Family shayari? हमारे भारत में सभी लोग, अपनी family के साथ रहते हैं और हम बड़ी अच्छी तरह से जानते हैं की Pyar bhara parivar हमारे लिए कितना जरुरी हैं और परिवार में एकजुटता बनाए रखने के लिए प्यार कितना जरूरी है अगर आप शायरी पढना चाहते हैं तो आप थोडा निचे जा सकते है या आगे पढ़े

हम सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि हमारा परिवार, हमारे व्यक्तिगत जीवन में क्या भूमिका निभाता हैं। इस बात पर कोई मतभेद नहीं है कि हमारा परिवार हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं। एक परिवार हमें भावनात्मक, सामाजिक, वित्तीय और अन्य सहायता प्रदान करता है।
पारिवारिक जीवन के बिना, अकल्पनीय रूप से जीवन कठिन होगा और daily के कार्यों को प्राप्त करना असंभव होगा। यह महसूस करना कि कोई आपसे प्यार करता है और आपके सुरक्षित घर समय पर वापस लौटने का इंतजार कर रहा है, हमें बहुत अच्छा महसूस करता है ।
एक परिवार का महत्व उन लोगों द्वारा अच्छी तरह से समझा जाता है जिनके पास family नहीं है। इस बड़ी दुनिया में अकेले रहना किसी के लिए सबसे बुरा समय है इसके विपरीत, किसी के पास परिवार का होना, वह इंसान खुशकिस्मत हैं जब family का नाम लिया जाता है तो सबसे पहले मां-बाप ही आते हैं वह मां-बाप जो आपके किसी भी जरूरत के लिए, अपनी जरूरतों का पूरा बलिदान कर देते हैं और परिवार की असली पहचान मां बाप से ही होती है
हमारे भारत की सबसे अच्छी परंपरा है कि हम सभी अपने परिवारों के साथ रहना बहुत ही पसंद करते हैं और हम सबसे ज्यादा खुश अपने family के साथ ही रहते हैं पर कहीं ना कहीं अब हमारे भारत में western culture अपनाया जा रहा है
हम लोग marriage करने के बाद अपने माता पिता को छोड़कर उनसे दूर रहने लगते हैं जब एक माता-पिता को सबसे ज्यादा अपने बच्चे की जरूरत होती है उसी समय हम भगवान् समान माता पिता को छोड़ कर चले जाते हैं
पर हम हमेशा भूल जाते हैं कि वही मां-बाप जब आप बिल्कुल भी नहीं चल पाते थे तो उन्होंने आपकी उंगलियां पकड़ कर चलाना सिखाया है और अब उनको आपकी सबसे ज्यादा जरुरत है तो आप उन्हें बेसहारा छोड़ कर जा रहे हैं मैं उम्मीद करता हु आपको ये शायरी बहुत पसंद आएँगी
शायरी एक ऐसा जरिया है जिससे हम अपने हर तरह के व्यवहार , फीलिंग को बिना बोले लफ्जों में बयां करके गहराई तक लोगों को समझा सकते हैं
Family shayari in hindi
सबसे प्यारा, सबसे सुंदर,
मेरे माता पिता का प्यार
मेरे खुशियों का बस एक ठिकाना
मेरा घर, मेरा परिवार
🙏🙏🙏
न कोई रास्ता आसान चाहिए,
न ही कोई सम्मान चाहिए,
एक ही चीज माँगते है रोज ऊपर वाले से,
परिवार के चेहरे पर
हर पल प्यारी सी मुस्कान चाहिए..
न जाने कितनो से मैंने इश्क किया
पर हर किसी ने मेरे दिल को तोड़ा,
अच्छे हो या बुरे हो हालात पर
मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा।
कुछ बात हैं जरुरी, वो पहले बता दू
मेरी हर ख़ुशी हर गम में हैं
माँ की जरुरत बता दू
किसी से भी तुलना करना बेज्जती होगी
कितनी भी खुबसूरत चीज़ को
मैं अपनी माँ से बदसूरत बता दू
मेरा घर एक मंदिर हैं
और मेरे माँ बाप
इस मंदिर के भगवान्
और मैं इस मंदिर का पुजारी
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जरुर पढ़े माँ पर कुछ बेहतरीन शायरी
Maa shayari in hindi

