Shayari for GF? हेल्लो दोस्तों आप यहाँ पर Heart touching love shayari in hindi for girlfriend पढ़ सकते हैं और अपनी Beautiful girlfriend को Whatsapp पर शेयर कर सकते है मै हर रोज यहाँ पर Romantic shayari for gf अपडेट करता रहता हु अगर आप चाहे तो love shayari for gf download भी कर सकते है और girlfriend shayari शेयर भी कर सकते है अगर आज आपके किसी फ्रेंड या family में किसी का birthday है तो उन्हें birthday shayari जरुर भेजे

gf shayari – दोस्तों हर कोई चाहता हैं उसके पास गर्लफ्रेंड हो, इसलिए जरुरी हैं आप अपनी गर्लफ्रेंड को very romantic shayari in hindi for girlfriend जरुरु भेजे क्योकि प्यार तो हर कोई करता है पर इस पवित्र रिश्ते को निभाने का अवसर सिर्फ कुछ लोगो के नसीब में होता है इसलिए आप इस मौके को न खोये और रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड जरुर भेजे मैं उम्मीद करता हु आपकी जिन्दगी खुशियों से भरी हो इसलिए आज आप अपने इस रिश्ते को, प्यारी प्यारी शायरी भेजकर और भी मजबूत करने का मौका न गवाए
Shayari for GF
मेरी तरह ही, सुनता नहीं दिल मेरा
रुकता नहीं, किसी के समझाने से
और आप यु इस तरह
सज धज कर मत आया करो
मैं कब तक रोकूंगा
अपने हाथो को तुम्हारे गालो को छूने से
मत समझना हम बस
कहने को हैं तुम्हारे
आजमा के देख लो
जान जाओगे मेरी जान
हम तो हैं बस तुम्हारे हैं

दफन कर अपने सपनो को
मैंने तुझको अपनी मंजिल बनाई हैं
अब यु न मुह मोड़ मुझसे
मैंने तेरे संग ज़ीने की कसमे खाई हैं
आपको मेरी नजर से, नजर ना लगे
कोई पराया भी अच्छा इस कदर ना लगे
आपको देखा है हमेशा उस नजर से
जिस नजर से आपको, हमारी नजर ना लगे

ज़िन्दगी में आपसे मिलना भी जरुरी था
इश्क क्या चीज़ हैं ये जानना भी जरुरी था
मेरी खुशियों का खजाना हो तुम
इसलिए आपको पाना
मेरी मंजिल बनाना भी जरुरी था

ए ऊपर वाले
अब तो बना दे मुझे उसका
या ले ले, ये सासे मेरी
मैं दूर रहू उससे
अब न रही इतनी हिम्मत मेरी

😊तुम कहती हो तेरी नियत में खोट है😊
मै क्या करू मेरी जान
आप महबूबा ही इतनी Hot हो

कब तेरे हाथो में मेरा हाथ होगा
एक cute सा बेबी हमारे साथ होगा
खुदा जाने ये आज होगा या कल होगा
पर वो मेरी जिंदगी का सबसे हसीन पल होगा
For your GF – I love you images

😊एक दिन हम दोनों भी बदल जायेंगे
आज GF BF हैं
कल husband wife बन जायेंगे😊
हरे भरे बाग़ की
सुन्दरता हो तुम
सच कहू सनम
मेरी ज़िन्दगी की सफलता हो तुम

तुम्हारी ख़ुशी के लिए
मैं उस रात नाचूँगा
मेरा वादा हैं
मैं अपनी बारात में नाचूँगा
जब हमने आपको पहली बार देखा
फिर हमने उस नजर से
कभी किसी को ना देखा
आपके पास रहने से कुछ ऐसा लगता है
जैसे दशकों बाद हमने खुला आसमा देखा

जितना तारीफ करुं उसकी
उतना कम है
दोस्ती से थोड़ा बढ़कर हैं
हमारा रिश्ता
पर इश्क से थोड़ा कम है
वो जानती है सब कुछ
पर बात करने के लिए
हमदोनो में हिम्मत कम है
मेरी यादों को
अपनी यादों से भूला कर देख ले
तु लाख कोशिश कर
मुझे भूलाकर देख ले
तेरी मुस्कुराती आंखों से
आंसू बनकर बह जाऊंगा
मेरी जान यकीन नहीं तो
एक बार आजमा कर देख ले

