Shayari for husband – हमारे India में पति (Husband) को परमेश्वर माना जाता है यह हमारे भारत में पुरानी चली आ रही परंपरा है इसमें कोई दोहराय नहीं कि इसे आज भी माना जाता है और इसलिए हमारे देश की wives अपने पति की लंबी उम्र के लिए बहुत से अनेकों व्रत करती हैं

जब एक महिला शादी करके अपने पति के घर पर जाती हैं तो उसकी सारी जिम्मेदारी पति के ऊपर आ जाती हैं और एक अच्छा पति अपनी सभी जिम्मेदारियों को बड़े अच्छी तरह से निभाता है
आजकल हमारे देश में Love-marrige ज्यादा होने लगे हैं लेकिन फिर भी Arrange marriage पर लोगों द्वारा जादा विश्वास किया जाता है क्योकि कहीं ना कहीं हमारे समाज में अभी भी लव मैरिज को support नहीं किया जा रहा है
पर शादी आप किसी भी तरह से करते हैं चाहे वह love marriage हो या arrange marriage प्यार तो अपनी जगह बना ही लेता है प्यार को इसलिए अंधा कहा जाता है और Pyar कभी भी समय, किसी के साथ भी हो सकता है
Pyar की सबसे खास बात यह है कि यह शुरू तो होता है पर इसका कोई अंत नहीं है यह time के साथ बढ़ता है जिससे रिश्ते और भी मजबूत और भरोसेमंद बन जाते है
आज आप अभी इस blog पर इसलिए हैं क्योंकि आप अपने प्यारे पति के लिए शायरी download करना चाहते है या फिर शायरी पढ़ना चाहते हैं
आपका स्वागत है हमारे website पर आप यहां पर हर रोज नई नई तरह की Pyar भरी शायरी को पढ़ सकते हैं और अपने चाहने वालों को Share कर सकते हैं
Shayari to impress husband
आज फिर आपसे वादा करना चाहूंगी
जिंदगी का हर लम्हा आपके साथ जीना चाहूंगी
भले ही ये जिंदगी आपके साथ शुरू न हुईं हो
पर जिंदगी आखरी साँस तक
आपके साथ ही जीना चाहूंगी
हमेशा रहोगे साथ तो मुस्कुराएंगे जरुर
इश्क अगर हमसे करोगे तो निभा पाएंगे जरुर
भले ही दुनिया मेरी मोहब्बत के खिलाफ हो
सच्चा प्यार करोगे तो एक आवाज में आयेंगे जरुर

ए ऊपर वाले
आज कुछ ऐसा इंतज़ाम हो जाये
वो आये हमसे मिलने
और बारिश से भरी शाम हो जाए
कबूल हो गई हर खवाईस हमारी,
पा जो लिया हमने चाहत हमारी,
अब नही दुआ, दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है ज़िन्दगी हमारी .
Romantic shayari for husband – Mohabbat shayari
जादू हैं साजन आपकी हर बात में
याद आती हैं आपकी सुबह और रात में
जब जब दूर जाते हो
न जाने क्यों भर आते हैं आसू आख में
न जाने क्यों हर जगह
सिर्फ ज़िक्र आपका होता हैं
क्योकि इस दिल को
सबसे जादा फ़िक्र आपका होता हैं
मेरे दिल में आकर
मुझे पूरा किया तुमने
थाम कर हाथ तुम्हारा
ज़िन्दगी का हर सपना जिया हमने
बहुत चाहा लिया दूर से
अब इजहार करना बाकी
जो सीमाएं इश्क कि
उन्हें पार करना बाकी है
हमसे तुम नजरें कब तक छुपाओगे
अभी तो आंखों का दीदार करना बाकी है
Read also – प्यार बढ़ाने वाली शायरी

रहने दो मुझको उलझा हुआ सा तुझसे
सुना है सुलझाने से धागे अलग हो जाते है
Read also- रोमांटिक शायरी
आप मेरा ख्वाब मेरी खवाईस हैं
पर कही न कही आप अनजान हैं
कभी रूठ न जाना हमसे
क्योकि आपके बिना मेरी ज़िन्दगी सुनसान हैं
सच कहू तो जब तक आपसे बात नहीं होती
दिन की शुरुआत नहीं होती
ज़िन्दगी में कभी हम से खफा मत होना
क्योकि आपके बिना इस चेहरे पे मुस्कराहट नहीं होती
भुलाई नही जाती नजरो से सूरत आपकी,
हर रोज याद आती हैं आपकी,
अब तो महसूस ये होता ज़िन्दगी के लिए
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी.
मेरी ज़िन्दगी के हर पल में, मैंने आपको अपनाया,
मेरे मोहब्बत के हर पल में, मैंने आपको ही पाया,
खुशिया हो या दुःख साथ, आपने हर पल साथ निभाया
जन्नत हुई ज़िन्दगी जब से आशिक आपको बनाया

Read also – बेहद रोमांटिक शायरी
जी करता है आज फिर
आपसे अपने प्यार का इजहार करे
जिस दफा आपसे पहली बार प्यार किया था
आज फिर एक बार करे
हम हमेशा बिंदी पायल और झुमके में उलझे रहते हैं
और वो दारू सिगरेट और नशे में
हम हमेशा साथ ज़ीने की बात करते हैं
और वो हमसे दूर होने की

