dil todne wali shayari– दिल टूटने पर कोई जख्म नहीं होता पर इसका दर्द किसी जख्म से कई जादा होता है और हमें दिल टूटने पर ऐसा लगता है जैसे हमसे किसी ने हमारी जिन्दगी ही छीन ली हो जबकि ऐसा कुछ होता ही नहीं, पर हा इस दर्द को सहना बड़ा मुस्किल होता है इसलिए आज हम dil tuta shayari लाये हैं
क्योकि कोई ऐसा इंसान जो, एकदम से हमारी जिंदगी में आ के, हमारी जिंदगी के लिए सब कुछ बन जाता है फिर एक दम से हमें अकेला छोड़ देता है जो हम कभी चाहते ही नहीं थे और हम अपना दिल उस इंसान को दे चुके होते है
हम अनजाने में, अपनी जिंदगी में उस इंसान से टकरा जाते है जिसका साथ हमारी जिंदगी में होता ही नहीं और हमें जिंदगी भर के लिए दर्द देकर चला जाता है इसलिए आज मै आपके लिए दिल को तसल्ली देने वाली कुछ बेहतरीन tuta dil shayari लाया हु dil dukhane wali shayari आपको जरुर पसंद आएगी
आज मैं आपके लिए दुनिया के सबसे जादा dil tutne wali shayri शायरी लाया हु मै उम्मीद करता हु आपको हमारा dil tut gaya shayari का collection जरूर पसंद आएगा
Dil todne wali shayari
तुम्हारी बातें खत्म होने से पहले
हर ख्वाहिश पूरी की थी मैंने
तुम्हें क्या पसंद है क्या नहीं पसंद है
हर बात याद की थी मैंने
क्या कमी रही है आज भी सोचता हूं मैं
कि किस बेवफा से मोहब्बत की थी मैंने
मत सोच कि बस तू ही तू सच्चा है
मोहब्बत में हर खिलाड़ी कच्चा है
तू छोड़ दे हमे तेरी यादों से जी लेंगे
तेरी बेवफाई से हमारा अकेलापनअच्छा है
मेरी उम्र भी लग जाये तुम्हे
जैसे मेरा दिल लगा हुआ है तुमसे
ऐसा गलती से भी मत समझना
ये सब किस्मत की बात हैं
मैं तो बस इतना जानता हु
मेरी बर्बादी में बस तुम्हारा ही हाथ हैं
मत पूछो हम कब से बात नहीं करते
बस इतना समझ लो
ख़ामोशी से हमने, जब से दोस्ती कर ली
उनसे प्यार तो करते पर बात नहीं करते
बहुत कुछ सहा है
तेरे झूठे प्यार के नाम पर
तेरी फरेबी बातों से
अब दिल भर चुका है
मेरी जान अब बदलने का
कोई फायदा नहीं
तुझसे मोहब्बत करने वाला आशिक
खुदकुशी कर चुका हूं
एक तरफ हमे मोहब्बत करते हो,
दूसरी तरफ, हमें रूलाते क्यूँ हो?
.हमारी ज़िन्दगी की आफत बनकर
हमपर आखिर, मुस्कुराते क्यूँ हो?
दिल तोड़कर बात करते हो
भुला देने की
पहले साथ ज़ीने मरने के सपने दिखाते हो
फिर बात करते हो दूर हो जाने की
कभी-कभी लगता है
मेरा प्यार वफादार नहीं
चिल्लाता बहुत है
लगता मुझे समझदार नहीं
जब भी फोन करो बिजी आता है
अब मेरी मोहब्बत का
वो हकदार नहीं
तुमसे मिलने से पहले क्या था और क्या हो गया मैं
अपनी खुद की पहचान से जुदा हो गया मैं
बड़े प्यार से दिल में बसाया था तुम्हे
तुम्हारी बेवफाई से, खुद से जुदा हो गया मैं
Read Also – Dard bhari shayari

कैसे हो इतना तो पूछ सकते हो न
ये बात यो प्यार नहीं जताता है
वक़्त बदल गया तुम बदल गए सब कुछ बदल गया
मगर रुलाने की वजह आज भी तुम ही हो
Read Also – Bewafa shayari
dil dukhane wali shayari
हर रात बस एक ही खयाल सताता है
क्या उनको भी मेरा ख्याल सताता होगा

