200+ Desh Bhakti Shayari in Hindi 2024

Desh bhakti shayari – हमारे देश की Indian army ने बहुत सी सफलतायो के द्वारा हमारे देश में लोगो को deshbhakti के प्रति एकजूट किया है इसलिए आज desh bhakti shayari हमारी indian army और भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जैसे महान देशभक्तों के नाम, सभी देशभक्ति शायरी पूरी तरह से देश प्रेमी हैं वतन से मोहब्बत शायरी आपको पूरी तरह से जोश से भर देंगी और आपको बॉर्डर पर खड़े सभी जवानों पर बहुत ही गर्व महसूस होगा

हमें बड़ा ही गर्व होता है की हम हिन्दुस्तान में पैदा हुए है जहा भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जैसे महान देशभक्त अपनी जान, देश के लिए हसंते हसंते कुर्बान कर देते है जिसके बाद आजादी के लिए हज़ारो लाखो देश भक्त पैदा हुए थे इसलिए आज मैं सबसे जबरदस्त देशभक्ति शायरी लाया हु जिसे आप सीधे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं आप इन shayari image को शेयर करे और स्टेटस जरुर लगाये क्योकि देशभक्ति से बड़ी कोई भक्ति नहीं।

deshbhakti shayari
deshbhakti shayari

Desh bhakti shayari

मेरी धरती हम सबका, ये वतन,
मेरा है बस मेरा है, ये वतन
इस पर जब भी कोई आँख उठाएगा,
वो दुनिया से गायब कर दिया जायेगा
मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारा है मेरा ये वतन!!

 ए वतन तेरी सुरक्षा में
मैं सौ जन्म कुर्बान करू
तू रहे सलामत हमेशा
यह दुआ मैं
हर रोज सुबह शाम करू

desh bhakti shayari in hindi

वतन की मोहब्बत,
दिल में दबाये बैठे है,
मरेगे वतन के लिए
शर्त, शहादत से लगाये बैठे हैं!

desh bhakti shayari in hindi

जब हम मरे तो
हमारी शहादत पर आसू न बहाना
बस तुम जोर जोर से
भारत माँ का नारा लगाना

ख़ुशी ख़ुशी गले लगाया था
शहीदों ने फांसी का फंदा
यूँ ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में

desh bhakti shayari 2022

वतन की रक्षा हैं मेरी जिम्मेदारी
और सर पर कफ़न बांधकर
हमने भी कर ली हैं पूरी तैयारी

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान (INDIA) की हो:
जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान(INDIA) की हो:
हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन,
मरते वक्त जमीं हिन्दुस्तान(INDIA) की हो।

 जब मैं मरू
तो मिला देना मुझे इस मिटटी में
मेरी जान बसती हैं
मेरे हिन्दुस्तान की मिटटी में

ख़ुशी मुबारक हो आजादी की
हर देश वासी को
बस याद रहे आप कभी भूले नहीं
इसे पाने के लिए हर कुर्बानी को

कभी ठिठुरती ठण्ड में दो पल बिता के देख लेना
कभी तपती धुप दो कदम चल के देख लेना
और इतने सितम सहकर भी
कैसे होती है हिफाजत देश की
कभी सरहद पर जाकर देख लेना

न केशरिया मेरा है न हरा मेरा है
मेरा धर्म हिन्दुस्तानी है
पूरा तिरंगा मेरा है

Hai Meri Jaan
Mera Pyara Vatan
Mere Dil ka Chaman
Mera Pyara Vatan

हर मजहब से सिखा हमने पहले
देश का नारा
मत बाटो इसे एक ही रहने दो
प्यारा हिंदुस्तान हमारा

तहे दिल से सलाम हैं भारत के ऐसे
माई के लाल को
जिन्होंने अपनी मात्रभूमि के लिए
हस्ते हस्ते जान बलिदान कर दिया
भारत माता की जय

