dhoka shayari in hindi – प्यार इश्क मोहब्बत इन सभी शब्दों को, सुनने में बड़ा अच्छा लगता है पर जब अपनी मोहब्बत ही बेवफा निकलती हैं तो बड़ा दर्द होता है प्यार करना तो बड़ा, आसान होता है पर उसे भुला देने में पूरी उम्र लग जाती हैं और फिर भी हम उन्हें भुला नहीं पाते हैं प्यार में धोखा एक बड़ी आम बात हो चुकी है खासकर आजकल प्यार में धोखा बहुत ज्यादा हो रहा है

एक लड़का एक लड़की को किसी और लड़की यां लड़के के लिए छोड़ देता है यह सिलसिला चलता रहता है और जो लोग सच्ची मोहब्बत करते हैं उनके लिए यह दर्द सहना नामुमकिन हो जाता है ऐसा लगता हैं जैसे सिर्फ कुछ पलो में दुनिया ख़तम हो गयी
प्यार का दूसरा नाम खुदा कहा गया है पर आजकल प्यार का दूसरा नाम धोखा या दर्द कहा जाता है क्योंकि सच्चा प्यार कम मिलता हैं पर प्यार में धोखा खाए हुए लोग बहुत ज्यादा मिलते हैं और उनके लिए इस दर्द को सहना बड़ा मुश्किल हो जाता है
अगर आप ने भी प्यार में धोखा खाया हैं तो मेरा यकीन मानिए आप पहले इंसान नहीं है आप जैसे हजारों लाखों लोग प्यार में धोखा खा चुके हैं आपको अपना प्यार नहीं मिला आपको इसका दुख हमेशा रहेगा पर खुदा ने आपके लिए उनसे कोई अच्छा बना रखा है तभी आपको अपना प्यार नहीं मिला अब बस आपको अपने उस प्यार को भुला देना है जिसमें जाहिर सी बात है थोड़ा समय तो जरुर लगेगा क्योंकि प्यार कुछ पलों में नहीं होता प्यार तो बहुत से लम्हों से होता है
आप के दर्द को कम करने के लिए मै कुछ ऐसी शायरी लाया हूं जो आपको कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ सुकून जरूर देगी
Dhoka shayari in hindi
खूब देखे होंगे आंसू ख़ुशी के तुमने
कभी मिलो हमसे ,
तुम्हे गम के हसी दिखाएंगे
जब धोखा ही था तुम्हारी मोहब्बत.
तो झूठ अपनी लबो को कहने देते.
और जब मै सुखी था,
मुझे अपने बिना ही रहने देते
आशिकी की हद तो देखो
धोखा मिलने के बावजूद भी
हम उनपे मरते हैं
सच्चा इश्क किया था
तो अब, हम भी बेवफाई के गीत गायेंगे
बेवफाई में तेरा नाम न उठे
इसलिए हम आसू लेकर हर शहर मुकुरायेंगे
किसने कहा दूर होने में
इश्क की हार हैं
जो प्यार पूरा न हुआ
आखिर वो भी तो प्यार हैं

माना मेरा प्यार एकतरफा था
गुनाह भी मेरा था इसलिए दर्द भी मुझे मिला
पर बस इतना बता दे ए खुदा
जब वो पहले ही किसी और के थे
तो मोहब्बत में बलिदान हम क्यों हुए
Dhokha To Tumne De Hi Diya
To Mujhe Bus itna Bata Do
Tumhara Intazaar Karu
Ya Kisi Or se Pyar Karu
पता नहीं कैसे
धोखा खाकर भी, हम जिंदा हैं
पर तुझसे इश्क करके
हम बहुत शर्मिंदा हैं
Read also – Miss You shayari

Read also – Dard bhari shayari
कितने मकसदो के साथ जी रहे थे हम
उस बेवफा ने धोखा क्या दिया
मेरी Life का हर मकसद
हमसे छीन लिया
सनम बेवफा
कोई दिक्कत नहीं है ignore करो
पर याद रखना टाइम सबका आता है
मैं मतलबी नहीं जो तुम्हे धोखा दे दू
बस इतना समझ लेना मैं तुम्हे समझ नहीं पाया
जरुर पढ़े – Breakup shayari

Tumhare Har Sawal Ka Jawab
Meri Aakho Me Tha
Or Tum Meri Juba
Khulne Ka Intazar Karte Rahe
READ ALSO Dukhi shayari in hindi

Read aslo – dil tutane wali shayari
Tumhe lagta hoga Na
Kitna Bura Hu Mai
lagne ki baat hai
Mujhe to khuda Lage The Tum

तू कभी मुझे मिले या न मिले
बस इतनी से दुआ है मेरी
तू जिसे भी मिले
तुझे उससे जिंदगी की हर ख़ुशी मिले

ज़िन्दगी में हमें दुख दिल टूटने पर
उतना नहीं होता जितना
विश्वास टूटने पर होता है,
क्योंकि हम किसी पर
विश्वास करके ही अपना दिल उन्हें देते हैं

Read also Breakup sahyari
कुछ लोग हमें ऐसे मिले
जो हमें अपना बना गए
और कुछ दोस्त ऐसे मिले
जो हमें पराया का मतलब बता गए।”
Unhone Kaha Pyar Bus Dhokha Hain
Phir Humne Jawab Diya
Pyar Duniya Me Sabse Anokha Hain
Bus Kadar Karne Wala Chahiye

तेरे लिए लड़ लिए इस दुनिया से ,
लेकिन हम हार गये
अपने इस बदनसीब किस्मत से।