तू साथ तो है मेरे
पर दिल से चाहना तुझे अभी बाकी है
अभी तो बहुत पास हैं तू मेरे
लेकिन फिर भी दूरी
हममे अभी बाकी है
हम दोनों ने कसमे खाई हैं
साथ रहने की
पर परिवार से इजाजत लेना
अभी बाकी है
हम उनकी बातो का
बेपनाह ख्याल करते हैं
बस यही पागलपन हम बेमिसाल करते हैं
और जिसे इतनी सिद्दत से चाहते हैं
उन्हें ही कोई फिकर नहीं हमारी
बस इसी बात का मलाल करते हैं
Read also – khubsurti ki tareef shayari

😊 कुछ बात हैं तो, मुझसे कह दो न
मेरी दुनिया में आकर रह लो ना
ये दिल तरस गया हैं सुनने को
फिर एक बार प्यार से पागल कह दो न 😊

तुम्हारे गुस्से पर मुझे बड़ा प्यार आया हैं
इस बेदर्द दुनिया में कोई तो हैं
जिसने मुझे पुरे हक्क से धमकाया हैं
आज भी तुम
कल जितनी ही खुबसूरत हो
बस तुम नसीब में हमारे नहीं
मेरी जान किसी और की अमानत हो
Read also – प्यार बढ़ाने वाली शायरी

भरोसा कर सकते हैं तुम पर
पर कभी आंखें बंद ना करेंगे
जहां तक मोहब्बत की बात है
करना तो चाहेंगे
पर हद से ज्यादा नहीं
रिश्ते किसी से कितना भी निभा लो
चाहे उसके दिल के सभी गम चुरा लो
इतना जबरदस्त असर छोड़ दो किसी पर अपना
की वो खुद कहे हमें अपना बना लो …

न ज़ाहिर हुई आपसे और न ही बया हुई हमसे
बस सुलझी हुई आँखों में उलझी रही मोहब्बत
उसने कहा इजहार उनसे नहीं होगा
हमने कहा इनकार हमसे नहीं होगा
मिलने का वादा करके तोड़े देते हो
और अब इंतज़ार हमसे नहीं होगा

ज़िन्दगी बहुत खुबसूरत हैं
मुझे कभी यकीन ही नहीं हुआ
आज तुम्हे पाकर लगता हैं
जैसे आज ही इस दुनिया को समझा
love shayari in hindi for girlfriend

मैं पागल बनकर हंस देता हु
जब वो मुझे पागल कहती हैं
आज सोचा पूछ लू क्यों कहती हैं पागल
तुमसा कोई पागल नहीं देखा
बस इतना कहती हैं
Read also Best shayari images for girlfriend
मजबूर कुछ यूं है आज हम
उन्हें खो भी नहीं सकते
उनके हो भी नहीं सकते
बस देखते हैं और तड़पते हैं
उन्हें दिल का दर्द बताकर
रो भी नहीं सकते

तुम्हे चाहने वाले भले ही लाखो होंगे
मगर तुम्हे महसूस सिर्फ मैंने ही किया है
एक झलक देखकर
जिस इंसान से प्यार हो जाये
इतनी खुबसूरत हो आप
आप दूर हैं
मगर दिल में एहसास हमेशा होता है
कोई बहुत प्यारा,
जो हर पल दिल के पास होता है
याद तो सभी की आती हैं
मगर तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है
बड़ी मतलबी दुनिया हैं
जीने के लिए आपका सहारा जरुरी है
और जो वादे किये हैं साथ रहने के
उसे हमेशा निभाना जरुरी हैं

प्यार तो बड़ा छोटा सा शब्द हैं
मेरी तो धड़कन बस्ती हैं आपमें

जब जब देखा हैं आपकी आखो में
कही खो सा गया हु
देखा तो अपनी मर्जी से हैं
पर अपनी मर्जी से निकल न पाया हु

तुम जब न हो पास
तो ऐसा लगता हैं
जैसे फ़ोन में बैटरी तो हैं
पर सिग्नल कम हैं

दुआ करता हु कभी कभी
एक दिन सपने में मिलु तुझे
कुछ बाते हैं
जो मैं सामने कह नहीं पाता
Read also Good Morning shayari for gf

क्या नाम दू मै अपनी मोहब्बत को
की तेरे सिवा किसी और से होती ही नहीं

हर कोई हमेशा कहता है
हमेशा दिल की सुनो
तो आप ये बताओ मेरी जान
धक् धक् का मतलब क्या होता है

