Dhoka shayari in hindi (धोखा शायरी)- प्यार इश्क मोहब्बत इन सभी शब्दों को, सुनने में बड़ा अच्छा लगता है पर जब अपनी मोहब्बत ही बेवफा निकलती हैं तो बड़ा दर्द होता है और दिल करता हैं dhoka bewafa shayari, dhokebaz shayri पढने का, प्यार करना तो बड़ा, आसान होता है पर उसे भुला देने में पूरी उम्र लग जाती हैं और फिर भी हम उन्हें भुला नहीं पाते हैं प्यार में धोखा एक बड़ी आम बात हो चुकी है खासकर आजकल प्यार में धोखा बहुत ज्यादा हो रहा है इसलिए आज मैं विश्वास पर धोखा शायरी और साथ में rishte dhoka shayari दोनों लाया हु

एक लड़का एक लड़की को किसी और लड़की यां लड़के के लिए छोड़ देते है यह सिलसिला चलता रहता है और जो लोग सच्ची मोहब्बत करते हैं उनके लिए यह दर्द सहना नामुमकिन हो जाता है ऐसा लगता हैं जैसे सिर्फ कुछ पलो में दुनिया ख़तम हो गयी और सुकून तो सिर्फ धोखा bewafa शायरी से ही मिलती है
प्यार का दूसरा नाम खुदा कहा गया है पर आजकल प्यार का दूसरा नाम धोखा या दर्द कहा जाता है क्योंकि सच्चा प्यार कम मिलता हैं पर प्यार में धोका खाए हुए लोग बहुत ज्यादा मिलते हैं और उनके लिए इस दर्द को सहना बड़ा मुश्किल हो जाता है
अगर आप ने भी प्यार में धोखा खाया हैं तो मेरा यकीन मानिए आप पहले इंसान नहीं है जिन्होंने धोखा खाया हैं या बेवफा धोखा शायरी ढूढ़ रहे हैं आप जैसे हजारों लाखों लोग प्यार में धोखा खा चुके हैं और dhokha dene wali shayari पढना पसंद करते हैं आपको अपना प्यार नहीं मिला आपको इसका दुख हमेशा रहेगा पर खुदा ने आपके लिए उनसे कोई अच्छा बना रखा है तभी आपको अपना प्यार नहीं मिला अब बस आपको अपने उस प्यार को भुला देना है जिसमें जाहिर सी बात है थोड़ा समय तो जरुर लगेगा क्योंकि प्यार कुछ पलों में नहीं होता प्यार तो बहुत से लम्हों से होता है
आपके दर्द को कम करने के लिए मै कुछ ऐसी pyar me dhoka shayari लाया हूं उम्मीद करता हु आपको धोखा देने वाली शायरी कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ सुकून जरूर देगी
Dhoka shayari in hindi

अपने दिल का दर्द उसे बताना चाहता हु
उसे कितना चाहता हु
उसे महसूस कराना चाहता हु
कितना रोया हु उसे पाने के लिए
उसकी गोद में सर रखकर
उसे बताना चाहता हु
😭😭😭😭
जहा छोड़ा था हमे अकेला
आज भी वही खड़े हैं
हमने इन लम्हों से भी प्यार किया हैं
बदलना होता तो कब के भूल जाते
पर हमने हर पल हर दिन
दिल की गहराइयों से
आपको प्यार किया हैं
😭😭

हर बात हमसे छुपाई तू
मैं तेरे जाल में फसता गया फसाई तू
तेर घर में हर किसी से मिला हु
कोई ऐसा नहीं
फिर ये संस्कार कहा से पाई त
मुझे साल लग गए
उसे अपना बनाने में
उसने एक पल की देरी ना कि
मुझे ठुकराने में
बात क्या चली उसकी शादी की
वो एक पल न रुकी
खुद को सजाने में
😭😭😭😭

वही इज्जत वही प्यार
वो फिर से पाना चाहती हैं
फिर से मोहब्बत जागी हैं
उसके दिल में, बताना चाहती हैं
लगता हैं बेवफा को बेवफाई मिली हैं
इसलिए मेरे दिल में फिर से
ठिकाना चाहती हैं
सिर्फ आपके लिए – Dard Bhari shayari
आज तेरे पास हु तो मत कर कदर मेरी
मेरे बाद तुझे, मेरी कमी समझ आनी है
मत पूछो क्या दास्ता है मेरी, रो पड़ोगे
कुछ ऐसा किरदार कुछ ऐसी कहानी है