नींद उड़ाकर कहते है की सो जाओ
अब कल बात करेंगे
अब वो ही हमें समझाए
आखिर कल तक हम क्या करेंगे
आपसे हर दिन बात करने को दिल चाहता हैं
आपकी बाहों में खो जानो को दिल चाहता हैं
आपके मुस्कुराने का अंदाज़ कुछ ऐसा हैं
की जोकर बन जाने को दिल चाहता हैं

मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम
बड़ा ही मीठा नशा है उनकी हर बात में
हर वक़्त बस उन्हें सुनने का ही मन करता है

सिर्फ कुछ ही महीनो में
उनको हमारी आदत हो गयी
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में
उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी
हर खुशी मिली है मुझे आपसे
मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आपमे
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है
वो प्यार मिला है मुझे आपसे
तुमको लेकर मेरे ख्याल नहीं बदलेंगे
तरीके तो बहुत बदलेंगे
पर मेरा प्यार नहीं बदलेगा
आज आपसे दूर होकर ही
हमे एहसास होता हैं
की नजदीकियों की भी
क्या बात होती हैं

“आप वही हैं जो मुझे हंसाते हैं,
जो मेरे आंसू पोंछते हैं,
और जो मुझे बिना शर्त प्यार करते हैं।
मैं हमेशा आपका कर्जदार हूं।”
जरुरी नहीं हर रिश्ते को
इश्क का नाम दिया जाये
कुछ रिश्तो के जज्बात
इश्क से भी बढ़कर होते है
आँखे बंद करके मैं इजहार करती हु
मैं तुमसे हद से जादा
प्यार करती हु
मोहब्बत करने वालो के लिए जंजीर क्या है
जान पर जान लुटाने वालो के लिए शमशीर क्या हैं
जब दिल में बसे हैं महबूब हमारे
तो अब हमारे लिए तस्वीर क्या हैं
खोज लेंगे तुम्हे
चाहे छुपकर देखलो
मोहब्बत खुदसे नहीं
तुम्हारी हर खुसबू से है हमे
डरती थी तुम्हे छूने से
और आज मरती हु तुम्हे छूने को
न जाने कैसा जादू किया हैं
जब जब मौका मिला हैं
मैंने आपको खूब प्यार किया हैं
न तो मैं आपसे दूर होना चाहती हु
न मैं आपको कभी खोना चाहती हु
मैं तो ज़िन्दगी भर के लिए
आपका होना चाहती हु
आपको क्या बताये
कितने खुसनसीब हैं हम
दुआओं में माँगा था जितना
उससे जादा मिला है हमे
सिवाए तुम्हे इस दिल ने
किसी को कभी चाह नहीं
अगर चाहो तो
सासों की तलाशी ले लो
छुपा लो मुझे अपनी बाहों में कही
कोई बुलाये तो कहना
हम ज़न्नत में हैं अभी
हम देखना चाहते हैं आपकी निगाहों से
हम हसना चाहते हैं आपकी मुस्कराहट से
हम दौड़ना चाहते हैं आपकी राहो में
हम मरना चाहते हैं आपकी इन बाहों में
बिखर जाओ मेरी बाहों में
सूखे फूलो की तरह
बहुत चाहा हैं हमने तुम्हे
ज़िन्दगी की मंजिल के तरह
कुछ पल दूर क्या जाते हो
सांसे रुक सी जाती हैं हमारी
ऐसा लगता हैं जैसे ज़ीने के लिए
सांसे जरुरी नहीं हमे बस जरुरत है तुम्हारी
लव यू
बस इतना मांगते हैं हम
हर सुबह खुदा से
आपका हर दर्द हमारा हो जाए
हमारी हर ख़ुशी आपकी हो जाए
हम हर दिन खुलकर जिया करते हैं
पास न होने पर दिल से याद किया करते हैं
आपके सिवा कोई चाहत नहीं हमारी
इसलिए जब पास होते हो दिल से प्यार किया करते हैं
न जाने कैसे शुक्रिया करू खुदा को
आपके आने से किस्मत बदल गयी हमारी
आप अगर खामोश भी रहो
तो पढ़ लुंगी आपकी आखो को
सच्ची मोहब्बत की हैं आपसे
जितना जाना नहीं खुद को
उतना पढ़ा हैं आपको
हम अँधेरे में सो चुके थे
रौशनी आती नहीं तो हम खो चुके थे
ढूँढ रहे थे हम सच्ची मोहब्बत
आप न होते, तो हम दुनिया से दूर हो चुके थे
मैं सिर्फ आपकी हु
और आपकी रहूंगी
आप चाहे जितना सता लो हमे
आपको हल पल अपना ही कहूँगी
Shaddi To Har Koi Kar Leta Hain
Lekin Har Koi
Sacchi Mohabbat Se Shadi Nahi Kar Pata
आपके लिए मेरा प्यार
एक नदी की तरह है
जो हर गुजरते दिन के साथ
अंतहीन, मजबूत और अटूट बहती है।
मैं उम्मीद करता हूं आपको हमारी यह शायरी बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी अगर आपको हमारी यह शायरी पसंद आती है तो हमें Comment करके जरूर बताएं क्योंकि हम सिर्फ आपके लिए ही बड़ी मेहनत करके अच्छे-अच्छे shayaria लिखते हैं
यदि आपके पास कोई अच्छी shayari है जो आप चाहते हैं आपकी शायरी यहां पर publish की जाए तो आप हमें जरूर बताएं
very very very nice post sir
bahut acha content likha hai
Your site all shayari and quotes are so beautiful. I love this site. Thanks for sharing sir.
Best post sir in present time great work