Birthday Shayari wishes for bhabhi – आज मैं आपकी भाभी के लिए दुनिया के सबसे बेहतरीन शायरी लाये हैं। एक माँ के बाद भाभी ही होती हैं। जो घर में सभी का ख्याल रखती हैं। और साथ में पुरे घर का काम अकेले करती हैं। वो भले हि दुसरे घर से आती हैं । पर सबका ख्याल इस तरह से रखती हैं। की कभी वो एहसास नहीं होने देती। वो घर में अकेले अनेको रिश्ते निभाती हैं। और सबसे अच्छी बहु बनकर दिखाती हैं। जिस घर में भाभी होती हैं उस घर में खुशिया कभी भी कम नहीं होती। क्योकि हर समय वह घर में खुशिया ही लाना चाहती हैं। और अगर आज आपकी भाभी का जन्मदिन हैं तो यह सबसे अच्छा मौका हैं उन्हें सबसे अच्छी Shayari wishes for bhabhi भेजकर यह जताने का, की आप उन्हें प्यार और उनका सम्मान करते हैं।
आपने हमेशा देखा होगा की भाभी आपको घर में सबसे जादा सपोर्ट करती होंगी। क्योकि उनका व्यवहार अपनों से छोटो के प्रति हमेशा नर्म होता हैं। इस पोस्ट में सभी शायरी ऐसी हैं जो आपकी भाभी को बहुत पसंद आएगी।
Birthday wishes for bhabhi in hindi

🎂लक्ष्मी की मूरत, 🎂
ममता की सूरत लाखो में एक हमार भाभी
✨हैप्पी बर्थडे भाभी..✨

🎂खुशियाँ मिले आपको इतनी की🎂
हर पल आपके होठो पर मुस्कान रहे,
खिला रहे आपके जीवन का बगीचा
भेया और आपकी दुनिया में शान रहे !
✨happy Birthday Bhabhi✨

🎂जीवन का समुन्द्र रहे सदा खुशियों से समागम🎂
जिंदगी में न आये कभी गम
जन्मदिन की लख लख बधाइयाँ हो
you’re Great मेरे भेया की सनम !
✨Happy Birthday Bhabhi God Blass you✨

🎂आपका हर दिन खुशियों से भरा हो,🎂
होठो पे मुस्कान हमेशा थिरकती रहे.
✨हैप्पी बर्थडे भाभी✨

🎂दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,🎂
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
✨Bhabhi Ko Happy Wala BirthdaY✨

🎂मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…🎂
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
की सारी महफ़िल सज जाए हसीन नजारो से
✨आपको दिल से जन्मदिन मुबारक✨
Read also – Shayari for sister
happy birthday wishes for bhabhi in hindi

🎂सफलता के मार्ग पर नाम हो आपका🎂
आंसमान की सीमा पर मुकाम हो आपका
खुशियाँ और कामयाबी मिले इतनी
की सारा जहा हो आपका!!
✨Bhabhi ko Happy Birthday✨

🎂दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,🎂
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।
✨Bhabhi ko Janmdin ki Shubhkamnaye✨

🎂सफलताओ से भरी हो जिंदगी🎂
छुओ उचाईयों को हर पल
खुशिया मिले इतनी की
बहुत खुशनुमा हो आपका कल
✨Happy Birthday Bhabhi✨
🎂भाभी है मेरी बहुत प्यारी🎂
लगती है सब घर वालों को बहुत दुलारी,
आया है जन्मदिन भाभी का
बधाईयां हो आपको इसकी ढेर सारी
✨Happy Birthday️ My Bhabhi Jaan✨


🎂देख कर म्हारी भाभी की अकड़,🎂
मोटा-मोटा बण जिये जकड़,
अगर कर दे कोई गड़बड़
तो फिर आगे सिर में बड़ा-सा लकड़,
एड़ी है मारी भाभी की अकड़
✨भाभी ने जन्मदिन की बधाई ताबड़तोड़✨
Read also – Dosti shayari
birthday shayari for bhabhi

🎂इश्क़ से भरी लाइफ मिले आपको🎂
खुशियों से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी मुसीबत का सामना न करना पड़े
ऐसा प्यार भरा कल मिले आपको
✨Happy Birthday to Bhabhi✨

🎂जश्न मनाने में छोड़ी नहीं है हमने कोई कसर,🎂
भाभी के जन्मदिन का है सुहाना अवसर
✨Wish You Wonderful Birthday✨