खूब देखे होंगे आंसू ख़ुशी के तुमने
कभी मिलो हमसे ,
तुम्हे गम के हसी दिखाएंगे
😭😭😭😭
बस कुछ बाते ही लिख पाया हु
तेरे जाने के बाद
उनमे भी, मुझे कुछ खामी सी लगती हैं
तेरी हां जरुरी थी मेरी ज़िन्दगी के लिए
तेरा यू, मेरी मोहब्बत को ठुकरा जाना
मुझे मेरी मोहब्बत की नाकामी सी लगती हैं
😭😭😭😭
आशिकी की हद तो देखो
धोखा मिलने के बावजूद भी
हम उनपे मरते हैं
सच्चा इश्क किया था
तो अब, हम भी बेवफाई के गीत गायेंगे
बेवफाई में तेरा नाम न उठे
इसलिए हम आसू लेकर हर शहर मुकुरायेंगे
जब धोखा ही था तुम्हारी मोहब्बत.
तो झूठ अपनी लबो को कहने देते.
और जब मै सुखी था,
मुझे अपने बिना ही रहने देते
Read also – I miss you images
dhokebaz shayri

किसने कहा दूर होने में
इश्क की हार हैं
जो प्यार पूरा न हुआ
आखिर वो भी तो प्यार हैं
मेरी हालत पर मत हस
पागलो की तरह
हो सकता हैं अगली बारी तेरी हो
ऐसा तो नहीं कि तुम पहले थी
और ऐसा भी नहीं है कि तुम आखरी होगी
करता है कोई तुझसे
मुझसे ज्यादा मोहब्बत है तो क्या समझू
वो ज्यादा अच्छा है मुझसे
खुद को उससे बुरा समझू
मेरी मोहब्बत में कोई कमी थी
या कोई और वजह थी
अब तुम ही बताओ मेरी जान
किस बात की सजा सुनने समझू
इश्क करके धोखा खा बैठे हैं
जो पास था वह भी गवा बैठे हैं
शरीर तो साथ लाया हूं मैं
पर अपने रूह की अस्थिया बहा बैठे हैं
😭😭😭😭😭

यादो का तो अंबार लगा हैं
सच्ची मोहब्बत का व्यापार लगा हैं
जिसके दिल में जो आये वो करे
इश्क के नाम पर तो, बाजार लगा हैं
😭😭😭😭😭
तुम्हारी मेहदी का रंग
तुम्हारी शादी का जोड़ा देखना हैं
मैं आखरी बार तुम्हे
और तुम्हारी शादी का
आखरी फेरा देखना हैं
😭😭😭😭😭
बहुत सुना था प्यार के बारे में
न चाहते हुये भी हमने उन्हें आजमाना चाहा
जो सुना था आज वही खड़े हैं हम
बहुत कोशिश की उन्हें भुलाने की
पर उन्हें भुला न पाए हम
चलो जाओ मेरी ज़िन्दगी से
पर मुझे दुल्हे की शेरवानी
उसका शेहरा देखना हैं
जिसने मेरी ज़िन्दगी छिनी
उसका चेहरा देखना हैं
विश्वास पर धोखा शायरी

मैं उसकी तस्वीर
आंखों पर कपड़ा बांधकर बना सकता हूं
जिसने मुझे ठुकरा दिया है
जब कोई पूछे तो झूठ बोल देता हूं
अब उस लड़की को मैंने भुला दिया हैं
मुझे पता हैं
मैं आज भी उससे प्यार करता हु
पर पता नहीं क्यों बेकार में,
अपने आप को बेकरार करता हु
उस बेवफा के लिए
कभी फुरसत से मिलो तो
बताएँगे दर्द हम हमारे
जितना दर्द ज़िन्दगी में
आज तक न मिला था
उससे कई जादा मिला हैं
मोहब्बत से तुम्हारे

ए खुदा, आज ये इतना दर्द क्यों हो रहा हैं
वो तो खुश हैं किसी और की बाहों में
तो ये आशिक उनकी याद में क्यों रो रहा हैं
अगर उन्होंने रास्ता बदला है
तो फिर क्या हुआ
ऐसा नहीं हैं हमारी जिंदगी में
यह पहली मर्तबा हुआ
पता था हमें छोड़कर जाएगी
इसलिए चुप रहते थे
और उस बेवफा ने
कभी पूछा ही नहीं
आखिर हमे क्या हुआ