शेर के शिकंजे से उसका शिकार छीन ले
शिकारी के हाथों से उसका शमशीर छीन ले
और एक भी हिन्दुस्तानी के रगों में खून है जब तक
किसकी मजाल है जो हमसे हमारा कश्मीर छीन ले
किसकी मजाल है जो हमसे हमारा कश्मीर छीन ले

मेरी जान तु सदा जिंदाबाद रहे तू
ऐ मेरे प्यारे वतनआबाद रहे तू

मुझमे कुछ तिरंगे की आन का नशा है
कुछ मात्रभूमि की शान का नशा है
और गौरव है इस बात का
मै हिन्दुस्तान का हु और मुझमे हुन्दुस्तान बसा है

शहीद हो गए जो ओढ़ तिरंगा
भारत मा की गोद में
फिर होंगे ये वीर पैदा
किसी भारत माँ की गोद से

समय आ गया हैं
अब साफ़ साफ़ कहना होगा
जिसे अपना देश लगे पराया
उसे इस देश से निकलना होगा
अगर यहाँ रहना हैं
तो हिन्दुस्तानी बनकर रहना होगा

देशभक्ति शायरी

कुछ न कुछ तो बात है मिटटी में मेरे देश की,
लोग शरहद से छुपकर आते हैं
मेरे देश की मिटटी में दफ़न होने के लिए

हर किसी के दिल से पैगाम निकलेगा
कोई राम तो कोई रहीम निकलेगा ,
लेकिन जब इनके दिलो में झांक कर देखेगा ,
तो उसमें हमारा भारत महान निकलेगा

मैं बॉर्डर पर देश की हिफाजत करूँगा
ये देश मेरी जान है मेरा अभिमान हैं
इसकी रक्षा के लिए
मैं क्या मेरा हर जन्म कुर्बान हैं

दिलो से नफरतो को निकालो,
देश के इन गद्दारों को मारो,
ये देश है खतरे में ए -मेरे -देशवालो,
हिन्दुस्तान के सम्मान को बचा लो!!

desh bhakti shayari
desh bhakti shayari

जिसे सींचा खून से उसे हम कभी खो नहीं सकते
धन चाह कर जहर हरगिज बो नहीं सकते,
वतन के नाम पर जीना देश के नाम मर जाना,
शहादत से बड़ी कोई इबादत हो नहीं सकती.

Indian shayari
Indian shayari

मेरे वतन का राष्ट्रगान बंगा से है
हमारे वतन की शान गंगा से है
जो वीर मर मिटे देश की मिटटी पर
उन शहीदों का अभिमान तिरंगा से है

desh bhakti shayari in hindi
desh bhakti shayari in hindi

जो सो चुके है उनको जगाना है
देशभक्ति कोअपनी सासों में बसना है
अपने तिरंगे को पुरे जहा में फेहराना है

घर में अक्सर कहता है वो  
मेरे बाद हर किसी का ख्याल रखना
और कभी तिरंगे में लिपटा आऊ मैं
तो एक शहीद का परिवार होने का
गुमान करना है

desh bhakti shayari
desh bhakti shayari

क्या मिलेगा ढूढकर मोहब्बत को
सनम की गलियों में
कुछ समय बाद खुद को अकेले ही पाओगे
अगर मोहब्बत ही करनी है तो
अपने देश अपनी मिटटी से करो
कम से कम देशप्रेमी तो कहलाओगे

desh bhakti shayari hindi
desh bhakti shayari hindi

हमें मालूम है
की इस रास्ते पर कदम कदम पर मौत है
फिर भी इस वतन की खिदमत का जूनून है
यह तुम्हारे इर्द गिर्द इसलिए इतना सुकून है
क्योकि इस हवा में हम जवानों का खून है

देश भक्ति शायरी हिन्दी
देश भक्ति शायरी हिन्दी

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की क़ुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलम नहीं होने देंगे

