Pani shayari – हर कोई जानता है पानी है तो ही जीवन है क्योकि जिस तरह हवा के बिना जीवन सम्भव नहीं है उसी तरह पानी के बिना जीवन की कोई कल्पना नहीं है अगर हमें अपने आने वाले कल को बचाना है तो हमें आज से ही पानी को बचाना चाहिए जैसा की आप भी जानते है धरती से पानी का level लगातार कम होता जा रहा है
इसलिए आज मै खासकर पानी के उपर कुछ शायरी लाया हु उम्मीद करता हु आपको बहुत पसंद आएगी
पानी तेरे कितने नाम
अगर जम कर गिरे तो ओले
अगर गिर कर जमे तो बर्फ
मैंने पानी बचा रखा था अपनी आखो में
एक समंदर अपने सूखे होठ लेकर आ गया
मैंने किसी की याद में आखो से लहू छलका दिया
एक दरिया कह रहा था उसे पानी चाहिए
जितनी जमीन नहीं उससे कई गुना हैं पानी
फिर भी आज कम हैं जमीन पर पानी
ए दुनिया वालो बस इतना कहना चाहूँगा
बचा लो बचा लो
मुझको नहीं खुदको
क्योकि मेरे बिना कुछ नहीं
न जाने सच्ची मोहब्बत करने वालो को क्या क्या मिला हैं
हमें तो बस आखो में पानी ही मिला हैं

तुम मुझे जल दो
मै तुम्हे जीवन दूंगा
हम जब तक पानी की कीमत नहीं समझेंगे
जब तक नदिया नहीं सुख जाती
पानी में अछ देखकर खुश हो रही थी मै
पत्थर किसी ने फेककर मंजर बदल दिया
तुम पानी जैसे बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है
पत्थर जैसे न बनो जो दूसरो का रास्ता रोक लेते है
Read Also – Salman shayari

पानी तालाब में हो या आखो में
गहराई दोनों में होते है
मैं दरिया भी किसी गैर के हाथों से न लूं
अगर एक कतरा भी पानी है तू देदे!
पानी तेरे कितने नाम
आकाश से गिरे तो बारिश
धरती से उड़े तो भाप

पानी ही तो है जीवन की आस
इसलिए हमेशा करो इसे बचाने का प्रायस
Read also – Motivational shayari
पानी भरपूर अगर है
पास, खुशहाल हमारा हर पल है।
भविष्य तभी उज्जवल है,
जब पास सुरक्षित पेय जल है ।
जल ही है असली सोना
इसे कभी मत खोना

इतेफाक रखो इस कहानी से,
जीवन निकला था पानी से।
बरबाद ना हो थोड़ा भी कभी,
नहीं मिलता ये आसानी से।
भविष्य तभी उज्जवल है,
जब पास सुरक्षित पेय जल है ।
जल से ही भरा समंदर है, पर खारा पानी अंदर है।
हम ढूढे और इसमे है जो, ज़मी आसमान का अंतर है।
Read also Best shayari for my girlfriend
जब झूम के आए घटा घनघोर,
बरसे पानी जब चारो ओर।
बहता पानी जहाँ दिख जाए,
तो समेटो लगाके पूरा ज़ोर।
जहाँ पानी है वहाँ जीवन है,
इसके ही कारण सावन है।
इससे ही मिट्टी की खुशबू,
हँसता-खिलता हर आँगन है।
जब जब प्यास लगी हैं
तब तब ये पानी अमृत सा लगी हैं
न जाने क्यों लोग पैसो के पीछे पागल है
जबकि असली दौलत तो धरती हैं
जो हैं नहीं, अब उसे याद न कर
अपने आज के लिए
तू पानी को बर्बाद न कर
कोई रंग नहीं मेरा
फिर भी पागल हैं
ये दुनिया मेरे लिए
आज मैं फ्री हु
तो मेरी कीमत नहीं समझते
पर याद रखना
अगर मैं नहीं तो तुम भी नहीं
पानी हैं तो जीवन की हैं आस
मैं बचाने के लिए करूँगा हर प्रयास
Read also Best khubsurat shayari
पानी को मरने न दो
आंखों में है तो शर्म है ।