माना मेरा प्यार एकतरफा था
गुनाह भी मेरा था इसलिए दर्द भी मुझे मिला
पर बस इतना बता दे ए खुदा
जब वो पहले ही किसी और के थे
तो मोहब्बत में बलिदान हम क्यों हुए
क्या पता था हमे
प्यार का दर्द इतना भयानक होगा
जो हमेशा अपना लगता था
वो बेवफा अचानक होगा
पता नहीं कैसे
धोखा खाकर भी, हम जिंदा हैं
पर तुझसे इश्क करके
हम बहुत शर्मिंदा हैं
😭न जाने कितने दिन गुज़ार दिए😭
आपको याद करते करते
अब रातो में नींद भी नहीं आती
आती हैं तो बस याद आपकी
😭पर कोई खबर नहीं आती😭
Read also – Miss You shayari

कितने मकसदो के साथ जी रहे थे हम
उस बेवफा ने धोखा क्या दिया
मेरी Life का हर मकसद
हमसे छीन लिया
सनम बेवफा
कोई दिक्कत नहीं है ignore करो
पर याद रखना टाइम सबका आता है
मैं मतलबी नहीं जो तुम्हे धोखा दे दू
बस इतना समझ लेना मैं तुम्हे समझ नहीं पाया
यु तोडा हैं तुमने ख्वाब हमारा
जैसे था ही नहीं कोई साथ हमारा
अब रातो में रोते हैं हम यु
जैसे कभी मिलेंगे न हम दुबारा
जरुर पढ़े – Breakup shayari

मैंने किससे ये आशिकी कर ली
अपनी बर्बाद ज़िन्दगी कर ली
उनके जाने से ज़िन्दगी कुछ यु बदली
मेरी खुशियों ने खुदखुशी कर ली
Pyar me dhoka shayari
इश्क प्यार मोहब्बत बातो में ही अच्छे लगते हैं
क्योकि आजकल couples सिर्फ दिखावा करते हैं
और आजकल मोहब्बत में बेशर्मी की हद तो देखो
वो किसी और को I love you कहकर
हमसे प्यार का दावा करते हैं
READ ALSO Dukhi shayari in hindi

Read aslo – dil tutane wali shayari
तेरी यादों में सुबह को शाम लिख दी हैं मैंने.
ये दिल, धड़कन तेरे नाम लिख दी हैं मैंने
जब से तुम हो गए दूर मुझसे
तुझसे जुडी हर एक याद
दीवारों पर बना दी हैं मैंने
शहर में लड़कियों की कमी थोड़ी है
दिल तेरी याद में रोता रहे
इतना मजबूर थोड़ी है
तुझे जाना है तो छोड़ कर जा
तू ही बस दुनिया में
जन्नत की हुर थोड़ी है

खुद से तुझको अलग करना होगा
यानी वक्त आ गया अब बिछड़ना होगा
कुछ नहीं था जिंदगी में
खुला आसमां तूने दिखाया
अब कहता है मुझे अकेले उड़ना होगा
लो अब आपकी, आशिको की लिस्ट में
मेरा भी नाम आ गया
उम्मीद करता हु अब हमको करके बदनाम
आपके दिल को आराम आ गया

जिंदगी से खुश हो मगर बेशुमार नहीं लगते
आप मोहब्बत में आशिक वफादार नहीं लगते
लगता है तोडा है आपने किसी का दिल
समझ तो है मगर होनहार नहीं लगते

तू कभी मुझे मिले या न मिले
बस इतनी से दुआ है मेरी
तू जिसे भी मिले
तुझे उससे जिंदगी की हर ख़ुशी मिले

ज़िन्दगी में हमें दुख दिल टूटने पर
उतना नहीं होता जितना
विश्वास टूटने पर होता है,
क्योंकि हम किसी पर
विश्वास करके ही अपना दिल उन्हें देते हैं

Read also Breakup sahyari
कुछ लोग हमें ऐसे मिले
जो हमें अपना बना गए
और कुछ दोस्त ऐसे मिले
जो हमें पराया का मतलब बता गए।

झूठ बोलने की भी हद होती हैं
और उन्होंने हर हद पार कर दी
दिल तोड़कर कुछ यु खुश हो रहे थे वो
जैसे बिना नाव के दरिया पार दी

