Happy valentine day shayari – न जाने ज़िन्दगी क्या होती अगर जिंदगी में मोहब्बत न होती क्योकि बिन मोहब्बत तो ज़िन्दगी इतनी खुबसूरत न होती आज प्यार ने ही सभी को जोड़ा हुआ हैं और February तो सिर्फ प्यार करने वालो का त्यौहार हैं

हर साल 14 February को वैलेंटाइन डे मनाया जाता हैं जो दुनिया के सभी त्योहारों से बहुत अलग हैं पर हर किसी के लिए बहुत खास दिन हैं हर कोई अपने पार्टनर को गिफ्ट देता हैं घुमने जाता हैं और कुछ लोग तो प्रोपोस भी करते हैं पर जो लोग सिंगल होते हैं ये दिन उनके लिए थोडा मुस्किल होता हैं क्योकि बाकी सभी मजे कर रहे होते हैं
इस दिन बहुत से रिश्ते बनते हैं और बहुत से रिश्ते और भी मजबूत होते हैं लड़का और लड़की दोनों पूरी ज़िन्दगी साथ जीने की कसमे खाते हैं वैसे तो girlfriend अपने पार्टनर से गिफ्ट की इच्छा रखती हैं क्योकि उन्हें सबसे जाता गिफ्ट ही अच्छा लगता हैं और कुछ लोग कुछ लफ्जो से अपना प्यार जताते है इसलिए आज आपके लिए प्यार वाली शायरी लाया हु उम्मीद करता हु आपको बहुत ही जादा पसंद आएगी
Valentine day shayari


💘कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
🥰अगर बयां कर दिया तो🥰
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी💘

💘7 जन्मों से तेरा इंतजार किया…
🥰हर जन्म में तेरा दीदार किया…🥰..
एक बार नहीं तुझे 100 बार प्यार किया.💘

💘हमने सुना है कि इश्क इतना मन करो
🥰की हुस्न सर पे सवार हो जाए🥰.
मैं कहता हूँ की ए मेरे दोस्त,
इश्क इतना कर की पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए…💘


💘अच्छा लगता है
🥰आपका नाम मेरे नाम के साथ,🥰
जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ गयी
किसी हसीन शाम के साथ।💘

💘बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की,💘
🥰पहली ख्वाहिश भी तुम आखिरी भी तुम🥰।

💘जाने अनजाने में क्या से क्या हो गया,💘
🥰I am sorry पर तुमसे प्यार हो गया।🥰

💘मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
🥰कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,🥰
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।💘

💘एक अदा आपकी दिल चुराने की💘,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
🥰चेहरा आपका चाँद सा,🥰
और एक जिद हमारी चाँद को पाने की।

💘मेरे होंठों पर ठहरती हंसी हो तुम,💘
मेरे दिल में धड़कती धड़कन हो तुम,
🥰तुम्हें क्या बताऊं कि क्या हो तुम,🥰
सच तो यह है, मेरी जान हो तुम।

💘बानाकर मुश्कुराना जिंदगी,💘
🥰मुश्कुरा के गाम भुलाना जिंदगी🥰,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हर कर खुशियां मनाना भी जिंदगी

💘मेरे बस में नहीं अब💘
हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो,
लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है..
🥰हैप्पी वैलेंटाइन डे🥰

💘कितनी खुबसूरत सी
🥰लगने लगती हे जिंदगी🥰
जब कोई तुम्हारे पास आके
घुटनो के बल बैठे के तुमसे पुछे💘

💘जीने के लिए जान जरुरी हैं !💘
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं !!
🥰मेरे चेहरे पे चाहे गम हो…🥰..!
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं !!

💘लोग कहते फिरते हैं 💘
जिसे हम प्यार करते हैं
🥰वह एक चांद का टुकड़ा है🥰
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है

💘दिल यह मेरा 💘
तुमसे प्यार करना चाहता है
🥰अपनी मोहब्बत का🥰
इजहार करना चाहता है
देखा है जबसे तुम्हें ए मेरे सनम

💘मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई💘
🥰कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई🥰
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में कि सिर्फ
तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई है

💘बात बताने का बहाना कर के💘
🥰मैंने चूमा था उसके गालों को🥰
अब वो रोज जिद करती है
की मुझे वो बात बताओ

होंठों के तेरे होंठों से लगाना चाहते है
🥰बाँहों में अपनी छुपाना चाहते हैं🥰
हद-ए-मोहब्बत पार कर के
💘आज तुझे अपना बनाना चाहते हैं💘

दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
🥰आज करूँगा में उनसे इकरार🥰
जिसको सदियों से तम्मना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार
Read also – Shayari for girlfriend

💘आज मैं ये इजहार करता हूँ💘
🥰जान भी तुझपर निसार करता हूँ🥰
बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ





















Read also – Happy Holi shayari


Read also – Mohabbat shayari