न आरजू जन्नत की न ही मौत की फिक्र
चाहती है जिंदगी बस शहीदों में हो जिक्र

पर्स में अपने परिवार को रख
सीमा पर पहरा देते है जब वर्दी मिलती है
जो फुले नहीं शमाते है वो देश के खातिर
अपनों से मिलने को तरस जाते है

Desh bhakti shayari in hindi

देशभक्ति शायरी
देशभक्ति शायरी

गरज उठे गगन सारा
समुन्दर छोड़े अपना किनारा
हिल जाये जहाँ सारा जब गूंजे
इंकलाब का नारा
भारत माता की जय

जो रात को भी तैनात रहता है
और जो दिन को भी  तैनात रहता है
वो है मेरा भारतीय वीर जवान

कुछ नशा ये तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि के मान का है
हम लहराएंगे  हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है

desh bhakti shayari hindi me
desh bhakti shayari hindi me

मैं भारतवर्ष का अमिट सम्मान करता हूं
यहां की मिट्टी का गुणगान करता हूं
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफन मेरा बस यही अनुमान लगता हूं
तिरंगा हो कफन मेरा  बस यही अरमान लगता

सीने पर गोलि खा हस्ते हस्ते मरने वाले
तुझे प्रणाम कारगिल में लड़ने वाले

जो धर्म पे मर मिटा बस वही महान है
कारगिल का हर जवान देवता समान है
कारगिल का हर जवान देवता समान

bharat shayari
bharat shayari

वो जवान जो शहीद हुआ
अपने वतन को बचाते हुए
एक बार दिल से याद कर लेना
क्योकि वो शहीद हुआ आपको बचाते हुए

खुशनसीब है वो लोग जो वतन पे मिट जाते हैं
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करता हु तुम्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों
तुम्हारे हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है

जो अब तक ना खोला वो खून नहीं पानी है
और जो देश के काम ना आए वो बेकार की जवानी हैं

मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं इस मातृभूमि के लिए
और जब मरूं तो तिरंगा कफन चाहिए.
जब मरूं तो तिरंगा कफन चाहिए

patriotic shayari
patriotic shayari

इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत की हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बचाये रखना

Indian army shayari
Indian army shayari  | deshbhakti

देश के रखवाले है हम,
शेर-ए-जिगर वाले है हम,
शहादत से हमें क्यों डर लगेगा,
मौत के बांहों में पाले हुए है हम.

देश भक्ति शायरी

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारतमाता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे

नहीं भूल सकते किसी भी बलिदान को
हर शहीद का बदला लिया जायेगा

जब आप खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो
जब आँख बंद हो तो यादें हिन्दुस्तान की हो
हम मर भी जाएं तो कोई गम नहीं
लेकिन मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो

लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका
कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा
मैं रहूं या ना रहूं पर ये वादा है
तुमसे मेरा कि मेरे बाद वतन पर
मरने वालो का सैलाब आएगा.

desbhakti sayri
desbhakti sayri

जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में भी लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता

देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल है यारो
जिस देश का नाम हिन्दुस्तान है

दिन हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान
हिन्दुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान
जान लुटा देंगे वतन पे हो जाएंगे कुर्बान
इसीलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान

यही ख्वाहिश है कि भगवान् हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना
अगर देना तो दिल में देश भक्ति का चलन देना

न दे दौलत न देश शोहरत.
कोई शिकवा नहीं हमको
झुका दूं सर में दुश्मन का
ये ही हिम्मत का धन देना अगर देना
तो दिल में देशभक्ति का चलन देना

desh bhakti 26 january shayari

desh bhakti sayri
desh bhakti sayri

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबके जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई तो उठाएगा आँख हिन्दुस्तान पर

तिरंगा है आन मेरी
तिरंगा ही है शान मेरी
तिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारा
तिरंगे से है धरती महान मेरी जय हिन्द

