Zindagi shayari? हम अपनी जिंदगी (life) में हर रोज नए नए लोगों से मिलते हैं अनेकों तरह के अलग अलग चीज़े अनुभव (experience) करते हैं कहीं से हमें धोखा दिया जाता है तो कहीं पर हमें कुछ चालाक लोग हमें बेवकूफ(Fool) बनाने की कोशिश करते हैं

कभी ऐसा होता है जब हम अपनी जिंदगी में दर बदर की ठोकरें (Rejection) खा रहे होते हैं या जिंदगी में हार कर सब कुछ छोड़ देते हैं यह सब जिंदगी की सच्चाई (Truth) है लगभग सभी के साथ होता है कुछ लोग अपनी जिंदगी से दुखी रहकर भी खुश (happy) रहता है तो कुछ अपनी जिंदगी को ही दुख से भरा हुआ मान लेते हैं
हमारी जिंदगी हमारे कुछ करने से ही बदलती है अगर हम सोचते हैं कि यह खुद (itself) ही बदल जाएगी तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है हमारी अपनी मेहनत हमारा अपना कर्म (Work) सब कुछ बदलता है और अपना अच्छा समय भी आता है
भगवान (GOD) ने हमें यह जिंदगी तो दी है पर इस जिंदगी के हर एक पन्ने (Page) को हमें खुद लिखना है और यह पूरी तरह से हम पर निर्भर करता है कि हम इसे किस तरह से लिखते हैं हो सकता है आप यकीन (belive) करते होंगे कि सब कुछ पहले से तय है और आपके मेहनत करने से कुछ नहीं हो सकता पर आप यहां पर पूरी तरह से गलत (wrong) है आज हम जो भी करते हैं वह पूरी तरह से तय नहीं है बल्कि हम इसे अपने जिंदगी के पन्नो (pages) पर लिख रहे हैं
आज मैं आपके लिए कुछ ऐसी शायरी लाया हूं जो जिंदगी की सच्चाई बताती हैं इसमें से कुछ ऐसी शायरी हो सकती है जो पूरी तरह से आपकी अपनी जिंदगी से मेल (matching) खाती हो
Shayari on life
आज परेशांन हु कब सुकून आएगा
खुदा तो मेरा भी है कब तक रुलायेया
रिश्ता दिल से होना चाहिए लफ्जो से नहीं,
और नाराज़गी लफ्जो से होनी चाहिए दिल में नहीं।

कभी मत सोचना तुम जीत नहीं सकते
जिस दिन सोच लिया
उसी दिन हार जाओगे

Read also – Emotional shayari on life
उनका हाथ पकड़ कर रोक लेता अगर,
उनपर पर ज़रा भी हक़ होता मेरा,
ना रोता मैं हर समय उनके लिये..
अगर मेरी ज़िन्दगी में उनके सिवा कोई ओर होता.

वक़्त हर समय एक जैसा नहीं होता
अगर रोना हैं
तो कल खुश भी होना हैं

कभी अगर टूट जाओ
तो किसी मजबूत दिवार का सहारा ले लेना
क्योकि टूटे हुए लोगो
को लुट लेते हैं

न जाने क्यों हम करते हैं भरोसा
गैरों पर
जबकि पूरी ज़िन्दगी चलनी हैं
अपने ही पैरो पर
Read also – PUBG shayari

ज़िन्दगी में हमने बस इतना ही जाना हैं
सबसे दुखी तो हम ही हैं
और ख़ुशी में तो सारा जमाना हैं