बड़े अनमोल है ये भाई के रिश्तें,
इनको तू बदनाम ना कर,
मेरी जायदाद भी तू ले ले मेरे भाई,
घर के बीचो बीच में दीवार ना कर
माँ बाप के प्यार का अपमान न कर
माँ मेरी ममता की मूरत, पिता जी ज्ञान के सागर
बहने घर का सम्मान, मेरा भाई मेरी जान
इनके बिना मैं कुछ नहीं
मेरा परिवार मेरी जान
खुदा करे वो पल
कभी खतम न हो
जिन लम्हों में
मेरे माता पिता मुस्कुरा रहे हो
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
भाई बहन पर प्यारी शायरी
bhai behan shayari

Read also – Motivational shayari
वो हर बार तुम्हे अपनाएंगे
चाहे हर बार उन्हें ठुकरा देना
अगर माँ बाप से बड़ी कोई मोहब्बत मिली
तो मुझे जिन्दा दफना देना
family sad shayari
सभी को लगता हैं
मेरी सफलता मेरी मेहनत से आई हैं
पर ऐसा कभी न होता
जो मेरे सर पर हाथ
मेरे माँ बाप का न होता
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जिस तरह से एक पेड़ की जड़
उस पूरे पेड़ को जिंदा रखती है
उसी तरह से एक परिवार
का प्यार परिवार को बनाए रखती है
हर मुसीबत में, जो साथ में खड़ा एक दिवार होता हैं
हमारी ताकत हमारी जान वही परिवार होता हैं
ये खून के रिश्ते बड़े मजबूत होते हैं साहब
बस किस्मत वालो के नसीबो में ऐसा प्यार होता हैं
जरुर पढ़े – Dard Bhari shayari
आज परिवार ही तेरी जान है
Parivaar के बिना तू पूरा बेजान है
जी ले हर लम्हा खुशी का उनके साथ
क्योंकि परिवार ही तेरी शान है
मेरे लिए पैसा कुछ नहीं
परिवार सब कुछ हैं
जरुर पढ़े – Deshbhakti shayari

दुनिया सच कहती है love अंधा होता है,
क्योंकि माँ ने हमें बिना देखे ही
हमें अपनी जिंदगी में अपना लिया था
और बिना जाने ही प्यार किया था
Read also – रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई
भगवान की पूजा करने से पहले
अपने मां-बाप की पूजा करो
क्योंकि मां-बाप bhagwan का ही रूप है
वह अपने बारे में सोचने से पहले
आपके बारे में सोचते हैं
परिवार शायरी
मुझे प्यार है अपनी माँ के हाथो से
न जाने कितने बार मुझे गिरने से संभाला होगा
जिस तरह से धीरे धीरे
कुम्हार मटका बनाता हैं
उसी तरह से परिवार बनता हैं
पर बस इसे कभी मटके की तरह
फोड़ मत देना
आप अमीर हो अगर आपके पास अपना परिवार है
पैसो का क्या है आज है तो कल नहीं है
दुश्मन डर गए अपनी नाकामी पर
जब उन्हें मेरी कामयाबी दिख गयी
जितना पिया था मैंने ठेके पर
एक पल में हवा हो गया
जो घर पहुचते ही
दरवाजे पर मेरी माँ दिख गयी
🙏🙏🙏🙏🙏

