Emotional shayari ? जिंदगी के रंग बड़े ही अलग है कभी कोई हौसला देता हैं तो कभी कोई धोखा देता है और हम फिर भी चलते रहते क्योकि जिंदगी बिलकुल यही हैं इसलिए आपके लिए मैं कुछ ऐसी शायरी लाया हु जो हमारी ज़िन्दगी की सच्चाई बताती है
ज़रा सी गलतियों पर
न छोड़ो किसी का दामन
क्युकी ज़िन्दगी बीत जाती है
किसी को अपना बनाने में

तुमसे दूर होने पर डरते हैं हम
क्योकि तुमपे बहुत मरते हैं हम

आखो में दरिया को देखा हैं मैंने
हस्ते हुए चेहरों को देखा हैं मैंने
सपनो को बिखरते देखा हैं मैंने
अपनों में बिखरते देखा हैं मैंने

बड़े अलग हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते
कोई किसी मोड़ पर मिलकर
हजारो सपने दिखा जाता हैं
कुछ पल की ख़ुशी देकर
हमेशा के लिए बिछड़ जाता हैं

कल न हम होंगे
न कोई सपना होगा
बस गुजरे हुई लम्हों का
सिलसिला होगा
जो लम्हे बचे हैं
चलो मिलकर बिता ले
न जाने कल क्या होगा

कोई किसी की चाह में रोया,
कोई प्यार की पनाह में रोया,
बड़ा अलग नियम हैं ये “ज़िंदगी” का..
कोई प्यार के लिए रोया,
कोई मोहब्बत कर के रोया!!
Read also – Best love shayari images

गुजरे हुए बुरे पल कभी याद मत करना
किस्मत में जो नहीं लिखा हैं उसकी फरियाद न करना
जो मिलना होगा वो मिलकर रहेगा
तुम कल की फिक्र में
अपना आज बर्बाद मत करना

बीते लम्हों में छुपी हो तुम
अब तो बस यादो में मिलती हो तुम
न जाने क्या गुनाह था मेरा
जो बेवफा निकली तुम
Read also: Shayari for Girlfriend

Read also – Salman khan shayari
ज़िन्दगी बारिश की बूंदों की तरह हैं
जो कुछ पल के लिए रिमझीमाती है
और फिर सुखा पड़ जाता हैं


Read also Shayari for wife