Jab Kisi Ke Ruh Me Utar jata hai
Mohabbat Ka Samandar
Tab log jinda to hote hai
Lekin kisi or ke Andar
सही कहते हैं लोग
दीवाने पागल हो जाते हैं प्यार में
और पूरी ज़िन्दगी कट जाती हैं
बस उनके इंतज़ार में
सच्चे प्यार में बेवफाई की नहीं जाती
ये इश्क है पगले पूछ के की नहीं जाती
Rula dene wali shayari

बहुत ही अलग है बात मेरे
दिल में छुपे हैं बहुत से सवालात मेरे
मत पूछो मुझसे मेरी कहानी
फिर कभी आप मोहब्बत न करोगे
कुछ ऐसे हैं दिल के हालात मेरे

कोई दिवार नहीं घर में
जहा तेरा नाम न लिखा हो
कैसे भुला दू तेरे नाम को
जिससे मुझे सबसे जादा सुकून मिला हो

कितने दिनों बाद तुमसे मिला हु
पर अब वो बात नहीं इन दिनों में
जब कभी हम छुपकर मिला करते थे
tuta dil shayari
इंतजार मैं उनकी आंखें हमारी नम हो गई
धीरे-धीरे जिंदगी की आरजू कम हो गई
धीरे-धीरे लड़ाई झगड़े बढ़ने लगे
हमारी मोहब्बत की कहानी
शुरू होते ही खत्म हो गई

तोड़ दिया तुमने मेरा दिल
कोई शीशा समझकर
छोड़ दिया तुमने मुझे
एक मुसाफिर समझकर
Read Also – Dukhi shayari

जिसे देखकर हर रोज
एक अजब सी ख़ुशी मिलती थी
आज उन्हें ही देखकर
अश्क का समंदर बहता हैं आखो से

कुछ न मिला तो
तेरा ही नाम लिखूंगा
ओ बेवफा मैं तुझी पर
सारे इल्जाम लिखूंगा
उसके बिन एक दिन क्या गुजारा
ऐसा लगा एक साल गुज़र गया
मैं उस बेवफा को बस भूल जाना चाहता था
की अगले ही दिन
वो चेहरा फिर मेरे सामने से गुज़र गया
Read Also – Feeling sad shayari

तुम जादा दिन तक
मेरे साथ नहीं रहोगे
ये पता था मुझको
क्योकि धोखा वही देता हैं
जो अपना सा लगता हैं
dil tutane wali shayari

मेरे दरवाजे पर आकर उसकी बारात
थोड़ी देर के लिए रुक गई
मैं तो जिंदा था पर मेरी सांस रुक गई
क्या नजारा था उस की बारात का
देखते ही मेरी आंखों की बरसात रुक गई
Read also – Dhokha shayari

तेरी शादी वाले दिन
अच्छा होता बरसात होती
तारों से भरी चांदनी वाली रात होती
मैं चुपके से तुझे आखरी बार देखने आता
जब तू किसी और की बनाने के लिए
फेरो के लिए तैयार होती

उसने अपनी मेहंदी के बारे में
मोहल्ले में सबको बता रखा है
अपनी शादी का न्योता
मेरे घर पर भी भिजवा रखा है
मन तो मेरा भी है कि
आखिरी बार देख लू उसे
पर उस कमबख्त ने, मेरे घर में
मुझको छोड़ कर सबको बुला रखा है

वो किसी और की होकर मुझसे छुपाती है
उसके हाथों से किसी और की खुशबू आती है
और जब भी कोई पूछे आजकल तुम कहां जाती हो
वो मिलती है किसी गैर से
पर नाम अब भी मेरा बताती हैं

Shayari Ban kar Rah jati hai
Har Phariyad hamari
Vah to sunai deti hai
Par Aah kisi ko bhi Nahi
Read Also – Miss you shayari
I like the shaayari and I hope you all 👤 should sheyar like this👌👌👌 only
Wow great lines, Sidhe dil ko chu jaati hain