प्यार बढ़ाने वाली शायरी – हर किसी को Pyar शब्द सुनने में सबसे सुखद अनुभव होता है और हो भी क्यों न, ये शब्द है ही कुछ ऐसा। Pyar शब्द की बहूत सी परिभाषा है जो की बहूत से लोगो के द्वारा दी गयी है। वैसे अगर इस शब्द को सरल शब्दों में समझा जाएं तो हम कह सकते है कि pyar एक ऐसी feeling है जो हमे किसी के प्रति आकर्षित करती हैं
शायरी जो हमारी Feeling को बड़े आराम से लफ्जों में, गहराई तक बयां कर देती है हमें जिंदगी सिर्फ एक बार मिलती है और हर कोई इस जिंदगी को अपनी सच्ची मोहब्बत के साथ जीना चाहता है इस रिश्ते (relationship) को और मजबूत करने के लिए शायरी एक अहम भूमिका निभाती हैं
आप अभी इस Article पर इसलिए हैं क्योंकि आपने भी एक सच्ची मोहब्बत(True love) की है जी हां प्यार बस हो जाता है और आपके इसे रिश्ते को और मजबूत करने के लिए मैं आपके लिए दुनिया की सबसे अच्छी प्यार बढ़ाने वाली शायरी,प्यार की शायरी,प्यार वाली शायरी, बेहद प्यार वाली शायरी, प्यार भरी शायरी दो लाइन, प्यार भरी शायरी फोटो, हद से ज्यादा प्यार शायरी, प्यार मोहब्बत की शायरी, प्यार भरी शेर शायरी, प्यार की शायरी फोटो, पहला प्यार शायरी, अनमोल प्यार भरी शायरी, पहली प्यार की शायरी लया हूं आप इसे download कर सकते हैं या शेयर कर सकते हैं
प्यार बढ़ाने वाली शायरी

खोकर आपके जुल्फों में
पल भर के लिए
हसरत होती है आपको
अपना बनाने की जिंदगी भर के लिए

हक़ जो आपने लिया हैं
वो किसी को न देंगे हम
हमारी जान
बस आपके लिए जियेंगे हम

“मै लब हु पर मेरी बात तुम हो
और मैं तब हु जब मेरे साथ तुम हो”

“मेरी खुदा से सिर्फ एक ही दुआ है
मेरी जिंदगी का हर एक लम्हा तेरे साथ हो”

उनके पेरो के पायल अब गूंजा नहीं करते
लगता हैं उनके घुँघरू टूट गए हैं
इंतज़ार करू या आगे निकल जाऊ
जो सफ़र में पीछे छुट गए हैं

“वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं
वो मोहब्बत ही क्या जिसमे यादें नहीं
वो यादे ही क्या जिसमे तुम नहीं
वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नहीं”

“अब जिंदगी से कोई और आस नहीं
हर लम्हा तेरे साथ जो जी लिया”


“तुम मुझसे बस एक वादा करो
जिंदगी में कभी दूर न जाना
अगर जिंदगी में कभी दूर जाना हो
तो इंतज़ार की घडी बताते जाना

“दुनिया को खुशी चाहिए और मुझे
हर खुशी में सिर्फ तुम “


इश्क ने हमें बेनाम कर दिया
हर खुशी से हमे अंजान कर दिया
हमने तो कभी नहीं चाहा कि
हमें मोहब्बत हो
लेकिन आप की एक नज़र ने
हमे नीलाम कर दिया”

“प्यार महज एक लफ़्ज़ नहीं
अनगिनत जज्बातों का एक समंदर है
वक्त बेवक्त अपनी लहरों से डराता भी है
और आजमाता भी है
हां ये प्यार ऐसा ही है”

Read also – Happy birthday shayari

“मेरी हर धड़कन आपके लिए हैं
मेरी हर एक मुस्कुराहट आपके लिए हैं
आपकी अदा मेरे दिल को चुराने के लिए हैं
अब तो मेरी जिंदगी भी आपके लिए हैं”

“आए हो आंखों में तो कुछ देर तो ठहर जाओ
एक उम्र लग जाती है
एक ख्वाब सजाने में”


” ना कभी बदले यह लमहे
ना बदले कभी ख्वाहिश हमारी
हम दोनों ऐसे ही एक दूसरे के रहे
जैसे तुम चाहत मेरी और मैं जिंदगी तुम्हारे”


“चाहत है किसी चाहत को पाने की
चाहत है चाहत को आजमाने की
वो चाहे हमें ना चाहे पर चाहत है
उनकी चाहत में मिट जाने की “



“जब खामोश आंखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती हैं
तुम्हारे ख्यालों में खोए रहते हैं
पता नहीं कब दिन और कब रात होती हैं”

“मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे तो लोग मिल जाते हैं हर मोड़ पर
पर हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता”

” ना हम कुछ कह पाते हैं
न वो कुछ कह पाते हैं
एक दूसरे को देख कर गुजर जाया करते हैं
कब तक चलता रहेगा यह सिलसिला
यह सोचकर दिन गुजर जाया करते हैं”

“हम जिसके दीवाने हैं वह दूसरों के गुण गाते हैं
हमने कहा आपके बिना जी ना सकेंग
तो हंस के कहने लगे
जब हम ना थे तब भी तो जीते थे”

“आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत हैं
दिल में बसाई हैं जो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूल कर भी
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है”

“आपकी धड़कन से है रिश्ता हमारा
अपनी सांसों से नाता हमारा
भूलकर भी कभी भूल ना जाना हमें
आपकी यादों के सहारे है जीना हमारा ”