आज लाखो रूपए बेकार है
उस एक रूपए के सामने
जो कभी माँ स्कूल जाते वक़्त देती थी
जिसके पास परिवार नहीं है
उससे पूछो family क्या होता है
जब कभी भी जिंदगी में कोई मुश्किल हो
तो परिवार ही हैं जो हमेशा साथ खड़ा होता है
दिखावे के रिश्तो में रहने से अच्छा है
उनके साथ रहो जहा तुम्हे सबसे जादा प्यार दिया जाता है
धरती पर पेड़ो की हरियाली से बेहतर कुछ भी नहीं
आसमान में तारो की टिमटिमाहट से बेहतर कुछ भी नहीं
बहुत खाया हैं मैंने महंगे महंगे होटलों में
मेरी माँ के हाथो से बने खाने से बेहतर कुछ भी नहीं
🙏🙏🙏🙏🙏

Parivar shayari
जहा मुझे मिलता है सबसे जादा प्यार
वही है मेरा परिवार
Zindagi में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी हैं,
दूर हो या पास फ़र्क नही पड़ता,
सच्चे रिश्तों का तो बस एहसास काफ़ी हैं
जीतना है तो कुछ जीतने से पहले
मां बाप का Pyar जीतो
क्योंकि सारी दुनिया जीतने पर भी
मां बाप का प्यार ना जितना
आपकी सबसे बड़ी हार है

नींद अपने भुला के सुलाया मुझे
अपने आसू गिरा कर हसाया मुझे
दर्द कभी देना नहीं उन्हें
उपर वाले ने माँ बाप बनाया जिन्हें
Pyar bhara parivar
बाज़ार से सब कुछ मिल जाता है
लेकिन माँ जैसी जन्नत
और बाप जैसा साया कभी नहीं मिलता

घर तो इट और रेत से बन जाता हैं
पर परिवार तो प्रेम से बनता हैं
घर में सब बहुत प्यार दिखाते है
पर कोई जो बिना दिखाए प्यार करते है
वो है मेरे पापा
सुखी परिवार शायरी
ए रब
मेरे परिवार को हमेशा सलामत रखना

अगर जितना है तो अपने माता पिता का दिल जीतो
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे
बड़े गजब है ये प्यार के रिश्तें इसको तू बेकार ना कर,
ले ले हिस्सा भी तू मेरा, पर मेरे भाई
घर के बीचो बीच में दीवार ना कर…
हर किसी के जीने का आसरा हैं परिवार
सपनो का बसेरा हैं परिवार
परिवार नहीं तो कुछ नहीं
क्योकि मेरी दुनिया हैं परिवार

न जाने कौन सी ख़ुशी मिलती हैं
लोगो को पागलो की तरह धन कमाने में
बल्कि दुनिया की सबसे कीमती धन तो परिवार है
जितना साथ बिता सको बिता लो
जब जब परिवार से दूर हुआ हु
तब तब बहुत दुखी हुआ हु
न जाने कैसा चैन मिलता हैं परिवार के साथ
जो कभी महसूस नहीं किया किसी और के साथ
रिश्ते तो बहुत देखे हैं मगर
पर सच्चे रिश्ते तो
सिर्फ परिवार में ही मिलते हैं
बाकी तो छलावा हैं ज़माने का
Pariwar shayari
सोचना हैं तो सिर्फ परिवार के लिए
और कमाना हैं तो सिर्फ परिवार के लिए

