Waqt हर किसी के पास बराबर होता हैं # Waqt shayari चाहे वो दुनिया का सबसे आमिर इंसान ही क्यों न हो, उसके पास भी दिन में 24 घंटे होते हैं और एक गरीब के पास भी उतना ही समय होता है। बस इस वक़्त को आप कैसे इस्तेमाल करते हैं ये आप पर निर्भर करता हैं कोई पुरे दिन सिर्फ पैसे कमाने के पीछे पागल होता हैं तो कोई जिसके पास बहुत पैसा हैं। वह इन पैसो को खर्च करने में लगा होता हैं पर वक़्त की मार कभी भी पड़ सकती हैं। और जब वक़्त आपके साथ होता हैं तो समझो बाजी आपके हाथ में हैं और जीत हमेशा आपकी ही होगी। हम सभी की ज़िन्दगी में उतार चढाव आते हैं और समय के साथ ये बुरा वक्त भी गुज़र जाता है पर हम शायद ही पूरी जिन्दगी में अपने बुरे वक्तो की यादो को भुला पाते है। क्योकि वो कुछ ऐसे पल होते हैं जिस समय हमने ज़िन्दगी में सबसे जादा सिखा और खोया होता हैं।

आज के समय में हर कोई सिर्फ अपना वक़्त बर्बाद कर रहा हैं और जब वक़्त उन्हें बर्बाद कर रहा होता हैं तो उन्हें यह पता चलता है की काश उस समय मैंने अपना वक़्त बर्बाद न किया होता। इसलिए जिस तरह हम अपने पैसो के बारे में सचेत रहते हैं हमे अपने समय के बारे में भी होना पड़ेगा। क्योकि अगर समय एक बार हाथ से निकल गया तो कभी वापस आया ही नहीं आएगा। इसलिए आज मैं आपके लिए कुछ ऐसी बेहतरीन Waqt shayari लाया हु उम्मीद करता हु आपको samay shayari बहुत पसंद आएगा।
Waqt Shayari in hindi
बिलकुल भी वक़्त नहीं लगता
किसी को दिल में बसाने में
फिर क्यों सदियाँ गुज़र जाती हैं
उस प्यार को भुलाने में

वक़्त जरा कम हैं तुम्हे मनाने के लिए
आओ इसे बचा ले साथ बिताने ले लिए
जीवनसाथी तो हमने तुम्हे चुन ही लिया हैं
बस थोडा समय दे देना इसे साथ निभाने के लिए

क्या सौदा किया हैं वक़्त ने मुझसे
सिखा बहुत कुछ गया हैं
पर आजमाने के लिए वक़्त ही नहीं बचा

ये वक़्त हर किसी का आता हैं
समय लेता हैं पर समय पर बदलता हैं
कौन चाहता हैं किसी अपने से दूर होना
पर ये वक्त हैं जो सभी को मजबूर कर देता हैं

छुपा लो एक दिन बेनकाब हो जाओगे
बच हम भी न पाए बच तुम भी न पाओगे
समय जानता हैं हर किसी को बेनकाब करना

न जाने लोग इतना पैसा कमाते क्यों हैं
जब खर्ज करने के लिए वक़्त ही न हो

आज कुछ अच्छा नहीं तो
तो थोडा सब्र रखो, ये वक़्त हैं
गुज़र जायेगा और फिर अच्छा समय आएगा

ये मेरे बुरे समय थोडा तेज निकल
मैंने अपने अच्छे समय को
तेजी से गुजरते देखा हैं

अब नहीं देता मैं
अपना वक़्त किसी को
देखा हैं मैंने उन्हें
मेरा वक़्त बर्बाद करते हुए
You May like – Mohabbat shayari

बड़ा इंतज़ार किया हैं
उन्हें बार बार मनाकर
कुछ पल में ही ख़तम हो गया सब
किसी और की बाहों में उन्हें देखकर

किसी की गरीबी पर मत हासिये
हर कोई अमीर पैदा नहीं होता
डरिये वक़्त की मार से
ये कभी बताकर नहीं बदलता

