Intezaar Shayari – कहते हैं ज़िन्दगी में कुछ भी युही नहीं मिलता उसे पाना पड़ता हैं। काबिल बनना पड़ता हैं। पर कभी कभी ऐसा भी होता हैं। जब हम काबिल होकर भी पा नहीं पाते क्योकि वो मामला ही कुछ और होता हैं। रिश्ते जो हमारी ज़िन्दगी की जड़े हैं। अगर ठीक न रहे तो हम अच्छा महसूस नहीं करते। कुछ अच्छा नहीं लगता। और ऐसा खासकर प्यार के मामले में होता हैं। प्यार तो हो जाता हैं पर कभी कभी दुरिया बढ़ जाती हैं। जो शायद हर किसी के साथ होता हैं और रह जाता हैं तो बस इंतज़ार।

इंतज़ार जो हर कोई कर लेता हैं। बस लौटना निश्चित हो पर कभी कभी तो बस उनके आने का इंतज़ार ही रह जाता हैं। और लौटने वाला आता भी नहीं और रह जाती हैं। तो बस खामोशिया और कुछ आसू इसलिए दोस्तों आज मैं आपके लिए कुछ बहुत बेहतरीन Intezaar Shayari लाया हु जो आपको बहुत पसंद आयेंगे। और जिसे पढ़कर आपकी ख़ामोशी आपसे बात करने लगेगी
Intezaar Shayari
वो न आएगा हमें मालूम था 🕒 इस शाम भी,
इंतज़ार उसका मगर ⏲️ कुछ सोच कर करते रहे।


आँखों ने जर्रे-जर्रे पर सजदे लुटाये हैं,😍
क्या जाने जा छुपा 🙈मेरा पर्दानशीं कहाँ।

हालात कह रहे हैं 🙏मुलाकात नहीं मुमकिन,
उम्मीद कह रही है 😭थोड़ा इंतज़ार कर।

कभी तो चौंक 😳के देखे कोई हमारी तरफ़,
किसी की आँख में हमको भी इंतज़ार दिखे😄।

किसी रोज़ होगी रोशन😭 मेरी भी ज़िंदगी,
इंतज़ार ⌚ सुबह का नहीं तेरे लौट आने का है🙏।
Read also –