जहा मोहब्बत वहा जुदाई तो बहुत आम बात हैं क्योकि हर मोहब्बत करने वाले को अपनी मोहब्बत आसानी से नहीं मिलती इसलिए आज मैं आपके लिए Judai Shayari in hindi लाया हु ताकि आप कुछ ऐसी, जुदाई शायरी शेयर कर सके जिससे शायद आपके रिश्ते दुबारा ठीक हो सके, जब प्यार होता हैं तो बस हो जाता हैं न हालात देखता हैं न समय, पर कई बार ऐसा होता हैं जब मोहब्बत मिल ही नहीं पाती बस रह जाती हैं तो कुछ यादे जिसे याद करके बस रोना आता हैं इसलिए मैं कुछ जुदाई शायरी लाया हु उम्मीद करता हु आपको Judai Shayari जरुर पसंद आएगी

Judai Shayari in hindi
दिल बिखरने से डर लगता हैं
कुछ अपनी किस्मत से डर लगता हैं
जो मुझे तुझसे दूर करती हैं
मुझे हाथो की उस रेखा से डर लगता हैं

अब तो बस उनकी तस्वीरे
हमारी ज़िन्दगी का सहारा हैं
जब जब कही नाम सुनते हैं उनका
मत पूछो कैसे वो पल हमने गुज़ारा हैं

हर किसी को बता दो अब
हमने ही तुम्हे धोखा दिया हैं
हमने ही किसी और से प्यार किया हैं

अगर जाना ही था तो
मेरे इतना करीब न आए होते

हसंते हसंते रो दिया करता हु कभी कभी
जब जब तुम्हारी हंसी मुझे याद आ जाती हैं

अच्छा हुआ वक़्त से पहले ही
सबकुछ जान गया मैं
न जाने बाद में
फिर वक़्त मिलता या नहीं

गया था भूल मैं
सिर्फ प्यार काफी नहीं
कुछ बनना भी होता हैं लाइफ में
मोहब्बत पाने के लिए
Related Post

हर रोज की तरह
वो आज भी ऑनलाइन आई
पर मेरे लिए नहीं किसी और के लिए

बात प्यार की हैं वरना हमे भी पता हैं
मोहब्बत जबरदस्ती हासिल की नहीं जाती

कोई बताये कहा मिलेगा वो नसीब
ताकि अपनी मोहब्बत को पा सकू

न जाने कैसे मैंने अपने दिल को मनाया हैं
ये समझता ही नहीं तू किसी और की हो गयी

न जाने कैसे भुला देते हैं लोग किसी को
हमे तो हर पल सिर्फ तुम ही याद आती हो

लो जीत गए अब तुम
मना लो ख़ुशी अब हमारी बर्बादी का
Read also

हमने कब आपसे ज़िन्दगी भर का वादा चाहा
दूर रहकर भी आपको आपसे जादा चाहा

मुलाकात नहीं होती उनसे
पर फिर भी यादो में
कभी कभी मिल लेता हु

उसे खोने के डर से कभी पाया ही नहीं
हर पल उसकी याद में तड़पता रहा
पर उसे कभी बताया ही नहीं

एक उसकी तलाश में
हम खुद को गवा बैठे

फिर से दूर होना नहीं हैं तुझसे
इसलिए पाने की कोशिश ही नहीं की

काश तुम मेरा हमसफ़र होते
या मुझे कभी मिले ही नहीं होते
Read also –

आपकी मुस्कुराहट के लिए तरसे
आपकी बात के लिए तरसे
आपके पास होकर भी
आपसे मुलाकात के लिए तरसे

नींद तो बचपन में आती थी
अब तो हर रोज नींद से पहले
आखो में आसू आते हैं

आज फिर वही सवाल पूछा हैं दिल ने
क्या कमी रह गयी थी तुम्हारा होने में

तकलीफ खुद ही कम हो गयी
जब आपको पाने की उम्मीद कम हो गयी

मैं याद न आऊ ऐसा हो नहीं सकता
तुम्हारे अलावा किसी और कोई चाहू
ये दिल दगा कर नहीं सकता

ऐसे ही थी बहुत सी मजबुरिया
अब और भी बढ़ गयी हैं दुरिया
Read also

मेरी आखो से बहने वाला ये आसु
पूछ रहा है हमे यु छोड़ जाने की वजह

सिर्फ एक ही बात समझी
हमने इश्क करके
इश्क तो करो पर कभी
दिल का सौदा मत होने दो

जाते जाते आज फिर वो
एक वादा कर गए
लौट कर आएंगे जरुर
पर किसी और के संग

बुरा वक़्त था किस्मत थी और आप थे
पर परीणाम तो यही हैं जुदाई

तुम्हारे ढंग से लगता हैं
अब तुम किसी और के हो चुके हो
आपकी बेवफाई का सिला
कुछ इस तरह देंगे हम
आपसे ही बेपनाह मोहब्बत
और आपको ही बेवफा कहेंगे हम
Read also – I am sorry images