जरिया है
सीधा दिल में जाने का
वरना कोई और तरीका नहीं
किसी और को अपना बनाने का
आखिर क्यों मुझे हिचकी आ रही है
लगता है कहीं जिक्र हुआ है इस दीवाने का
Dear wife मेरी जान हो तुम
मेरी ज़िन्दगी की नाव हो तुम
तुम्हारे बिना मैं कुछ नही
क्योकि मेरा पूरा संसार हो तुम
कितनी मोहब्बत हैं आपसे
ये तो मैं जानता नहीं
पर आज भी मना लेते हैं लोग
आपकी कसम देकर हमे
गिरफ्तार हु मैं
आपके हुस्न के आगे
दुआ करता हु रब से
बस वो जबानत न करा दे
एक बार पूछा था हमसे तुमने
कैसा यार हमे चाहिए
जो बिना बोले मुझे समझ ले
वो यार मुझको चाहिए
जिसकी ख़ुशी और गम ही
रुला और हँसा दे
वो प्यार मुझको चाहिए
मन जिसका सच्चा दाग भले बाहर हो
ऐसा दिलदार मुझको चाहिए
मेरी मजबूरियां भी समझ सके
वो बात मुझको चाहिए
हां वो हर खूबी तुममे हैं
मुझे कुछ और नहीं
बस तुम ही तुम चाहिए
❤️❤️❤️❤️❤️
आपकी wife के लिए
Payal shayari
I am sorry images
love shayari for wife
लो माफ़ कर दिया तुम्हे हमने
पर वादा करो फिर न रुलाउगी हमे
आखिर माफ़ कैसे न करता तुम्हे
तुम ही तो हो जो समझती हो हमे
हम वो नही की तुम्हे कभी अकेला छोड़ दे
हम वो नही की तुमसे मुह मोड़ ले
हम तो वो है जो तुम्हारी सांसो के लिये
अपनी सांसे हँसते हॅसते छोड़ दे
आपको खबर हैं सारे जहा की
कभी एक बार देखो यहाँ भी
ये चालाकी हैं या नादानी आपकी
कहा चली जाती हैं बात कहा की
इश्क में डूबी आज की शाम हैं
मोहब्बत वालो के लिए ख़ुशी का पैगाम हैं
हम चाहे आपके होठो को कुछ ऐसे
जैसे आपके होठो पर लिखा मेरा ही नाम हैं
तुम्हारी हर मुस्कुराहट गुलाब सी लगती है
तुमसे एक पल दी जुदाई सजा सी लगती है
अब तो तुम्हारी जिंदगी
हमारी जिंदगी में वरदान सी लगती है”
Read Also – Shayari for girlfriend
हमारे प्यार का अंदाज कुछ ऐसा है
हम क्या बताये ये कैसा है
सब कहते है आप चांद जैसे हो
सच तो यह है चाँद आप जैसा है
आप हमपर बस एक एहसान कर दो
कभी रोना मत
बस इतना ज़िन्दगी भर का वादा कर दो
सूखे हुए पत्तो की तरह
मुरझाये बैठे थे हम
तुम बारिश बनकर आई
और ज़िन्दगी में खुशहाली भर दी
Wife shayari
टूट जाते हैं हम
जब जब हमसे गुस्सा होते हो तुम
क्या करे जान बस्ती हैं तुममे हमारी
जब से ज़िन्दगी में आये हो
दिल पागल सा हो गया हैं
दिन हो या रात
तुम्हे देखे बिना इसे कभी चैन आता नहीं
माना की तुम्हे खुसबू पसंद हैं
पर हर खुसबू फूलो में नहीं मिलती
मेरा तुम्हे यु ही मिल जाना
तुम्हे बेकार लगता हैं
पर हम वो है जो बेवक्त
किसी से नहीं मिलते
ना जाने कैसे गुजरेंगे ये पल, तुम्हारे बिन
बस इतना सोचकर
तुमसे लिपटने का दिल करता हैं
जब जब हिचकी आई है
बस एक ही ख्याल आया हैं
लगता हैं हमारी मोहब्बत ने
हमे अपने ख्यालों में बुलाया हैं
भले ही कुछ भी हो जाये
पर शायद ही मैं
आपके मासूम चेहरे को भूल पाउँगा
जानता हु इंतज़ार लम्बा हैं
पर लगता नहीं तुम्हारे बिना
एक और पल दूर रह पाउँगा
हमारी हर रात, हर बात तेरी हैं
लबो में छुपी ये आवाज तेरी हैं
दो मिनट बिना देखे, नहीं रह पाते तुम्हारे बिन
ज़िन्दगी की हर मुलाक़ात तेरी हैं
अपनी वाइफ के लिए शायरी
क्या लिखू आपकी खूबसूरती पर
बस इतना कहुगा