तेरे लिए लड़ लिए इस दुनिया से ,
लेकिन हम हार गये
अपने इस बदनसीब किस्मत से।

कभी दर्द तो कभी जुदाई मार गई,
कभी आपकी याद आई तो तन्हाई मार गई,
जिसको हमने बेइन्तहा इश्क किया
आखिर में मुझे उसकी वेबफाई मार गई।

आदत मेरी भूतो से डरने की डाल कर,
एक इंसान मेरी ज़िन्दगी को अँधेरा कर गया।
Rishte dhoka shayari

Read also Dukhi shayari in hindi
सच्चाई जान लो दूर होने से पहले,
कुछ मेरी सुन लो खुद सुनाने से पहले,
थोडा सोच लेना हमें भुलाने से पहले,
बहुत रोई हैं मेरी आँखें मुस्कुराने से पहले.
लुट गए थे हम, उनकी जरूरते पूरी करते करते
पर फिर भी उनकी ख्वाहिशे पूरी हुई नहीं
मर जाते हम और क्या करते

दिल और भाग्य की आपस में कभी बनती नहीं
क्यूंकि जो दिल में होता है
वो कभी भाग्य में होता ही नहीं
हर जगह आशिकी करता फिरू
मैं कोई पागल दीवाना तो नहीं
किसी पर भी दिल हारता फिरू
में इतना भी गवारा तो नहीं

तीखी बातो से जख्म भरे तो नहीं हैं
ठुकरा दिय गए है
पर डरे तो नहीं हैं
क्या हुआ अगर दिल टूट गया हैं
मोहब्बत में हारे हैं
मरे तो नहीं हैं
😭😭😭😭

ये तो जानता हु
ये बुरा वक़्त भी गुजर जायेगा
पर तुम शायद
ज़िन्दगी भर मेरे यादो से न गुजरो
बहुत डरते अब इस दुनिया से
न जाने कब मेरे आसू
तेरा राज खोल दे
बस इसी ख्याल में
नज़रे छुपाये बैठे हैं
बिछड़ कर तुझसे मुझे ख़ुशी अच्छी नहीं लगती,
चेहरे पर ये बनावटी हँसी अच्छी नहीं लगती,
कभी तो अच्छी लगती थी मगर अब सोचते हैं हम,
कि मुझको क्यों मेरी ये life अच्छी नहीं लगती।
दिन तो कामो में गुजर जाती है
रात होते ही उसकी यादें काटो सी चूमती है
अब तो नफरत सी ही गयी है
उसकी यादो से ,
जो कभी मेरे जान हुया करते थे

अजब मंजिल पे ठहरा हुआ है
रास्ता जिन्दगी का
सुकून ढ़ूढने चले थे, होश ही गंवा बैठे
किसी ने कहा प्यार में खुदा मिलता हैं
किसी में कहा प्यार में दर्द मिलता हैं
मेरा तो मानना ये हैं
प्यार में ज़िन्दगी भर, मर मर के ज़ीने का
मुकदर मिलता हैं
मत समझो हमे खिलौना
की जब मर्जी तब खेला
और छोड़ दिया
सच्ची मोहब्बत हो तुम हमारी
इसलिए अब तक मैं कुछ नहीं बोला
dhoka bewafa shayari – बेवफा धोखा शायरी
अच्छा हुआ ये मोहब्बत का खेल
कुछ दिन और न चला
अगर चला होता तो शायद
हम न बचे होते
तुम अब तोड़ दो हमे
तुम अब छोड़ दो हमे
नहीं हैं ताकत अब और सहने की
ये खेल कुछ दिन और चला
तो शायद हम न रहे
खो गए हो तुम
ढलते हुए सूरज की तरह
याद तो आती है तुम्हारी, बेवफा सनम
इसलिए कभी कभी मिल लेते हैं
यादो में जाकर तुमसे
अपना असली रंग दिखा दिया तुमने
बेवफा बनकर हमे रुला दिया तुमने
अब कोई उम्मीद नहीं ज़िन्दगी से
सबकुछ मिट्टी में मिला दिया तुमने
खूब चाहा था जिन्हें
खूब लुटा था उसने हमे
हर रोज नए बहाने होते थे उनके
इसलिए छोड़ दिया उसे हमने
बहुत डरते थे हम उनसे
कही उनका दिल हम दुखा न दे
पर आज भी मरते हैं हम उनपे
ये जानते हुए बहुत दिल दुखाया उन्होंने हमारा
जानना चाहते हो धोखा क्या होता है
तो पूछना हैं तो उनसे पूछो
जिन्हें मोहब्बत नहीं बेवफा मिली
देखे थे कुछ सपने
उनके साथ हसने और रोने के
आज अकेले रो रहे हैं
और वो किसी और के साथ हंस रहे हैं
ढूंढता हु अब भी तुम्हे
मैं पागलो की तरह
ये जानते हुए तुम मिल नहीं पाओगे
क्या करे आशिक जो ठहरे
बेवफाई तुमने की
और हम सच्ची मोहब्बत कर बैठे
जबरदस्त बेवफाई शायरी