कभी रातो में नींद न आये तो
अपने सर को खुजला लिया करना
और कभी थोडा सा भी, अंधरे से डर लगे तो
मेरी तस्वीर को अपने दिल से लगा लिया करना

Love shayari for girlfriend hindi
बस एक दुआ है खुदा से
तुम हमेशा मेरी ज़िन्दगी में रहो

जब मुझे रूठा हुए देखे वो
खुद रो दे
ऐसा ही हमसफ़र चाहिए मुझे
हमसे अब वो बचने लगे हैं
कही मोहब्बत न हो जाए
वो डरने लगे हैं
अब वो हमसे नज़रे मिलाते ही नहीं
मगर धीरे धीरे good morning मेसेज करने लगे हैं
हैं मालूम उनसे बिछड़ना पड़ेगा
फिर भी मोहब्बत किये जा रहे हैं
पैसे नहीं हैं अब Account में मेरे
गिरवी रख के खुदको
उनके ख्वाब पुरे किये जा रहे हैं
heart touching love shayari in hindi for girlfriend
तुम कितने खास हो तुम्हे क्या बताये
ये लोगो को बताते बताते
हम खास से आम हो गए
अगर एक तरफ़ा ही, हम तुमसे मोहब्बत करेंगे
तो जान बताओ हम कबतक तुमसे मोहब्बत करंगे
दोस्त बनकर कबतक रहेंगे दोस्त
आओ हमारी दुनिया में मिलकर मोहब्बत करेंगे

😊मेरे वजूद में काश तू उतर जाए😊
मै देखू आइना और आप नज़र आए
आप हो सामने और वक़्त ठहर जाये
ये जिंदगी तुझे यु ही देखते हुए गुजर जाये
ऊपर वाला जाने क्या हाल हैं उनका
उनको देखे बहुत दिन हो गए हैं
ए खुदा सलामत रखना उन्हें
जिनके हम दिवाने हो गए हैं

उन्होंने आज पूछा हमें क्या पसंद है
और हम कुछ टाइम तक उन्हें देखते रहे
शायद वो समझ जाये
READ ALSO – Pyar mohabbat wali shayari

तुम मेरी ज़िन्दगी की वो कमी हो
जो तुम्हे न पाने पर ज़िन्दगी भर रहेगी


वक़्त मेरा हो न हो
मै हर वक़्त तेरा हु
नींद चुराकर पूछते है सोते क्यों नहीं
अगर इतनी ही फिक्र है तो आप हमारे होते क्यों नहीं

रात की धड़कन जब तक जारी रहती है
सोते नहीं हम, जिम्मेदारी रहती है

जादा दिमाग पर जोर मत डाल पगली
क्योकि मै दिल मै आता हु
दिमाग में नहीं
Read also – Best shayari on life
Romantic shayari for gf
मुझसे मोहब्बत करते हैं वो
और हम भी उनके मोहब्बत में पागल हैं
मेरा बस यही काम हैं
पूछो क्या जानना है उसके बारे में
बस ये मत पूछना उसका क्या नाम हैं

न जाने क्या जवाब दू आपके सवालो का
जिसका जवाब आप खुद है
romantic shayri for gf
मैंने जितनी भी दुआ मांगी है अब तक
उन्ही दुआओ का फल हो तुम मेरी जिंदगी में
हम गिरेंगे फिर उठेगे
ज़िन्दगी अपनी युही ही जारी रहेगी
तुम नफरत कर लो बेइंतहा
हमारी मोहब्बत तुम्हारी नफरत पर भारी रहेगी
Love shayari for girlfriend hindi

प्यारी आपकी बाते मुझे ख़ुशी देती हैं
आप से दुरिया मेरा दिल दुखा देती हैं
मोहब्बत बन कर आई हो आप मेरी जिंदगी में
यही ख़ुशी मेरा दिन बना देती हैं
READ ALSO – GOOD NIGHT SHAYARI FOR GF
दिल में बसाया हैं तो,
जीवन साथी जरुर बनायेगे
बन कर आपकी ज़िन्दगी
आपके सपने सजायेंगे
जब हम हैं तो रोना कैसा
बन कर जोकर आपको बहुत हसाएंगे

