अगर हुई हो कोई खता तो हमें माफ करना
अगर कभी याद ना कर पाएं तो माफ करना
वैसे तो हम कभी तुम्हे भूलते नहीं
अगर ये दिल ही थम जाए तो माफ करना

बहुत उदास है हम सिर्फ आपके जाने से
हो सके तो लौट के आ जाओ मेरी जान किसी बहाने से
Sorry shayari for boyfriend | mafi shayari for boyfriend
तुम कितना भी खफा हो बस एक बार तो देख लो
हम बिखर गए है आपके रूठ जाने से
एक जरा सी गलती खता बन गई
मेरा वफ़ा ही मेरा गुनाह बन गई
खेला और दिल मेरा तोड़ दिया उसने
हमारी जान गई और उनकी ये अदा बन गई
Read also Dard bhari shayari hindi
तुम रूठ गए तो कभी कोई ख़ुशी न रहेगी
तुम्हारे बिना जिंदगी में रौशनी न रहेगी
क्या कहें क्या बीतेगी इस दिल पर
साँस तो रहेगी पर जिन्दा ना रहेंगे
हो सकता है मैंने आपको कभी भुला दिया
आपने तो लोगो के कहने पे मुझे रुला दिया
मै तो वैसे भी अकेले था इस सफ़र में
क्या हुआ अगर आप ने यह एहसास दिला दिया
गलती हुई है तो फिर फरमान सुना दो
आखो में इतना दर्द क्यों है कुछ तो बता दो
कुछ देर हो गई महसूस करने में जरूर
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो
Read also Best hindi breakup shayari for boyfriend
दिल से आपकी याद को जुदा तो नहीं किया
रखा जो आपको याद कुछ बुरा तो नहीं किया
हमसे आप नाराज हुए , किस लिए बताओ जरा
हमने कभी खफा तो नहीं किया
अगर हम हद से गुजर जाये तो हमें माफ करना
आपके दिल में उतर जाए तो हमें माफ करना
रात में आपको देख के आपके दीदार के खातिर
पल फिर जो ठहर जाए तो हमें माफ करना
खफा होने से पहले गलती बता देना
रुलाने से पहले मुस्कुराना सिखा देना
अगर जाना हो कभी हमसे दूर आपको
तो पहले बिना सांस के जीना सिखा देना

हुई तो है यह खता हमसे बहुत बड़ी सनम
न चाहते हुए भी हम आप से प्यार कर बैठे
रोका था हमें सबने की न कर तू प्यार
न जाने फिर भी क्यों ऐतबार कर बैठे
कब तक रह लोगे आखिर इस तरह दूर हम से
मिलना तो पड़ेगा कभी न कभी जरूर हमसे
नजरें चुराने वाले ये बेरुखी कैसी
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे
हम RUTHE भी तो किससे रूठे
कौन आएगा हमें मनाने के लिए
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको
पर दिल कहां से लाये आपसे रूठ जाने के लिए
कभी SAPNE को भी दिल से लगाया करो
किसी के ख्वाबों में आया जाया करो
जब भी जी हो की कोई तुम्हे भी मनाये
बस हमें याद करके रूठ जाया करो
Read als Sad shayari for bf
तुम मुश्कुराते हो हमें हँसाने के लिए
तुम दुखी होते हो हमें रुलाने के लिए
तुम एक बार हमसे रूठ कर, तो देखो
हम मर जाएंगे आपको मनाने के लिए
————————————
निगाहों से भी चोट लगती है
जब कोई देख कर भी अनदेखा कर देता है
कर देना माफ़ मुझे अगर दिल तोडा हो आपका
जिंदगी का क्या भरोसा
आज है तो कल नहीं