जब पास नहीं होते
अपने दिल में बसाई
आपकी तस्वीर को
बार बार देख लेता हु
हर साल खूबसूरती बढती है तुम्हारी
जैसे तुम हर दिन और भी जवा हो रही हो
डरता हु तुमसे कही दिल न दुखा दू
क्या कहू पुरे जहा में हमे
सिर्फ तुमसे ख़ुशी मिली हैं
मैं एहसानमंद रहूँगा ऊपर वाले का
जिसमे हमारी किताब में
एक पन्ना तुम्हारा जोड़ा हैं
मैंने तुम्हे अपने लिए इंतज़ार करते देखा हैं
मैंने तुम्हे खुद से जादा मुझको प्यार करते देखा हैं
न जाने कैसे मेरी किस्मत में हो तुम
क्योकि मैंने किसी के दिल
खुद की लिए इतना प्यार नहीं देखा हैं
कैसे कहू की तुम
खुबसूरत नहीं
पहली बार खोया था खुदको
तुम्हे देखकर
और खुदको भूल गया हु तुम्हे पाकर
हर रोज तुम्हारे हाथ की चाय
उतनी ही लाजवाब होती जा रही हैं
जितनी आप खुबसूरत हो रही हो
सुना हैं जोडिया
ऊपर वाला लिखता हैं
फिर तो हर जनम हम
आपका साथ ही चाहेंगे
Wife romantic shayari
जब पहली बार आपका चेहरा सामने आया
❤️ये दिल बिना सोचे मुस्कुराया❤️
एहसानमंद हु मैं ऊपर वाले का
जिसने इतना खुबसूरत आपको बनाया
जो कभी सोचा था ज़िन्दगी में
वो मोहब्बत मिली हैं तुमसे
मेरी ज़िन्दगी में आकर
एक खुशहाल ज़िन्दगी दी है तुमने
ढूंड रहे थे एक वजह
ज़िन्दगी ज़ीने के लिए
आपके आने से
❤️ ज़िन्दगी को जीने की मंजिल मिली ❤️
तुम क्या मिले
अब हम कोई दुआ मांगते नहीं
तुम्हे पाना सपना था हमारा
इसके सिवा हम कुछ जानते नहीं
कुछ यु आप हमे बुलाते हैं
की हर बार आपकी जुबा से,
❤️अपना नाम सुनना चाहते हैं ❤️
कुछ इस कदर मोहब्बत हुई हैं आपसे
की आपसे हर जन्म मिलना चाहते हैं
नाम आपका कुछ यु बसा चुके हैं अपने दिल में
कि, आपका नाम कही सुन भी लेते हैं
तो दिल, आपसे मिलने को बेचैन सा हो जाता हैं
अपनाकर हमे आपने
एक नया जीवन दिया आपने
मेरी हर सुबह को यादगार बनाया आपने
Wife ke liye shayari/sayari
दिवाने हैं हम तुम्हारे
बस नजरो के सामने
रहना चाहते हैं तुम्हारे
पहली और आखरी मोहब्बत तुमसे मिलकर होई
मेरी ज़िन्दगी में शांति तुमसे मिलकर होई
ख़ुशी न जाने कहा-कहा खोजी मैंने
पर ज़िन्दगी में ख़ुशी तुम्हे पाकर होई
मेरी ज़िन्दगी की शांति तुम हो
मेरे सुकून का इंतज़ाम तुम हो
पाकर भी हर रोज मांगते हैं तुमको
क्योकि मेरे सातो जनम की मोहब्बत तुम हो
इन चमकती आखे, और खूबसूरत होठो
पर हम न मरते तो क्या करते
जब पहली बार ही देखा था
😘 इश्क हो गया था हमे तुमसे 😘
मत पूछो क्या कीमत हैं आपकी
बस इतना समझ लो
हम आपको पाकर अमीर हो गए
बात जो भी हो, हम से न छुपाये रखना
ज़िन्दगी भर ये साथ, बनाये रखना
दिल रोता हैं जब होते हो उदास आप
इसलिए चेहरे अपनी मुस्कान बनाये रखना
मत करो दूर हमे अपनी बाहों से
जब जब दूर हुआ हु तुमसे
हमे आपकी नजदीकियों ने बहुत तडपाया हैं
कुछ देर और ठहर जाओ
इन आखो में खुदको बसने दो जरा
न जाने कब मिलोगे फिर
आखो की प्यास को बुझने दो जरा
जो इश्क आपके दिल में हैं
जुबा पर लाकर, आप बया कर दो
आज बस आप कहते ही जाओ
और इस आशिक को बेजुबा कर दो
आप मेरे लकी चार्म हैं,
जो मुझे मेरे हर काम में
खुशी और सफलता दिलाते हैं।
आजकल हर बात पर मुस्कुराने लगे हो
लगता हैं पहले से जादा
मोहब्बत करने लगे हो