😊ये तो बिलकुल ज़रूरी नहीं
की उनसे हर रोज़ बाते हो
ख़ामोशी से उनकी DP देखना भी इश्क ही है😊
कोई मिलता हैं ज़िन्दगी में
तो कोई बिछड़ भी जाता है
वो आते हैं मोहल्ले में हमारे
तो हम डर भी जाते हैं
वो आते हैं सामने से
तो हम उधर भी जाते हैं इधर भी जाते हैं
लेकिन उधर नहीं जाते जिधर वो जाते हैं

एक पल के लिए भी
तेरी यादो का पहरा नहीं हटता
मेरे चेहरे से ये उदासी का मंजर नहीं हटता
भला कैसे मैं देखू किसी और की तरफ
यादो से तेरा खुबसूरत चेहरा नहीं मिटता

तेरी मुस्कराहट का दिवाना हु मैं
जब जब देखा हैं
खुद को तुझ में खो बैठा हु
Read also- Dard bhari shayari in hindi
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
पेहली गलती तुझसे मोहब्बत थी
अब दूसरी गलती क्या करू
करू मोहब्बत या दू सजा
अब तू ही बता क्या करू
दिल कहता हैं फिर तुझसे मोहब्बत करू
अब तुझे ही नहीं मोहब्बत तो बता मैं क्या करू

उनके करीब से हम क्या निकले
उनकी नजरों से नजरें मिलाकर
वो भी करीब आ गए नजरे चुरा कर
कुछ यूं हमें देख कर मुस्कुराया उन्होंने
हमने सोच लिया रहेंगे उन्हें अपना बनाकर

Hame yakin nahi tha mohabbat par
Par jab se aap mile
Hum khuda ko nahi
Mohabbat ko puja karte hai

READ ALSO – SALMAN KHAN SHAYARI
Tum nahi jante ki tum kitne pyare ho
Tum nahi jante ki tum kitne pyare ho
Bus ita samjh lo
Hamari jan tumhari or tum hamare ho

Chahre par hasi cha jati hai
Aakho me surur aa jata hai
Jab tum mujhe apna kehto ho
Mujhe khud par gurar aa jata hai

आपका चेहरा इतना प्यारा लगता है
की आपके आगे चाँद भी पुराना लगता है

Jis Chij Pe Tu Hath rakhe wo chij teri ho
Or Jis Se Tu Pyar kare wo taqdir meri ho
हमेशा पूछते तो
आखिर इतनी मोहब्बत क्यों करते हो
लो आज बता देता हु
क्योकि हमे कभी
इतनी मोहब्बत मिली ही नहीं
कभी कभी दिल में ख्याल आता हैं
आज तुझको न सोचू कुछ और सोचू
सोचने की कोशिश तो बहुत करता हु
पर कुछ याद आता नहीं सिवाए तुम्हारे
आपके साये को हर पल
दिल मे दबाये चलते हैं,
आपके साथ बिताये पलो को
यादो मे छिपाए चलते हैं,
जिस दिन आपसे कोई बात न हो,
उस दिन सांसो के गुल मुरझाये 😔 चलते हैं।
ना जाने कितनी बार
देखा हैं तुम्हे एक मुस्कान के लिए
आज ऊपर वाले से दुआ मांगूंगा
मैं अपनी जान के लिए
न जाने क्यों
तेरे मेसेज का इंतज़ार होता हैं
हर रोज
ये जानते हुए तुम busy हो अभी
सोचा नहीं था इतनी आसानी से पा लेंगे तुझे
पर मैं डरता हु बहुत
कही कोई छीन न ले मुझसे तुझे
लगता हैं जैसे जन्मो से प्यासा था
तेरे प्यार के लिए
कुछ पल तेरी बाहों में खोकर
मैंने पा लिया प्यार उम्र भर के लिए
उलझे हैं डगमगाए हैं
तुम्हे पाने के लिए पगलाए हैं
समझ लो हमारी धडकनों को
सिवाए तुम्हे
किसी और को नहीं चाहे हैं
लगे न नज़र हमारी मोहब्बत को कभी
पड़े न जरुरत दूर जाने की कभी
रूठ न जाना हमसे कभी
मोहब्बत की तमन्ना फिर रहेगी न कभी
नहीं चाहिए आपसे कोई तोहफा हमे
बस हर बार गिफ्ट में
अपनी एक मुस्कुराहट दे देना
न जाने कितने बार
छुप छुप कर देखा हैं मैंने तुम्हे
आज सामने देखकर
डरता हु शायद फिर कभी
ये मौका मिलेगा या नहीं
जब जब देखा हैं
बात करने की इच्छा जागी हैं
जब जब बात किया हैं
तुम्हे पाने की इच्छा जागी हैं
❤️❤️
बहुत छुपाया हैं मैंने
तुम्हे दोस्तों से,
पर फिर भी पढ़ लिया सबने,
तम्हे मेरी मुस्कान पर
जब भी पास आता हु तुम्हारे
न जाने क्यों डर जाता हु
बड़ी दुआओं के बाद मिली हो तुम
शायद इसलिए कतराता हु
कैसे बताये कितनी खुबसूरत हो तुम,
बस इतना समझ लो,
खूबसूरती का महासागर हो तुम,
न जाने कैसा जादू किया है
तेरी खूबसूरती ने
तुझे सामने से जादा,
मैं छुपकर देखता हु
अच्छा लगता हैं ,
पल बिताने में आपके साथ,
लगता हैं जैसे ज़िन्दगी को,
इंतज़ार था इसी पल का,
फर्स्ट लव शायरी फॉर गर्लफ्रैंड इन हिंदी
तुम्हे पाने की ख़ुशी से जादा ,
खोने का डर लगता हैं ,
क्या करे हम सनम,
पाने से जादा बहुत खोया हैं हमने,