प्यार में ऐसा दर्द मिला,
जिसकी कोई दवा नहीं
फिर भी हंस रहा हु,
उस बेवफा से कोई गिला नहीं
और कितना रोऊ, उसके लिए जो मेरा नहीं
किस्मत तो देखो चाहा उसको
जिसे खुदा ने तक़दीर में लिखा नहीं
तोड़ दो दिल
और आता क्या हैं तुम्हे
कोई जंजीर थोड़ी न हैं
जो तुमसे टूटेगी नहीं
ठुकरा दिया मैंने उसको
अब नहीं चाहता मैं उसको
बहुत प्यार करता हु उसको
इसलिए बेवफा नहीं कहता उसको
पूछ लेना कभी मौका मिले तो खुदा से
जब जब मेरी आखो ने तुम्हे देखा हैं
बस तुम्हे ही माँगा है खुदा से
तुमने मना तो बस एक बार में कर दिया
पर न जाने कितने बार तुम्हे माँगा हैं मैंने खुदा से
धोखा खाकर भी सुधरा नहीं हैं दिल
फिर दिल लगा रहा हैं
पागल हुआ जा रहा हैं
बिना कुछ जाने बिना कुछ परखे
पता हैं खो गया हु मैं
तुम्हारे बुने उस जाल में
जहा मुझसे सिर्फ
तुम ही दिखाई देते हो
धोखेबाज न कहेंगे हम तुम्हे
क्योकि बदनामी तो
हमारे मोहब्बत की होगी
पर इतना जरुर कहेंगे
प्यार करेंगे मगर इजहार नहीं
क्योकि जिंदगी बर्बाद
तो हमारी अपनी होगी
प्यार में धोखा बेवफा शायरी

बरसो हुए हैं,
उन्हें खोये हुए फिर भी सोते हुए,
याद आ जाते हैं वो न जाने कैसे,
हम भुलाये उन्हें जब जब याद आते हैं
आखो में आसू ला देते हैं वो
पहले देते हो दर्द
फिर करते हो बात प्यार की
मत आयो पास मेरे
तुमसे बू आती हैं किसी और की
आखो से आसू यु ही नहीं आते
न जाने कितनी
मुलाकातों का सैलाब हैं ये
डरता नहीं हु तुमसे
बस मरता हु तुमपे
इसलिए कुछ करता हु खुदसे
ज़िन्दगी भर साथ निभाते हम
उनके कहने पर संसार छोड़ जाते हम
सागर के बीच धोखा दिया उसने
अगर कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम
मुस्कुराहट नहीं धोखा है ये
हमने आजमाया भी हैं
और पछताया भी हैं
ऐसा नहीं है की दर्द नहीं होता
होता हैं पर दिखा नहीं सकते
बेवफा तेरा कातिल चेहरा
भूल जाने के काबिल नहीं हैं
जबरदस्त हैं तू लेकिन
दिल से लगाने के काबिल नहीं हैं
धोखा देने वाली शायरी/dhokha dene wali shayari