कैसे बताऊ तुम्हे
क्या हाल हो जाता हैं
दुनिया में अच्छा कुछ नहीं लगता
जब प्यार हो जाता हैं
पत्नी के लिए शायरी
सात जन्मो तक साथ रहने का इरादा हैं
बोला क्या दोगे साथ हमारा
आपके साथ ज़िन्दगी का हर पल ज़ीने का इरादा हैं
बोलो क्या दोगे साथ हमारा
आज दिल कह रहा हैं
आपसे युही नाराज़ हो जाऊ
ताकि थोडा जादा प्यार मिल जाए हमे आपसे
सबसे खुबसूरत चाँद हो तुम
होली की पहली शाम हो तुम
मैं खुद को कैसे रोकू
मेरे सपनो की जाम हो तुम
तुम मिलो कही कुछ पल के लिए
मेरा इश्क मुकल्ल्म हो जाए
बस कुछ पल दे दो अपने साथ मुझे
मेरा दर्द थोडा कम हो जाए
आपको कितनी बार भी देखा जा सकता हैं
वैसे तो बार बार भी देखा जा सकता हैं
कितनी बार, ये बार बार न पूछो हमसे
आपको तो बिना पलके झुकाए
लगातार देखा जा सकता हैं
जब आये थे ज़िन्दगी में
तो अजनबी थे तुम
आज कुछ इतना जानता हु
की जितना बताऊ उतना कम
जिस तरह से तुम्हे
चाह हैं हमने
कोई और चाहे
तो भूल जाना हमे
दिल हैं मेरा एक फूल
और तुम तितली बनकर बैठी हो
ये फूल मुरझा जायेगा
जिस दिन तुम उड़ जाउगी
Wife love shayari
❤️ज़िन्दगी में कुछ न मिला ❤️
तो भी कोई गम नहीं
आप मिले मतलब सब कुछ मिला
आपकी खूबसूरती जन्नत से कम नहीं
❤️❤️
ये मुरझाया चेहरा
खिल उठता हैं
जब आपके खुबसूरत चेहरे
की एक झलक पा लेता हैं
आपके साथ बिताया गया
हर पल मझे मजबूत बनता हैं
❤️❤️
मैं तुम्हारे बिना एक दिन भी जीने की
कल्पना नहीं कर सकता,
आपके लिए मेरा प्यार
हर गुजरते पल के साथ मजबूत होता जाता है।
❤️❤️
आपके लिए मेरा प्यार सितारों की तरह है,
चमकदार और अनंत
I love you
Na Jaane Kitne Baar
Dekha Hain Tumhe
Lekin Phir Bhi
Jab Jab Dekhta Hu
Dil Kehta Hain
Bus Dekhta Rahu Tumhe
बहुत मिस करता हु
तुम्हारी खुसबू को
जब तुम मेरे पास नहीं होती
डरता हु मैं, तुम्हे खो न दू
आपकी कसम
बस आप पर मरते हैं हम
चाहो तो आजमा कर देख लो
हम मोहब्बत बस आपसे करते हैं
बड़ी मुश्किल से मुझे
एक ख़ुशी मिली हैं
मेरी जान वादा करो
रुठोगी न हमसे तुम कभी
न जाने क्या कमाल किया हैं तुमने
हम तुम्हे देखकर सबकुछ भूल जाते हैं
मेरी ज़िन्दगी का सफ़र
बड़ा अच्छा हैं क्योकि
मेरा हमसफ़र बहुत अच्छा हैं
आप वह कारण हैं
जिससे मैं पहली नजर में
प्यार में विश्वास करता हूं।
सातो नहीं हजारो जन्म
हम आपका साथ निभाएँगे
जब भी कोई गम छुपाओगे आप
हम पल में जान जायेंगे
Nice article bro your all collection of shayari is really impressive and it really worked to impress my wife.
Very Good line my dear.
Very good Shayari Maja aa gaya ji
Bhai aapne kya khub likha hain, bahut ji jabadast wife shayari hai, wife ko share karne ke liye.
Shayari ho to kuch aisi jisse naraz wife bhi 2 minute me baat manange lage.
Thank you for sharing shayari for wife in hindi
Bhai aap kuch or bhi hindi wife shayari add karo
Mai har roj apni wife ke liye ek shayari bhejta hu
Aapka bahut bahut shurkiya sabhi shayari for wife bahut hi acchi hain
Kabhi kabhi to lagta hain Agar ye wife shayari na hoti to main apni wife ko kaise manata