आन देश की शान देश की
देश की हम संतान हैं
तीन रंगों से रंगा तिरंगा
अपनी यह पहचान हैं
अपनी यह पहचान हैं

देशभक्ति शायरी
देशभक्ति शायरी

ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना.
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना

खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो
लाल हरे रंग में न बांटो हमको
मेरे छत एक तिरंगा रहने दो
मेरे छत एक तिरंगा रहने दो

तैरना है तो समंदर में तेरो|
नदी नालों में क्या रखा है
प्यार करना है तो वतन से करो
इन बेवफा लोगों में क्या रखा है

 कुछ न शायद तिरंगे की आन का ही
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है

कहते हैं अलविदा हम अब इस जहान को
जाकर खुदा के घर से आया न जाएगा
हमने लगाई आग है जो इन्कलाब की
इस आग को किसी से बुझाया न जाएगा

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की
तोड़ता है दीवार नफरत की
मेरी खुशनसीबी है मिली जिन्दगी इस चमन में
भुला न सके कोई खुशबू इस की सातों जनम में

desh bhakti hindi shayari
desh bhakti hindi shayari

Army desh bhakti shayari

लुटता हुआ वतन देखकर जो खोला नहीं
सोचो ऐसे खून की रवानी किस काम की
कर्ज से इस माटी का चुकाए बिना ढल जाए जो
बताओ दोस्तो वो जवानी किस काम की

 एक दीप उनके नाम का भी रखना थाली में
जिनकी साँसे थम गयी रखवाली में

बड़ा दुःख होता है ये देखकर
जो सब कुछ न्योछावर कर देता है
उससे मिलती है सहादत
और हमारे देश के भ्रस्ट नेता
रात दिन भ्रष्टाचार करते रहते हैं

किसी को लगता हैं मेरा धर्मं खतरे में हैं
हमे लगता हैं हमारा धर्मं खतरे में हैं
अरे धर्म के अंधे लोगो
जरा धर्मं का चश्मा उतार के देखो
हमारा हिन्दुस्तान खतरे में हैं

जबरदस्त बहती हैं शांति की गंगा बहने दो
मत फैलाओ मेरे देश में दंगा
हमे अमन से रहने दो
मत बाटो मेरे तिरंगे को
मेरा प्यारा तिरंगा एक रहने दो

करीब कभी आओ तो कोई बात बने,
बुझी आग को जलाओ तो कोई बात बने,
सूख गया है जो लहू शहीदों का,
उसमें अपना खून मिलाओ तो कोई बात बने।

कुछ नशा झंडे की आन का है,
कुछ नशा भारत माँ की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह..
ये झंडा नशा ये पुरे हिंदुस्तान की शान का है।

मैं हर परिस्थिति में
अपने देश की हिफाजत करूँगा
मेरा भारत महान हैं और इसकी रक्षा के लिए
मेरे लहू का कतरा कतरा कुर्बान हैं

कर सलाम तिरंगे को,
जिससे हमारी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखेंगे हम
जब तक हम में जान है।
वन्दे मातरम्

कितना खुसनसीब हु मैं
जो अपनी धरती के काम आया
आज मैं तो नहीं रहा पर
मेरे खून का हर कतरा
मेरे देश के काम आया

मेरी जान हैं वतन
मेरी पहचान हैं वतन
मेरे देश की मिटटी
मेरा ये वतन

बहुत पढ़ा है इतिहास
बहुत जाना हैं इतिहास
अगर मौका मिला तो
एक दिन लिख दूंगा इतिहास

सिखा है मैंने अपने देश की आर्मी में
छोड़ेंगे नहीं दुश्मन को
भले ही बॉर्डर पार करना पड़े

देश भक्ति शायरी हिंदी

मिले नहीं, जो सरहद पर
हमारी आर्मी से भिड़ा हैं
भारत माँ की रक्षा के लिए
जो जवान बॉर्डर पर खड़ा हैं