इतनी खुशी तो तेरे साथ भी न मिली
जो मैं दोस्तों के संग झूम कर लेता हूं
और जब भी याद आ जाती है तेरी
मैं शराब की बोतल चूम लेता हु
शायद मालूम नहीं तुझको
क्यों चीज़ गवा दी हैं तूने
बहुत चाहा था बेवफा तुझको
पर अब फर्क नहीं पड़ता मुझको
कैसे कहू धोखा दिया हैं तूने
जब तक मैंने तुझे चाहा
तक तक तू अमानत
किसी और की हो चुकी थी
अगर तुझे पहले से
किसी और से प्यार न होता
सच कह रहा हु सनम
आज ये आशिक
तेरे प्यार में पागल न होता
आज भी देखता हु
तेरे फोटो को बार बार
जानते हुए मेरा ये इंतज़ार
कभी ख़त्म न होगा
आखिर करू तो क्या करू
हार गया हु दिल को समझाकर बार बार
भुला देते अगर आप कोई ख्वाब होते
आखिर दिल तोडा क्यों
कोई तो जवाब देते
छुप छुप कर देखा हैं मैंने
उन्हें किसी और से बाते करते हुए
फिर भी नहीं आती हैं उन्हें शर्म
ज़िन्दगी भर साथ रहने का वादा करते हुए
मिलेंगे कभी फिर एक दिन
इतना यकीन हैं हमे
पर तब पछताओगे जरुर
क्योकि कोई और होगा
तुम्हारी जगह इतना यकीन हैं हमे
हा समझो हमे पागल
आपके प्यार में
और ये भी समझ लो
अगर छोड़ा हमे कभी तो
किसी और को हमारी जगह हम
कभी लेने नहीं देंगे
Pyar me dhoka shayari hindi

देखा है तेरी नजरो को
देखकर झुक जाते हुए
अगर चाहत थी तो कभी रुलाया न होता
हमे पास बुलाकर यु भगाया न होता
न जाने और कितना तडपाओगे
कभी हमसे मिलोगे भी
क्या बस इतना बताओगे
उनकी एक झूठी मुस्कुराहट पर
हम दिल गवा बैठे
पैसो तो गवाए ही
और तो और धोखा खा बैठे
अगर दूर होना ही था
तो बता दिया होता
बहुत दिल दुखता हैं काश तुमसे
थोडा कम किया प्यार होता
वो मेरी थी पर कभी हो न पायी
सोचा था मिलेंगे उनसे आज ख्वाबो में
पर किस्मत तो देखो
हम उस बेवफा की याद में सो न पाए
किसी ने पूछा
इस लिखावट के पीछे राज क्या हैं
हमने भी कह दिया
किसी बेवफा का दर्द
हम कागज़ पर उतार रहे हैं
न जाने क्या गलती हुई
जो आपके होठो पर न ठहर पाए
कुछ पल हम, आपसे दूर क्या हुए
आपके होठ हमारा नाम ही भूल गए
मैं अपने दिल में दबी बाते
उसे बता न सका
चाहत तो बेपनाह थी
पर कभी जता न सका
वो किसी और को चाहती थी
ये भूल थी उनकी
मैं कितना काबिल था
उसे बता न सका
प्यार में धोखा खाई हुई शायरी