आजकल समय होता नहीं
कुछ और करने का
बहुत व्यस्त रहता हु
तुम्हे याद करने में
न जाने कैसा जादू किया हैं आपने
किसी और को देखने का
हमारा दिल ही नहीं करता
जब जब तुम सामने आये हो
मत पूछो कैसे संभाला हैं खुद को
पर अब लगता हैं
सब्र और किया जा नहीं सकता
मत समझना कभी
हम तुम्हे प्यार नहीं करते
जब जब दूर रहा हु तुमसे
उस दर्द से भी प्यार किया हैं हमने
कितने इशारे और दू की अपना बना लो हमे
अपनी आखो में बसो लो हमे
बिना देखे रहा जाता नहीं तुम्हे
आओ सनम हमसे चुरा लो हमे
सोचा हैं तुम्हे हर किसी से जादा
लगती हो खुबसूरत तुम मुस्कान से जादा
मेरी ज़िन्दगी, हर दौलत तुम्हारे लिए
❤️हमसे क्या मांगोगे हमारी जान से जादा ❤️
न मैं आपसे दूर होना चाहता हु
न ही आपको याद करके, रोना चाहता हु
जब तक इस दिल में जान हैं
मैं आपके पास रहना चाहता हु
पता हैं हमे
तुम क्यों इतना मुस्कुराती हो
आखिर इसी मुस्कुराहट पर
हम अपनी जान झिड़कते हैं

