Smile shayari – मुस्कुराहट पर न जाने, कितने आशिक मरे हैं। और पहली बार में ही, अपने दिल को खो चुके है। ये आपका ही हाल नहीं हैं जनाब, यहाँ पूरी महफिल में हर आशिक की यही कहानी हैं। खुबसूरत चेहरा और उसपर कातिल मुस्कान, बस इतनी ही अदा पर हम हुए थे कुर्बान। कुछ यु समझ लो बहुत चैन मिलता हैं देखकर उनकी मुस्कान, इसलिए बस दुआ करते हैं हमेशा बनी रहे उनकी ये मुस्कान जिसमे बस्ती हैं, हमारी जान।
क्या आप किसी की मुस्कराहट की तारीफ करना चाहते हैं। तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं आज मैं आपके लिए Smile shayari लाया हु। जिसे शेयर करके आप उनकी हसी की तारीफ कर सकते हैं। आज के समय में हर कोई खुश रहना चाहता हैं इसलिए इसके लिए हसना भी जरुरी हैं। भगवान् ने हम इंसानों को ही मुस्कुराने का तोहफा दिया हैं इसलिए आज मैं आपके लिए इस शानदार तोहफे की तारीफ करने के लिए Smile shayari in hindi लाया हु। उम्मीद करता हु आपको ये मुस्कुराहट शायरी पसंद आएगी।
Smile shayari in hindi
हंसी भी खुश हो जाती हैं
जब वो आपके होठो पर आती हैं

एक बार तुझे देखने से
मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं
भले ही मैं कितनी भी मुश्किल में हु
तेरी smile से मेरी जान में जान आ जाती हैं

न कोई गाडी चाहिए
न कोई आराम चाहिए
बस एक दुआ करता हु खुदा से
तेरे चेहरे पर चमकती हुई
मुस्कान चाहिए

बहुत अच्छी है तुम्हारी smile
पर तुम मुस्कुराती कम हो
सोचता हु बस दिन भर देखता ही रहू
पर तुम नज़र आती कम हो

बहुत छुपाया हैं तुम्हे मैंने मगर
पकड़ा गया हु कई बार
मेरी मुस्कुराहट में तुम नज़र जो आ जाती हों

न जाने फिर कब मिलेगी
एक झलक आपके मुस्कान की
बड़ी मुश्किल से देख पाया था
मुस्कुराहट तुम्हारी

तेरी मुस्कान का दीवाना, खुद खुदा हो जाए
बस इतनी दुआ, हम हर रोज किया करते हैं
Must read – Shayari for girlfriend

एक आदत हमेशा रखा करो
ज़िन्दगी कैसी भी चले
smile अपने चेहरे पर
हमेशा रखा करो

ज़िन्दगी फिर न मिलेगी
इसलिए हसंते रहिये
ख़ुशी मिले न मिले
इसलिए दुखो को
मुस्कुराकर भगाते रहिये

तुम्हे खुद से दूर कभी जाने नहीं देंगे
साथ अपना कभी तोड़ने नहीं देंगे
आपकी Smile ही इतनी प्यारी हैं
हम मर जायेंगे पर आपको रोने नहीं देंगे

पैसे वालो के पास मुस्कान नहीं होती
गरीब के घर कभी थकान नहीं होती
सब कुछ मिलता हैं पैसो से दुनिया में
अच्छा है मुस्कुराहट पैसो की, गुलाम नहीं होती

यह चिड़िया की चेह्चहाती आवाज
आपके हाथ की चाय, दो चमच आपकी smile
और जरा से नखरेआपके
मेरी हर सुबह को जबरदस्त बना देती हैं
You may like – Shayari on beauty
Muskurahat shayari

चलो हमसे प्यार नहीं तो कोई बात नहीं
हम तुम्हे दूर से देखकर हि खुश हैं
यु मजाक न उडाओ मेरी मोहब्बत की
मेरी नहीं तो मेरे प्यार की कदर कर लो

क्या बताऊ तुम्हारी कातिल हँसी के बारे में
कुछ पल में ही एकतरफा प्यार कर बैठे
ये सोचा ही नहीं तुम किसी और की हो
और इस दिल को तुम्हे दे बैठे

तेरी धीमी मुस्कान
तुझे और भी खुबसूरत बना देती हैं
तेरे होठो की लाली
मेरे दिल में मोहब्बत जगा देती हैं

न जाने कहा खो गयी थी आपकी हंसी
कितने समय बाद आज फिर आपको हंसी आई हैं
आपकी खुशबु फिर से हवा के संग आई हैं

ये खिलखिलाता हुआ चेहरा
ये पैसा कहा से लाऊ
मैं गरीब के घर पैदा हुआ हु साहब
अमीरों वाली किस्मत कहा से लाऊ

तेरी बेवफाई ने हमे
भर भर कर जख्म दिए
पर जब भी मिले तुमसे
बस किसी तरह हंस कर मिले
Best collection – Shayari Image

आजकल क्या जमाना आ गया हैं
कुछ लोगो की ख़ुशी
दुसरे लगो के गमो का मौताज़ हो गयी हैं

मैं थक जाता हु काम कर करके
पर जब घर जाता हु
अपनों की हंसी देखकर
थकान भूल जाता हु

गिर गिर कर उठ रहा हु मैं
फिर भी ए ज़िन्दगी
मुस्कुरा रहा हु मैं

न जाने कितने गमो के बाद
आज हंसने का मौका मिला हैं
कतरा कतरा लेती हैं ये ज़िन्दगी
एक मुस्कुराहट के लिए

बहुतो को देखा हैं मैंने
अपने गमो को हंसी के पीछे छिपाते हुए
क्योकि समझ गए हैं वो
ज़िन्दगी में ख़ुशी से बढ़कर कुछ नहीं

अपने तो हमेशा ही अपने होते हैं
ज़िन्दगी के सपने उनसे ही जुड़े होते हैं
अगर अपने नहीं तो कुछ नहीं इस संसार में
उनके बिना तो ज़िन्दगी में बस मायूसी होती हैं
Read also – Waqt Shayari

ज़िन्दगी हर पल कम हो रही हैं
इसलिए गम में भी मुस्कुराते रहो
तुम जहा भी हो बस खुश रहो
हर second जियो और मुस्कुराते रहो

न जाने कौन सा समय आ गया
यहाँ लोग दुसरो के गमो से
खुश होते हैं

बहुतो के दिल टूटे हैं
जिन्होंने उनकी मुस्कुराहट को
मोहब्बत समझा हैं
संभल जाओ दिल के सौदागरों
दर्द की कहनिया बढती जा रही हैं

लोग कहते हैं पैसो से ख़ुशी नहीं मिलती
मैंने देखा हैं अमीरों को हसंते हुए

देख लेता हु फ़ोन में,
तेरा हसंता हुआ चेहरा बार बार
यह इस जालिम दुनिया में
हर कोई दर्द देने ही बैठा हैं

बहुतो को देखा हैं मैंने खुद पर हसंते हुए
खुशनसीब समझता हु खुद को
कोई तो हसंता हैं मेरी वजह से

कई बार पकड़ा गया हु
गमो को छिपाते हुए
न जाने कौन का हुनर हैं उनके पास
आखो में देखकर जान जाती हैं
मेरे दर्द का राज

जबसे दूर गयी हो, कही खो से गया हु
मेरी मुस्कुराहट कब लौटाओगी
कब तक मेरी जान लौट कर आओगी

हम ना गैर हैं ना पराए हैं,
आप और हम एक मोहब्ब्त के साए हैं,
जब भी दिल चाहे आजमा लेना
हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं
Read also – khubsurat shayari