Good morning shayari in hindi – पुरे दिन को ख़ुशी और energy भरने के लिए, एक अच्छी सोच के साथ दिन की शुरुआत करना, सबसे अच्छा तरीका हैं , सुबह किसी भी नए काम को करने के लिए सबसे अच्छा समय माना जाता हैं अगर आप चाहते हैं की आपका दिन अच्छा निकले तो इसके लिए जरुरी हैं की आप अपनी सुबह एक अच्छी मुस्कराहट से करे, इसलिए Good morning shayari Images सबसे अच्छा तरीका हैं जिसे आप अपने दोस्तों और प्रियजनों को भेजकर उनकी सुबह अच्छी बनाकर खुशिया बाट सकते हैं

जब भी आप किसी को सुबह सुबह good morning कहते हैं तो इससे उन्हें ये एहसास होता हैं की आप उनके बारे में सोचते हैं इससे अच्छा एहसास और कुछ हो भी नहीं सकता और खासकर motivation और प्यार भरी शायरी भेजना तो सबसे अच्छा तरीका है Good morning कहने का | इसलिए आज मैं आपके लिए good morning love shayari image, Good morning love shayari, good morning hindi quotes, good morning photo shayari लाया हु
Good morning shayari in hindi
बिन मौसम कभी बरसात नहीं होती
चाँद के बिना कभी रात नहीं होती
अपनी तो आदत ही ऐसी हैं
आपको Good Morning किये बिना
दिन की शुरुआत नहीं होती
🌞GOOD MORNING DEAR🌞
अब तो तेरी सूरत चाय के धुएँ में भी नज़र आती है
कूछ इस क़दर खो जाते है
तेरे यादों में की हर दफ़ा मेरी चाय ठंडी हो जाती है!
🌞GOOD MORNING DEAR🌞
ज़िन्दगी जबरदस्त हैं इससे बेपनाह प्यार करो
हर दुःख के बाद सुख का इंतजार करो
वो दिन भी जरुरु आएगा
जिसका बेसब्री से इंतज़ार हैं
ऊपर वाले पर भरोसा और सही वक़्त का इंतज़ार करो

चेह चहाती चिड़िया, खूबसूरती से भरा सवेरा
फूलो और कलियों ने आपके लिए रंग बिखेरा
किरने कह रही है जग जाओ
आपकी झलक के बिना कुछ नहीं हैं पूरा
🌞 GOOD MORNING 🌞
लोगो की अगर सच्चाई जाननी हैं
तो सही समय का इंतज़ार करो
इंसान की सच्चाई तो बस वक़्त बताता हैं
🌞 GOOD MORNING 🌞

सुबह की किरने हमेशा आपके साथ हो,
ज़िन्दगी का हर एक पल आपके लिए खास हो
रूह से दुआ निकलती हैं आपके लिए ,
संसार की हर खुशिया आपके पास हो
🌞 GOOD MORNING 🌞
सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया!!
🌞 GOOD MORNING 🌞

सूरज निकलते ही पुरी दुनिया अपने कामों में व्यस्त होती है,
आँखें खुलते ही हमारे दिल में एक हलचल होती है
सदा ख़ुशियाँ बनी रहें तुम्हारे आंगन में
इसी दुआ के साथ मेरी आँखें बंद होती है
🌞GOOD MORNING 🌞
निकल गई वो चमकती हुई प्यारी सी रात,
हो गयी फिर ज़िन्दगी की शुरुआत
हर दिन होती हैं हमारी मुलाकात
फिर भी आपके बिन नहीं होती मेरे दिन की शुरुआत
🌞 GOOD MORNING 🌞

सुबह होते ही यह हवा महकने लगती है
यह सूरज की प्यारी प्यारी किरने तुम्हारा इंतज़ार करती है,
अब जाग भी जाओ मेरे दोस्त
तुम्हारा चेहरा देखने के लिये
तुम्हारी माँ रोज़ सुबह राह देखती है
🌞 GOOD MORNING 🌞
एक अच्छे और प्यारे दिन के लिए
सुबह सुबह सूरज की कोमल किरनों को महसूस करना ज़रूरी है
🌞 GOOD MORNING 🌞

जंग में हारा हुआ योद्धा फिर से जंग को जीत सकता है,
पर अपने मन से हारा हुआ इंसान कोई भी जंग नही जीत सकता,
इंसान का आत्मविश्वास ही उसकी सर्वश्रेष्ठ पूँजी है
🌞 GOOD MORNING 🌞
सुबह की सूरज की किरने आपके लिये एक नयी आस हो,
आपका हर पल आपके लिये ख़ास हो,
हमारे दिल से निकलती है हर पल दुआ आपके लिये,
कुछ हो न हो पर ख़ुशियाँ हमेशा आपके साथ हो
🌞 GOOD MORNING 🌞