मैंने लोगो को मुसीबत में बदलते देखा हैं
पर वो परिवार ही था
जो मैंने हमेशा अपने साथ खड़े देखा हैं
जा जाने किसने ये
परिवार बनाया होगा
पर जिसने भी बनाया होगा
इतना तो यकीन हैं
उसने सबसे पहले प्यार बनाया होगा
बहुत प्यार हैं मुझे
अपनी माँ के हाथो से
न जाने कितने बार
मुझे गिरते गिरते बचाया होगा
प्यार ढूँढना है तो
अपनों में ढूढो गैरो में क्या रखा हैं
वो चार दिन का प्यार हैं
फिर ज़िन्दगी बेकार हैं
कुछ नहीं मांगता मैं ऊपर वाले से
सिवाय इतना
खुश रहे मेरे माता पिता
चाहे चुकाना पड़े कीमत जितना
कितना एहसानमंद हु मैं
ऊपर वाले का
जो हर समय मेरे माता पिता
का ख्याल रखता हैं
कौन कहता हैं
कामयाब नहीं हु मैं
मेरे माँ बाप खुश हैं
और क्या चाहिए ज़िन्दगी से
एक परिवार का प्यार
कभी न खत्म
होने वाली कहानी है।”
बहुत दौड़ा हु मैं ज़िन्दगी में
पर ख़ुशी परिवार के साथ ही मिली हैं
Parivarik shayari
खुशियों के मौके
हम कभी ढूढ़ते नहीं
जहा हम साथ हैं
वो किसी ख़ुशी से कम नहीं
खुश रहना हैं तो परिवार के लिए जिओ
क्युकी हर पल वो आपकी ख़ुशी चाहते हैं
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
एक अलग ही ख़ुशी मिलती हैं
जब मेरा परिवार मेरे साथ बैठा होता हैं
किसने कहा कामयाब नहीं हो तुम
अगर माँ बाप खुश है
तो सबसे कामयाब इंसान हो तुम
दुनिया को अपने सपने चाहिए पर मुझे
मेरे माता पिता की उम्र लम्बी चाहिए
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
मुझे प्यार हैं अपने पिता के हाथो से
न जाने कितने बार मुझे
अपने गोद में उठाया होगा
🙏🙏🙏🙏
कितने भी बुरे हालात हो
थामे रखते हैं मेरा हाथ
मेरा परिवार रहता हैं मेरे साथ
चाहे दुनिया छोड़ दे मेरा हाथ
🙏🙏🙏🙏
Shayari on family
हर ख़ुशी परिवार का एक छोटा सा वसूल हैं
हर रोज कुछ, अच्छा याद रखेंगे
हर रोज कुछ, बुरा भूल जायेंगे
🙏🙏🙏🙏
यह मायने नहीं रखता
आप कितने गरीब हो
अगर आपके पास परिवार हैं
तो आप सबसे अमीर हो
क्योकि परिवार हो सबकुछ हैं
🙏🙏🙏🙏
मैं अपने घर के आंगन में खोना चाहता हु
अपनी माँ की गोद में सोना चाहता हु
बहुत दिन हो गए है खुश होए हुए
मैं बचपन की कहानिया सुनकर खुश होना चाहता हु
🙏🙏🙏🙏
भोले इंसान से बढ़कर
कोई बेईमान नहीं
सच्चे भाई से बढ़कर
कोई नादान नहीं
इस दिमाग से बढ़कर
कोई शैतान हैं
और माँ बाप से बढ़कर
कोई भगवान् नहीं
🙏🙏🙏🙏
family love shayari
देखा हैं मैंने लोगो को
एक छोटी गलती माफ़ नहीं कर पाते हैं
पर मेरे माँ बाप से बढ़कर
मैंने कोई भगवान् नहीं देखा
न जाने कितनी गलतिया
मेरी माफ़ कर दी हैं
🙏🙏🙏🙏
बहुत मुश्किल हो जाती हैं
कभी कभी परिवार संभालना
जब बात हर किसी की ख्वाइश
पूरी करने की होती हैं
हर पल जो मेरे साथ खड़ा
वो मेरा परिवार हैं
हर दिन जिसके लिए जीता हु मैं
वो मेरा परिवार हैं
क्या आपको कुछ अबतक के सबसे अच्छे शायरी की pdf चाहिए वो भी फ्री तो Download पर क्लिक करे और फ्री में हिंदी शायरी Pdf download करे
Read more
Life shayari in hindi
So beautiful and meaningful quotes.