खुद से लड़कर जो अपनी तक़दीर बदल दे
सफल वही हैं जो समय का इशारा समझ ले
सही समय पर जो नहीं बदला
समय ने समझो उसको बदला

भूले जाते हैं खुशिया पर
गम कभी भूलते नहीं
चाहे कितनी भी खुशिया मिल जाए
हम बुरा वक़्त हम कभी भूलते नहीं

जब सुनते हैं आपका नाम किसी से
न जाने क्यों दिल खुश हो जाता हैं
ख़ुशी होती हैं आप मेरे दिल के करीब हो
जो हर वक़्त याद आता हैं

वो जीता कभी न
जो समय के संग बदला नहीं
जीतता तो बस वही हैं
जो मेहनत से कभी डरा नहीं

सफल तो वही हो पायेगा
जो हर समय खुद को चनौती दे पायेगा
कौन टिकेगा और जीतेगा
ये तो बस समय ही बताएगा

जानता हु तेर चाहने वाले, बस हम न होंगे
हर वक़्त तेरे साथ शायद हम न होंगे
चाहे हर किसी को अपना वक़्त देना
पर तेरा साथ पाने वाले सिर्फ हम ही होंगे

वक़्त रुक गया होता
समंदर सुख गया होता
अगर तुम परखती मेरी मोहब्बत
तो शायद आज
किसी और की बाहों में न होती

जरा वक़्त क्या मिला
मैं खो गया तेरी झुल्फो में
अब लगता हैं जैसे
मैं फस गया हु तेरी मोहब्बत में

ज़िन्दगी बदलती हैं और बदलती हैं कहानी
न जाने कितने सालो से
मैंने याद रखी हैं तेरी कहानी
मत समझो मुझे पागल
बड़ी मुश्किल से याद आई हैं उनकी ये निशानी
Read also – Success shayari
वक्त पर शायरी

कभी गलती से ये गलती न करना
किसी की मज़बूरी पर न हसना
ये वक़्त हैं हर चेहरे याद रखता हैं

रात का वक़्त हो और तेरा साथ न हो
दुआ करता हु कभी भी
मेरा वक्त इतना ख़राब न हो

उन्हें शिकायत हैं की
हम उन्हें वक़्त नहीं देते
पर भूल गये वो
हमने मोहब्बत की हैं कोई गुलामी नहीं

कुछ इस यु याद करते हैं आपको
हर वक़्त बातो में आपका नाम आ जाता हैं

बहुत किया है वक़्त बर्बाद हमने
आज वक़्त भी हमे
बर्बाद करने पर तुला हैं

सब समय का खेल हैं
जिस दिन समय तुम्हारे साथ होगा
उस दिन खुदा तुम्हारे पास होगा
जरुर पढ़े – Chai par shayari

बड़ी मुश्किल से मिलता हैं
हमे वक्त उनके लिए
फिर भी शिकायत हैं उन्हें
हम उन्हें वक़्त नहीं देते

अभी मजबूर हु
उन्हें रुलाने दो
अपना समय भी आएगा
जब रो रो कर वो पछतायेंगे

वक़्त को रोक सकता नहीं
ये तो बदलता रहेगा
पर लोग क्यों बड़ा बदल जाते हैं
जैसे गिरगिट ने रंग बदला हो

समय बहुत हैं इसकी कोई कमी नहीं
जो करना हैं बस कर लो भी
क्योकि एक बार गुजरी तो फिर कभी मिली नहीं

अगर रोई हैं आखे समय के साथ
तो मौका मिलगा इसे मुस्कुराने का भी
ये वक़्त हैं बदलता हैं
पर वक़्त लेकर बदलता हैं

बहुत गुज़ारा हैं मैंने, वक़्त तुम्हारे साथ
फिर भी न जाने क्यों लगता हैं
जैसे गुज़र गया हैं वक़्त कुछ ही पलो में
Check This – Khamoshi Shayari in hindi