
जिन्दा हो तो जियो
बिना जीते हारना मत

वक़्त बदलना हैं मुझको
हर वक़्त जीतना हैं मुझको
हारना, आता नहीं मुझको
खुदसे जितना हैं मुझको

दिल में जितने की आस हैं
जितने के लिए हर हथियार मेरे पास हैं
बस चलते रहना हैं मुझको
क्योकि सफलता सिर्फ लगातार चलने वाले के पास हैं

हरा के मुझको कोई क्या डराएगा
हम तो हर बार गिरके फिर उठ जाते हैं
पर इतना जरुर जानते हैं
एक दिन अपना टाइम आएगा
जब सामने कोई नहीं टिक पायेगा

आज काम कुछ ऐसा करो
की सपने रहे न मौताज़ उड़ान की
फैला लो इन पंखो को
और फिर बटोरो न कभी
अगर कुछ पाने की चाहत हैं
तो मेहनत से पीछे हटो मत
क्योकि आज की मेहनत
कल के सपनो का आधार हैं
सब वक़्त का खेल हैं मेरे भाई
बस आज तू मेहनत कर
आगे हर पल तेरा हैं भाई
जानता हु मंजिल मेरे तक़दीर में नहीं
पर ये भी मानता हु
तक़दीर अभी लिखी गयी ही नहीं
अपनी तक़दीर तो मैं खुद लिखूंगा
कामयाबी कभी किसी को
रातो में जागे बिना मिली नहीं
अगर यकीन नहीं तो
एक कामयाबी की दास्ता जरुर पढ़ लेना
सच कहते हैं लोग
अगर कोई चीज़ आसानी से मिल जाए
तो उसका कोई मोल नहीं
और जो कड़ी मेहनत करके मिले
वो अनमोल हीरे से कम नहीं
सोना मत अगर नींद आए भी तो
यही वक़्त हैं 🕞वक़्त बदलने का
इसे खोना नहीं हैं
गिर गिर कर उठे हैं
अपनी मंजिल को पाने के लिए
हमे पता हैं आज फिर गिरेंगे
पर हारेंगे नहीं हार को जिताने के लिए
बनना हैं तो किताब बनो
ज्ञान अपने अन्दर बेहिसाब भरो
आपकी कहानी वो नहीं
जो आप समझते हैं
बल्कि वो हैं जो आप
हर रोज खुद ज़िन्दगी जीते हैं
आज के समय में
lucky वही हैं
जो लगातार कोशिश करे
कामयाबी हर किसी के पास नहीं
क्योकि हर किसी के पास
⚔️इसे पाने की जिद्द नहीं ⚔️
सिखाना हैं तो उनसे सीखो
जो मंजिल पाते पाते रह गए
क्योकि सिर्फ उन्हें ही
,मंजिल पाने का रास्ता मालूम हैं
मौका आज भी हैं और कल भी मिलेगा
बस इतना समझ लो कोशिश जारी रखनी हैं
आखो में जलन बहुत हैं
पर इतनी जल्दी ढेर होना नहीं हैं
यही समय हैं मंजिल की और बढ़ने का
इसे बेवजह खोना नहीं हैं
वही हैं कामयाब जिसकी प्यास जिंदा हैं
वही है इंसान जिसमे विश्वास जिंदा हैं
कामयाब वही हुआ हैं जिसने ज़िन्दगी में धक्का खाया हैं
झुलसती धुप में खुद को हेसियत से जादा तपाया हैं
अवसर और समय
कभी किसी के लिए रुका ही नहीं
और जिसमे इसे गवाया नहीं
वो कामयाबी के पथ पर रुका ही नहीं
अगर सफल बनना हैं तो
रात में पढ़ना जरुरी हैं
आज समझदार वही हैं
जो टाइम waste नहीं इन्वेस्ट करे रहे हैं
क्योकि इन्वेस्ट करने पर ही,
कुछ return मिलता हैं
आराम करना हैं तो
बिलकुल कीजिये
बस ध्यान रहे
यह सिमित समय के लिए हो
कुछ जादा नहीं मांगता
ए ज़िन्दगी तुझसे
बस इतना मांगता हु की
मेरा अगला कदम पिछले से बेहतर हो
“आपके कुछ सालों की मेहनत आपके पूरी जिंदगी बदल सकती हैं”
“A dream doesn’t become reality through magic”
Read also: deshbhakti shayari