Maa shayari in hindi – दुनिया में सभी अपनी माँ से बहुत प्यार करते है क्योकि एक माँ ही हैं जो हमे जन्म देती हैं और जन्म से हमारा ख्याल रखती हैं इसलिए माँ को जीवन दायनी कहा गया हैं बचपन से माँ हमे कभी भी दुःख का एहसास नहीं होने देती हैं वो खुद हि सभी दुखो को सहती हैं पर अपने संतान पर आंच तक नहीं आने देती हज़ारो बार माँ खुद भूखे सो जाती हैं ताकि उनकी संतान पेट भरकर खा ले इसी कारण माँ को भगवान् का दर्जा दिया जाता हैं माँ को सिवाए हमारी ख़ुशी के कुछ और चाहिए ही नहीं होता उनके लिए धन दौलत तो हम उनकी संतान होते हैं
माँ एक ऐसा शब्द हैं जिसे शब्दों में बाया नहीं किया जा सकता माँ के ऊपर जितना लिखा जाए वो सब कम हैं हम कभी भी अपनी इस खुबसूरत ज़िन्दगी को जी ही नहीं पाते अगर माँ नहीं होती इसलिए हर संतान को अपनी माँ से बहुत प्यार होता हैं आज इंसान भगवान का नाम नहीं लेता पर अपनी माँ कोई एक बार जरुर याद करता हैं क्योकि माँ का आशीर्वाद हमेशा उसके बच्चे के साथ होता हैं हमे ज़िन्दगी के हर पड़ाव में माँ का सम्मान करना चाहिए क्योकि भले ही सारी दुनिया हमसे नाराज़ हो जाए पर माँ हमसे कभी नाराज नहीं होंगी इसी वजह से सभी रिस्तो में माँ का रिश्ता सबसे अलग और निराला हैं
हमारी ज़िन्दगी में सबसे पहले शिक्षक माँ ही होती हैं जो हमे चलना सिखाती हैं सही और गलत को परखना सिखाती हैं हमे जीवन में कैसा व्यवहार करना हैं ये सब सबसे पहले माँ ही सिखाती हैं हर रात को वो हमे परियो की कहानी सुनाती हैं जब तक हम नहीं सो जाते वो कभी भी नहीं सोती हैं भले ही हम कितने भी बड़े हो जाए पर ज़िन्दगी भर हम उनके लिए उनके बच्चे ही होते हैं भले ही हम गलत हो फिर भी ज़िन्दगी के हर मोड़ पर वो हमारे साथ खड़ी होती हैं जब भी हम किसी तकलीफ में होती हैं वो बिना कुछ बोले जान जाती हैं वो हमारी आखो को पढ़ लेती हैं जो सिर्फ के माँ ही कर सकती हैं माँ ज़िन्दगी भर हमारे लिए अनेको त्याग करती हैं ताकि हमारा पालन पोषण अच्छे से हो जाए
माँ का प्यार पाने की लिए तो भगवान् ने भी धरती पर जन्म लिया था ताकि वो भी माँ की ममता को जान सके क्योकि माँ की ममता वो ममता हैं जिसे जिसने पाया वो हमेशा खुश रहा हैं इसलिए आज मैं माँ के लिए आज तक लिखी गयी सबसे अच्छी शायरी लाया हो उम्मीद करता हो आपको जरुर पसंद आएगी
Maa shayari in hindi






Mom Shayari






Mothers day shayari






Maa ke liye shayari



















Read also – Good Morning shayari









Read also – Happy birthday shayari





