Sister Shayari – मुबारक हो आपकी भी प्यारी बहन हैं। जो हर समय आपका ख्याल रखती हैं। बहन चाहे छोटी हो या बड़ी पर हर घर में सबसे लाडली होती हैं। वो हर समय घर का काम करती हैं। और सच बताऊ, जिस घर में बहन होती हैं उस घर में खुशिया ढूढने की जरुरत नहीं पड़ती। न जाने हर रोज हम कितनी बार लड़ते हैं। वो गुस्सा हो जाती हैं और कभी कभी रोने भी लगती हैं। पर जब वो नहीं होती तब याद भी बहुत आती हैं। अगर बहन बड़ी होती हैं। तो वो सलाहकार बन जाती हैं जो हमे हमेशा क्या अच्छा वो बताती हैं। और अगर बहन छोटी होती हैं तो वह नटखट चुलबुली और शरारती होती हैं। जब भी हमे जरुरत होती हैं वो हमेशा हमारे साथ खड़ी होती हैं। भले ही हम कुछ ऐसा कर रहे हो जो उसे पसंद नहीं। वह एक ऐसी दोस्त होती हैं जिसके साथ हमारा खून का रिश्ता होता हैं। जो हमेशा हमे घर में पीटने और डाट खाने से बचाती हैं। और कई बार हमारे लिए ममी पापा से झूठ भी बोल देती हैं।
हम लड़के तो बस बाहर घूमना पसंद करते हैं। पर हमारी बहने स्कूल कॉलेज भी जाती हैं और साथ में घर में ममी का हाथ भी बटाती हैं। भले भी कितना भी काम हो पर भी पढाई के लिए समय बचा ही लेती है। और उसके अनेको रूप हमे देखने को मिलते हैं कभ माँ बन जाती हैं। तो कभी टीचर बन जाती हैं पर जो भी कहो यार जिस घर में बहन होती हैं । उस घर में भाई हमेशा हर मुसीबत को आसानी से पार कर लेता हैं इसलिए आज मैं आपकी प्यारी बहन के लिए bhai behan shayari लाया हु उम्मीद करता हु आपकी बहन को जरुर पसंद आएगा।
Sister Shayari in hindi

✨मांगी थी दुआ🙏 हमने रब से देना मुझे,
एक प्यारी बहन👸 जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन’
और कहा सम्भालों ये ‘ अनमोल है सबसे।

✨मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त👸 भी तू,
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू🙏।

✨कभी हमसे लड़ती है,
तभी हम से झगड़ते हैं,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को,
समझने का हुनर भी बहन👸 रखती है🙏।

✨बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा,
बहना👸 तेरा और मेरा रिश्ता🙏,
दूर होकर भी तू दिल में रहती,
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है।

✨खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा🙏,
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना👸 है।
Read also – Family shayari