🎂आप हो भैया के दिल की चाबी,🎂
✨हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी भाभी✨

🎂हंसती खिलती रहे जिंदगी🎂
फूल खिलते रहे खुशियों के जीवन में,
रिश्ते अच्छे रहे आपके सबसे
खूब प्यार मिले जीवन के आंगन में
✨Happy Birthday my Sweet Bhabhi✨

🎂जीवन में हमेशा मुस्कराते रहो🎂
फूलों की तरह खिल खिलाते रहो,
दुआ मेरी भगवान से कि
आप यूँ ही हज़ारों जन्मदिन मनाते रहो
✨Wishing You Best Birthday Greetings My Bhabhi✨

🎂आप जैसी भाभी किस्मत वालों को मिलती है,🎂
जिनको भी मिलती है,
उनकी किस्मत खिलती है
✨जन्मदिवस मुबारक हो भाभी जी✨
जरुरु पढ़े – Success shayari

🎂भाभी का जन्मदिन आया है🎂
हर तरफ खुशी है छाई,
मेरी तरफ से आपको
✨खास दिन की बहुत सारी बधाई✨
Birthday status for bhabhi in hindi

🎂आप हो भैया का हीरा सबसे न्यारा,🎂
जन्मदिन का अवसर है सबसे प्यारा,
खुशियां मिले आपको ढेर सारी
जीवन बना रहे सदा दुलारा
✨हैप्पी बर्थडे प्यारी भाभी✨

🎂दुआ मिले आपको इतनी🎂
कि जीवन हो जाए सफल,
हौसला मिले इतना कि
हल हो जाए हर मुश्किल
✨Happy Birthday to My Dear Bhabhi✨

🎂दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,🎂
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
✨आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।✨

🎂हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,🎂
हर ग़म से आप अनजान रहे
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी,
✨हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे हैप्पी बर्थडे भाभी ✨


🎂दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,🎂
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
✨सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।✨
🎂चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह ,🎂
नाम आपका रोशन रहे आफ़ताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहना फूलों की तरह ,
अगर हम कभी तुम्हारा साथ न दे पाएं तो भी
✨अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह✨

🎂आप और भैया की जोड़ी जबरदस्त है🎂
जन्मदिन आया है आपका तो मनेगा बहुत जश्न है
✨Wish You Very Happy Birthday✨

🎂जीवन के रास्ते हमेशा खुशहाल रहे🎂
चेहरे पर सदा मुस्कान रहे,
दुआ है मेरी कि
भैया में हमेशा आपकी जान रहे
✨Have a Happy BirthDay✨

🎂रब रखे आपको खुशियों से लबालब🎂
जीवन में ना आए कभी कोई घिसी पीटी,
आप हो इतनी क्यूट और मीठी
कि होना चाहिए आपका नाम स्वीटी
✨Happy Birthday My Sweet Bhabhi✨

🎂आपका जन्मदिन है बड़ा खास🎂
क्योंकि आप हैं सबके दिल के पास,
दुआ करते हैं हम रब से
पूरी हो आपकी हर आस
✨Happy Sweet Birthday✨

🎂खुशियों का जीवन जीओ आप🎂
हर मुश्किल से लड़ लेंगे मैं और भैया,
जन्मदिन के पावन अवसर पर
✨भाभी को देवर की तरफ से बहुत-बहुत बधाइयां✨

🎂मुस्कुराती रहे ये ज़िंदगी तुम्हारी,🎂
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी!
फूलो से सज़ी हो हर राह तुम्हारी,
जिस से महके हर सुबह और शाम तुम्हारी
✨हैप्पी बर्थडे भाभी✨

🎂जीवन में जो लक्ष्य है आपका🎂
हर हाल में उस लक्ष्य को पाए
मेरे तरफ से आपको
✨जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये !!✨

🎂खुश रहो इतना की🎂
ऐसे जन्मदिन मनाओ हजार
लाइफ में मिले इतना प्यार
✨की कभी न हो खुशियों की तकरार✨

🎂भाभी का जन्मदिन आया है🎂
हर तरफ ख़ुशी हे छाई
मेरी तरफ से आपको
खास दिन की बधाई
✨Happy Birthday Bhabhi ji✨
रखती हो ख्याल सबका
भले ही कितनी भी मज़बूरी हो
बस युही सपोर्ट करती रहो
क्योकि आपके बिना कोई काम पूरा नहीं होता
Happy Birthday Bhabhi ji