आज वो दिन आया हैं
जब दिल को मगन कर लो
हर शहीद को नमन कर लो

मैं इस देश का सिपाही हु
मरते दम तक अपने देश के लिए लडूंगा
जान बसती हैं मेरी, इस देश की मिटटी में
जान देकर इसकी रक्षा करूँगा

वतन की खुशबु, अब मेरी वर्दी से भी आने लगी हैं
अब तो मेरी सांसे भी जय हिन्द गाने लगी हैं  

इस देश के लाल हैं हम
दुश्मन के लिए काल है हम
मौत से हम कभी डरते नहीं
क्योकि इस वतन के रखवाले हैं हम 

करो सलाम भारत माँ को
जिसमे बसती हमारी जान हैं
कभी अपमान न होने देने तिरगे का
जबतक तुम्हारे अन्दर जान हैं 

चलो एक बार फिर वो दिन याद कर ले
देशभक्तों के दिल में भरी वो ज्वाला याद कर ले
जिस बलिदान के बाद, हमे ये आजादी मिली
शहीदों के बलिदान की, वो कहाँनी याद कर ले

वतन से मोहब्बत शायरी

मोहब्बत तो हर आशिक कर गुज़रता हैं
पर असली आशिक तो वही हैं
तो अपनी मिटटी, अपने तिरंगे पर मरता हैं

ये सर हर बार झुका हैं हर बार झुकेगा
उनकी शहादत में
जो शहीद हुए हैं मेरे वतन के हिफाजत में

मैं वो हवा हु जो तूफ़ान साथ लेकर चलता हु
अपने मुल्क के लिए, कफ़न साथ लेकर चलता हु
मुझे क्या डराओगे, मेरे दुश्मन
मैं बसा के दिल में, हिन्दुस्तान चलता हु

जिनकी जुबा पर जय हिन्द
और दिल में देश का तिरंगा हैं
वही लोग मेरे देश के रखवाले हैं

मैं अपनी मिटटी का दिल से सम्मान करता हु
यहाँ की हरियाली, खुशहाली का गुणगान करता हु
मुझे फिक्र नहीं, ज़िन्दगी कहा लेकर जायेगी
मेरा लहू मेरे देश के लिए बहे,
बस यही अरमान करता हु

गूंज रहा हैं संसार में, हिन्दुस्तान का नगाड़ा
चमक रहा हैं बदलो में अपने देश का सितारा
आओ इस शुभ अवसर को मिलकर मनाये
की युही ही लहराता रहे तिरंगा हमारा

न आपका न उसका न किसी का
ये वतन हम सबका हैं

न मांगू दौलत
न मांगू शौहरत
बस शहीद होकर
फिर इस मिटटी के लिए जन्म लू
बस यही हैं आखिर ख्वाइश

चैन से सोना मेरे देशवासियो
क्योकि तुम्हारी रक्षा के लिए
सरहद पर खड़ा जवान हैं 

Aise Sacche Premiyo Ko karte ha Salam
Jinki Badaulat Zinda Ha Hindustan
Khud So Gaye Hamare Khatir
Kar Di Apni Jaan Kurbaan
Jai Hindi

नफरत की भावना को भी
बड़े प्यार से सहते है,
ये देश नहीं मेरी जान है,
जिसे हिन्दुस्तान कहते है।
जय हिन्द

सुख में दुख में हर हालत में
भारत दिल का सहारा है
भारत प्यारा वतन हमारा
पुरे विश्व में प्यारा है

अगर आपको हमारा ये post desh bhakti shayari अच्छा लगा तो हमारे इस पोस्ट को हमारे देश में देशभक्ति की आग को और भी बढाने की लिए share जरुर करे

   जय हिन्द जय भारत

Indian shayari
Indian shayari

2 thoughts on “200+ Desh Bhakti Shayari in Hindi 2024”

Leave a Comment