करता है जो खाना हज़म उसे मुखवास कहते है,
सुबह उठते ही अपने माता पिता को प्रणाम करे
उन्हें अच्छे संस्कार कहते है
🌞 GOOD MORNING 🌞
अगर पुण्य कमाना हैं
तो हर सुबह भगवान् माता पिता के
हर सुबह चरण छुओ
इससे बड़ा कोई पूण्य नहीं हैं
शुभ प्रभात
सपनो से भरी निंदिया के बाद
सुबह की सुनहरी हरियाली के साथ
सफलताओ से भरी ज़िन्दगी के साथ
आप यु ही हसते रहे अपनों के साथ
🌞 GOOD MORNING 🌞

जो इंसान हर किसी को इज़्ज़त एवम प्रेम देता है
असल में वो ख़ुद बडा ही इज़्ज़तदार होता है
क्योंकि एक इंसान दूसरे इंसान को वही देता है
जो उसके पास होता है
🌞 GOOD MORNING 🌞
नयी है सुबह नया है सवेरा
इस प्यारे सूरज का वही प्यारा और भोला सा चेहरा
Good morning बोल कर खिलाओ
अपने हर एक सम्बंधियों चेहरा
🌞 GOOD MORNING 🌞

सूर्य निकलने का समय हो गया,
कलियों के खिलने का समय हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरी मोहब्बत
आपके सपने सच होने का वक़्त हो गया हैं !
🌞GOOD MORNING🌞
न तो किसी भाव में जियो
न ही किसी ताओ में जियो
ज़िन्दगी आपकी हैं भाई
अपने मस्त स्वभाव में जियो
🌞GOOD MORNING🌞

इस प्यारी सी सुबह का हर उजाला तुम्हारे साथ हो
आपके जीवन का हर एक पल आपके लिए ख़ास हो
हम तो दिल से दुआ करते है
आपके लिये सारी ख़ुशियाँ आपके क़दमों के आस पास हो
🌞GOOD MORNING🌞
गुज़र गयी वो चाँद सितारों वाली प्यारी सी रात
अक्सर याद आती है आपकी वह प्यारी सी बात
हर सुबह होती थी आपसे मुलाक़ात
अब तो बिन आपके बडी मुश्किल होती है
दिन की शुरुआत
🌞GOOD MORNING🌞

रिश्ता ऐसा निभाओ जिस पर हर किसी को नाज़ हो
कल भरोसा जितना था उस से ज़्यादा आज हो
रिश्ता वह नही जो सिर्फ़ मुश्किल में साथ हो
सच्चा रिश्ता तो वह है जो हर पल अपनेपन का एहसास हो
🌞GOOD MORNING🌞
किसी ने हमसे बड़े एक्मीनान से पुछा
की तुम हर दिन रोज सुबह good morning कहकर
सबको क्यू याद करते हो
हमने हँसकर कहाँ जनाब रिश्ते निभाना मज़ाक़ नहीं होता
🌞GOOD MORNING🌞

मेरी जुबा पर एक ही फरियाद आती है
रात हो या सुबह बस आपकी ही याद आती हैं
🌞GOOD MORNING🌞

अरे जनाब ज़रा मुस्कुरावो क्या ग़म है
टेंशन किसकी ज़िंदगी में कम है
अच्छा बुरा तो बस हमारा एक भ्रम है
जिंदगी का दूसरा नाम ही..
कभी खुशी कभी गम है!
🌞GOOD MORNING🌞
हमें जब भी रात को तुम्हारी याद आती हैं
इन चाँद सितारों में तो आपकी प्यारी सी तस्वीर नज़र आती है,
खोजती है निगाहें तुम्हें रात भर
सुबह में कही हमारी तलाश ख़त्म होती है
🌞GOOD MORNING🌞

आपकी हर मुस्कुराहट इस दिल की चाहत बन जाये,
इस दिल के आशियाने में आपकी मौजूदगी पक्की बन जाये
ऊपरवाला ख़ुशियाँ इतनी दे आपको,की
आपकी देखते ही हर किसी की मोहब्बत जाग जाये
🌞GOOD MORNING🌞

सोचा की कुछ तेरे शहर थोड़ी देर में रुकता चलूँ
एक प्यारे से SMS से सलाम तुझको करता चलूँ
सूरज की किरणें बनकर तुझे छूता चलूँ
फिर याद आया की तु किसी और के साथ मशरूफ है
क्यूँ पुराने ज़ख़्म फिरसे अदा करते चलु
🌞GOOD MORNING🌞
जीतनी ख़ूबसूरत ये कोमल सुबह है
उतना ही प्यारा तेरा हर एक पल हो,
जीतनी भी ख़ुशियाँ और दुआएं
आज तुम्हारे पास हैं,
उस से भी कई गुणा ज़्यादा
ख़ुशियाँ और दुआएं तेरे आने वाले कल में हो।
🌞GOOD MORNING🌞