बस एक वादा करो मुझसे
समय साथ दे या न दे
पर तुम हमेशा दोगे हमारा
love shayari for gf in hindi
तुम जब जब मेरी तरफ देखती हो
ऐसा लगता हैं
ये पल कभी ख़तम हो ही नहीं
तेरी एक मुस्कुराहट
मेरे हर दर्द को भुला देती हैं
ऐसा लगता हैं
जैसे तू चाभी हैं मेरी ज़िन्दगी की
मुझे इतनी गर्मी क्यों लग रही है
कही तुमसे मुझे छुआ तो नहीं
आप यु मेरा दिल जीतकर न जाओ मेरी जान
ये मोहब्बत हैं कोई जुआ तो नहीं
पल कितने भी गुज़ार लू
तेरे साथ मैं
फिर भी ये दिल कभी मानता नहीं
ज़िन्दगी में बस तू चाहिए
अगर तू न मिली
तो ये ज़िन्दगी नहीं चाहिए
अब तुम्हारा पूरा हक़ हैं मुझ पर
तुम गुस्सा करो या प्यार करो
अब सब कुछ तुम्हारा हैं मेरा
तुम्हे जो अच्छा लगे वो मेरे साथ करो
चाहे ज़िन्दगी भर मुझे
शौपिंग के लिए दौड़ना
पर कभी मुझे छोड़ कर मत जाना
तू खुश है या नहीं
ये तेरी आखो से जान लेता हु
मैंने मोहब्बत की हैं तुझसे,
तेरे हर मूड का ख्याल रखता हु
बस यही सपने हैं मेरे
आखे खुले तो तू मेरे साथ हो
और आखे बंद हो तो
तेरे साथ हो
Ek Aakhri Khwais Hai Hamari
Jindagi Ki Nav Aisi Hi
Aapke sath uphanti lahro Me
Dariya ke kinare lag jaye
Ji Liya har lamha tere sath
Phir Bhi aisa lagta hai
Humne Tumse kal hi mohabbat ki ho
Meri Sari Khushiya Tere Naam Ho Yaye
Tere Sare Gum Mera Inam Ho Jaye
Jab Khuda Tujhe Yaad Kare
Meri Jindagi Teri Jan Ke Naam Ho Jaye
khuda Se Sirf Ek Hi dua hai
meri jindagi ka har lambha tere sath ho
Tum ho to meri ye jindagi hai
kyoki tum me hi
hamari jan basa karti hai
Jis Tarah Se Chand Hai
Taro Ki Bina Adhura
Usi Tarah Se Ye Jindagi
Aapke Bina Nahi Hai Pura
Thodi Natkhat Ho Tum
Thoda gussail Ho Tum
Par jaisi bhi ho
Bus meri jan ho tum
बहुत टूटे हैं ज़िन्दगी भर
हम बिखर कर
बस इतना वादा करो
रुठोगे हमसे पर छोड़ोगे नहीं
न जाने कितने बार देख लिया हैं तुम्हे
पर फिर भी जब जब देखता हु
दिल करता हैं
नज़रे तुमसे कभी हटाऊ न कभी
जब कुछ दिन हो जाते हैं
देखे हुए तुम्हे, लगता हैं
जैसे कुछ खो गया हैं हमारा
मेरी जान
तुम दूर रहो या पास
तुम मेरी धड़कन में
हमेशा रहती हो
तुम्हे चाहते चाहते
उस बेवफा को भुला दिया हैं हमने
कभी कभी लगता हैं डर
एक जख्म से उभरते उभरते
दूसरा जख्म बना लिया हैं हमने
तुम्हारी हर खवाइश
पूरी करना चाहता हु मैं
मेरी जान ज़िन्दगी कर हर लम्हा
तुम्हारे साथ जीना चाहता हु मैं
तुम जब दूर चली जाती हो
कुछ दिन के लिए
हम सूखे समंदर की तरह हो जाते हैं
मेरी जान तुम हर दिन रूठा करो
पर कभी हमसे दूर न जाया करो
Read also Best two line shayari
मै उम्मीद करता हु आपको हमारी ये पोस्ट gf ke liye shayari अच्छी लगी होगी अगर आपने shayri for gf बनाई हैं तो कमेंट जरुर करे क्योकि कभी-कभी ऐसा होता हैं हम gf romantic shayari लिखते है उन्हें इम्प्रेस करने के लिए और girlfriend ke liye shayari खुद लिखने का कुछ और ही मजा हैं और gf love shayari पसंद भी करती हैं और अगर आपने love shayari for gf in hindi अच्छी लिखी होगी तो हम आपकी romantic shayari in hindi for girlfriend अपनी पोस्ट में जरुर add करेंगे इसलिए आप अपनी best shayari for gf कमेंट में लिखे
Nice shayari collection keep it up
very nice shayari
बहुत ही लजवाब है भाई
I love Shayari.
nice and very beautiful shayaris thanks
बहुत ही बढ़िया शायरी है।
कभी तो इतना पास आओ हमारे
की हम दोनों की सांसे एक हो जाये
Aapne bahut acchi romantic shayari for gf share kiya hai, Keep it sir 👍
sir.. aap aise hi majedar motivation love shayeri for gf late rahe. aapne love shayari in hindi for girlfriend bahut accha likha hain
😘ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल💖 को छू जाए,
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए,
तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी,
ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत💖 पूरी हो जाए।😘
तुझे 💖पलकों पे बिठाने को जी चाहता है
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
😘खूबसूरती की इंतेहा हैं तू,💖
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है।😘
Jabadast girlfriend shayari hai, meri girlfriend ko bahut pasand aayege
Shayari ho to kuch aisi meri naraz girlfriend bhi 2 minute me baat phir se baat karne lagti hain
Thank you dear for sharing shayari for girlfriend in hindi
Sir please add some more love shayeri for gf
Mai har roj apni girlfriend ke liye ek love shayari in hindi for girlfriend bhejta hu
Aapka bahut bahut dhanyawad sabhi shayari for gf bahut hi acchi hain