तुफानो के डर से आशियाना ढूढ़ते हो
मंजिल पाने के तलबगार नहीं लगते
आपका चेहरा तो चाँद सा हैं
मगर आशिक वफादार नहीं लगते
सोचा नहीं था हमने कभी
आपके चेहरे की मासुमियत
डूबा देगी हमे
सही कहा था किसी ने
हमारी किस्मत में खुशिया नहीं
जो मिला था हमे कल ही
आज वो कहते हैं हम कभी मिले ही नहीं
न जाने कब जाएगी तुझे चाहने की चाहत
भले ही तुम मेरी नहीं, पर जब जब देखा तुम्हे
जाग जाती हैं तुम्हे पाने की चाहत
हँसा कर रुला रही हैं ज़िन्दगी
ऐसा लगता हैं बिना गलती किये
तड़पा रही हैं ज़िन्दगी
मैं फिर कहूँगा भूल जाओ हमे
अब ये दिल नहीं जानता तुम्हे
बहुत समझाया था हमने तुम्हे
पर क्या करे आपको प्यार नहीं हमसे
कैसे कहू की धोखा दिया हैं तुमने
तुम्हारी नशीली आखो और गुलाबी होठो पर
पागल तो हम हो गए थे
हमे छोड़कर यु चले गए
जैसे हमे चाहते ही न थे
अब ऐसे ignore करते हैं हमे
जैसे हमे अपनी ज़िन्दगी मानते ही न थे ‘
Must Read – Dil todne wali shayari
boyfriend dhoka shayari
जीने मरने की कसमें खाते थे
अब वो बात गई
छुप-छुप कर मिलकर बातें करने की
वो मुलाकात गई
दिल से चाहो तो हर चीज मिलती हैं
बस ये बोलने की बात हैं
मोहब्बत में अब ये बात गई
न कोई जलन हैं तुमसे
न कोई शिकायत हैं
बस इतना कहूँगा ए बेवफा
प्यार कुछ बस एक धोखा हैं
सूखे पेड़ की तरह कर दिया हैं तूने मुझे
न खिलने के काबिल बचा हैं न गिरने के
Dhokha To Tumne De Hi Diya
To Mujhe Bus itna Bata Do
Tumhara Intazaar Karu
Ya Kisi Or se Pyar Karu
तुम्हे कुछ जादा घमंड हैं
की हम तुम्हे चाहते हैं तुमसे मिलना चाहते हैं
तुम्हारे बेवफा होने पर भी
आज कल का इश्क भी बड़ा अलग हैं साहब
तुम्हे प्यार करने वालो से जादा
जिस्म से खलेने वाले पसंद आते हैं
Tumhare Har Sawal Ka Jawab
Meri Aakho Me Tha
Or Tum Meri Juba
Khulne Ka Intazar Karte Rahe
Tumhe lagta hoga Na
Kitna Bura Hu Mai
lagne ki baat hai
Mujhe to khuda Lage The Tum
मैं न सोता हु रात और दिन
मैं तो बस रोता हु रात और दिन
अकेलपन से दोस्ती सी हो गयी हैं
इसलिए बस तेरी तस्वीर लिए
रोता हु रात दिन
तुम हो सकी न मेरी
इस बात का गम नहीं
बस इस बात का गम हैं
मेरे घर के पास रहती हो
हर रोज नज़र आ जाती हो
Unhone Kaha Pyar Bus Dhokha Hain
Phir Humne Jawab Diya
Pyar Duniya Me Sabse Anokha Hain
Bus Kadar Karne Wala Chahiye
Tikhi Baato Se
Jakhm Bhare To Nahi Hain
Thukra Diya Gaye Hain
Par Dare To Nahi Hain
Kya Hua Agar Dil Tut Gaya Hain
Mohabbat Me Hare Hain
Mare to Nahi Hain
अगर यह सपना है तो मुझे ख्वाब में रहने दो
इस आशिक को तुम्हारी बाहों में ही रहने दो
मैं जी नहीं सकता तुम्हारी मोहब्बत के बिना
तो हमें हमारी यादों में ही रहने दो
बहुत समझदार समझता था खुद को
आज धोखा खाकर
सारी समझदारी निकल गई
नाम पर मरते थे तुम्हारे
अब नफरत हैं उस नाम से
दिल रो पड़ता हैं
जब जब याद आता हैं नाम तुम्हारा
कुछ यादे हैं
जो ज़िन्दगी में कभी भुला न पाउँगा
हर रोज सोचता हु भूल जाऊ तुम्हे
पर लगता नहीं
इस दर्द से कभी बाहर निकल पाउँगा
किस्मत तो देखो हमारी
दिल लगा बैठे उससे
जो घर के सामने थे
आज पछता रहे हैं
की वो बेवफा मेरे घर के सामने हैं
जिस चेहरे को देखकर
हर रोज सुकून मिलता था
आज न चाहते हुए भी
वो चेहरा हर रोज दिख जाता हैं
इस बात से आप भी अनजान थे
की आप मेरे लिए मेरी जान थे
कुछ इस तरह धोखा दोगे हमे
और हम कभी समझे ही न की आप बेईमान थे
हम हर रोज यहाँ पर प्यार में धोखा खाई हुई शायरी शायरियां आपके लिए यहां पर अपलोड करते रहते हैं आप हमारी वेबसाइट पर pyar ek dhoka hai shayari पढने जरूर आते रहे और अगर आपको हमारा pyar mein dhoka shayari का कलेक्शन अच्छा लगा हो तो हमारे इस पोस्ट को एक बार शेयर जरूर करें
Anjan thi main Har Gum Har khushi se…
Gila tha Hme Talak zindgi se…
Pata hi Na chala Kab Wo Dhokha kar…
Sadi k Naam pr unhone ki hmse bewafai…
Tab se Nafarat si ho gai h khud ki zindgi se….
I hate him
dkhoka to kuch yu
dete hain log aajkal
Jaise Pyar Nahi
Dushmani Ki Ho