अरे सुबह अब तुम जब भी आना
हर किसी के चेहरे पर मुफ़्त में खुशियां लाना,
हर इंसान के चेहरे पर हंसी ख़ुशी सजाना,
हर किसी के दिल में प्रेम के दिये जलाना
सुप्रभात
🌞GOOD MORNING🌞

फिर से और एक दफ़ा
सुबह कूछ इस क़दर रोशन हुई
हमारी उमीदें भी नींद से हमें झांकती मिली,
वक़्त का संदेशा भी हमें छोड़ कर उड़ा
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।
सुप्रभात
ख़्वाबों की दुनिया से लौट आओ
आयी प्यारी सी सुबह घर पर दस्तक देने
अब तो जाग जाओ,कहकर अलविदा प्यारे से चांद–तारों को
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ।
शुभ प्रभात दोस्तों

सुहानि रात कभी प्यारी सुबह का इंतेज़ार नही करती
ख़ुश्बू कभी भी किसी मौसम का इंतज़ार नहीं करती”.
जो पल भी जी रहे हो उसे हँसी और ख़ुशी से जीयो
क्योंकि मौत कभी वक़्त का इंतज़ार नहीं**करती”
GOOD MORNING .
ज़िंदगी में कभी भी घमंड से अपना सर ऊँचा न करें
पुरस्कार जितने वाले खिलाड़ी को भी
अपना पुरस्कार सिर झुका कर ही
उसे प्राप्त करना पडता हैं
Good morning

क़दमों को चलाते रहिए मंज़िल का रास्ता जरुर मिलेगा,
बुराई से लड़ते हुए अच्छाई का सवेरा जरुर खिलेगा,
जब इरादा बना ही लिया मंज़िल को पाने का
तो मंज़िल का फ़ासला ज़रूर घटेगा
एक दिन समय जरुर फिरेगा
good morning
तुम्हारी हर एक सुबह इतनी सुहानि हो जाये
आपकी सारी दुखों की बातें पुरानी हो जाये
इतनी ख़ुशियाँ मिले आपको हर दिन की
हँसी और ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये
Good morning

हमने वचन दिया है तो उसे हर हाल में निभायेंगे
प्यार की बरसात बनकर हर दफ़ा आपको छू जायेंगे
हम है तो आपको जुदाई का गम कैसा,
तेरे हर पल को फूलों से महकायेंगे
Good Morning
अरे बड़ी प्यारी सी नींद भरी है इन पलकों में इसे
ज़रा आराम से खोलना इस कोमल सी सुबह को
अपनी रूह में बसा लेना
हम तो हर रोज कहते है आपको good morning
कभी कबार हमें भी good morning कह देना

Read also – Good morning shayari for gf
इस सुहानि सुबह का हर पल नयी दुआए दे
आपको ज़िंदगी का हर पल नयी ख़ुशियाँ दे
आपको जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको.
GOOD MORNING
अपने आप को बदलने से ही होता हैं नया दिन
सिर्फ सूरज के निकल जाने से नहीं होता हैं नया दिन
GOOD MORNING DEAR

अँधेरे रास्तो में मैंने उजाला ढूढ लिया है
जैसे अमावश्या में चांदनी ढूढ लिया है
तुम्हे खबर हो या ना हो पर मैंने
तुम्हारे इश्क ,में खुद को ढूढ लिया है
GOOD MORNING
Sach Kahu To Jab Tak Aapse Baat Nahi Hoti
Din Ki shuruaat Nahi Hoti
Zindagi Me Kabhi Hum Se Khafa Mat Hona
Kyoki Aapke Bina
Iss Chehre pe Muskurahat Nahi Hoti
GOOD MORNING
जनता हु तुमसे मेरा मिलना फिर होगा
पर इस वक़्त और उस वक़्त में
ज़मीन आसमान का फर्क होगा
तुम्हारे हाथो में, न मेरा हाथ होगा
न मेरे हाथो में, तुम्हारा हाथ होगा
GOOD MORNING
उगता सवेरा छुपती रात
हम दिल में छुपाये बैठ हैं हजारो बात
हर सुबह सोचते हैं कह दे
पर समझ नहीं पाते
कैसे कहे ये बात
GOOD MORNING
मुसीबत से कभी डरना मत
अगर डर लगे तो पीछे हटना मत
ये मुसीबत नहीं परीक्षा हैं
ताकि तुम खुद के डर को हरा सको
GOOD MORNING
भगवान् मेरे दोस्त को
हर पल प्यार देना
भले ही शाम हो या सुबह हो
जब भी वो खोले आखे
उसके चेहरे पर मुस्कान हो
🌞GOOD MORNING🌞
Read also – dard bhari shayari
मैं उम्मीद करता हु आपको हमारा यह Good Morning शायरी का collection बहुत अच्छा लगा अगर आपके पास को शायरी हैं और आप हमारी वेबसाइट पर publish करवाना चाहते हैं तो Comment जरुँर करे