क्या आप अभी पढ़ाई (Study) कर रहे हैं जिंदगी के इस दौर में सबसे ज्यादा Motivation की जरूरत होती है क्योंकि थोड़ा सा Motivation हमें हमारे मंजिल तक पहुंचाने के लिए काफी होता हैं
पर जिंदगी के इस पड़ाव की सबसे जादा खराब बात यह है की इस समय हमारी जिंदगी में सबसे ज्यादा भटकाने (Distractions) वाली चीजें होती हैं इन फालतू चीजो की वजह से कई बार ऐसा भी होता है कि बहुत से लोग अपनी मंजिलों को भी नहीं पा पाते हैं
पर एक अच्छा और समझदार विद्यार्थी (Sincere) हो तो हमेशा अपनी मंजिल की तरफ नजर बनाए रखता है चाहे उसके राह में कोई भी अड़चन आ जाए
मेरा यकीन मानिए जिंदगी में सफल होना मुश्किल नहीं है मुश्किल तो उस सफलता को पाने के लिए किए जाने वाले बलिदान (Sacrifice) हैं जो अच्छे-अच्छे नहीं कर पाते हैं
आज आप किसी भी सफल व्यक्ति के बारे में पढेंगे (Biography) तो आपको उनकी कहानी से एक चीज तो सीखने के लिए जरूर मिलेगा कि उन्होंने अपने जिंदगी के शुरुआती दौर में बहुत ही ज्यादा मेहनत किया
इसलिए आज वह एक सफल इंसान के रूप में देखे जाते हैं तो इससे एक बात साफ हो जाती है सफल होने के लिए मेहनत (hard work) जरूरी है इसलिए अगर आपको अपनी जिंदगी में सफल होना है तो मेहनत से कभी मत डर गए
क्योंकि डर के आगे जीत है तो चलिए अब शायरी पढ़ते है
Motivational shayari for student
बदल जाओ वक़्त के साथ
या फिर वक़्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो
हर हाल में चलना सीखो
*********************

अगर सोचते रोहोगे तो डर जाओगे
करके देखो मेरे दोस्त
तुम जरूर कर जाओगे

उनके पीछे कभी ध्यान मत दीजिये
को आपकी पीठ पीछे बात करते है
इसका सीधा सा अर्थ है
आप उनसे दो कदम आगे है
***********************
यह भी पढ़े Motivational shayari in hindi

यह भी पढ़े success shayari in hindi

जो बीत गया है उस पर रोया नहीं करते
जो मिला है उसे खोया नहीं करते
अक्सर सफलता मिलती है सिर्फ उन्हें
जो कभी वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते
यह भी पढ़े – love shayari for gf

यह भी पढ़ – boyfriend shayari


दोस्तों अगर आपको हमारे ये blog motivational shayari for students अच्छा लगे तो शेयर जरुर करे