Pyar wali shayari – आज मै आपके लिए प्यार करने वाली शायरी लाया हु ये शायरी खासकर नए प्यार करने वालो के लिए है उम्मीद करता हु आपको बहुत पसंद आएगी, प्यारी प्यारी pyar wali shayari in hindi.
ये सभी Romtantic pyar bhari shayari मै खासकर आपके प्यार के इस रिश्ते को और भी मजबूत करने के लिए लाया हु
Pyar karne wali shayari in hindi
हक़ जो आपको दिया है
अब किसी को न देंगे हम
आपके थे आपके है
आपके ही रहेंगे हम
———————————————–
खरीदार बहुत मिले मुझे इस दिल के
बेच देते अगर
इसे तुमने पहले ख़रीदा न होता

कोई कहता है मोहब्बत नशा बन जाता है,
कोई कहता है मोहब्बत सज़ा बन जाता है,
पर इश्क करो अगर दिल से,
तो मोहब्बत ही जीने की वजह बन जाता है
———————————————–
Read also Best shayari Images on love
मेरी ये ज़िन्दगी
बस तुम्हे खुश रखने के लिए ही तो है
———————————————–
आपकी खूबसूरती थोड़ी कम होती
फिर भी आप दुनिया में सबसे ख़ूबसूरत होती
पूरा दिन आपके ख्याल में बीत जाता है
रातों को भी ख़याल आपका ही आता हैं,
कभी कभी इस तरह भी बढ़ जाता है की,
शीशे में भी आपका ही चेहरा नज़र आता हैं.
Read also – Life shayari
कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने|
आपके और हमारे बारे में
नहीं तो इतनी बड़ी दुनिया में
सिर्फ आपसे मोहब्बत क्यों होती
मन करता है तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊ
सासों से मिलकर खुशबु बन जाऊ
कोई भी फासला न रहे हमारे बीच
अब मै न रहू बस तुम बन जाऊ
READ ALSO – Love-shayari.co
अगर ज़िन्दगी से कभी उदास हो जाओ
तो मुझसे मेरी मुस्कान मांग लेना
अगर कभी कोई गम सताए तो मेरी खुशिया मांग लेना
खुदा करे आपको लम्भी उम्र दे जीने के लिए
अगर कभी एक पल भी कम पड़े तो मेरी ज़िन्दगी मांग लेना
इश्क आपसे ही करते है हद से जादा
डरते नहीं हम मौत से, जुदाई से जादा
चाहो तो कभी आजमा लेना मुझे
कुछ भी नहीं मेरी ज़िन्दगी में आपकी मोहब्बत से जादा

रूठो तुम कितना भी हम मना लेंगे
दूर जाओ जितना भी बुला लेंगे
दिल आखिर तो दिल ही समुद्र की रेत नहीं
की एक बार नाम लिखा और मिटा देंगे
Read also Best shayari for your love to make her happy
हमारी ज़िन्दगी से कभी दूर न जाना
हमारी शराताओ से कभी रूठ न जाना
आपकी मोहब्बत ही हमारी ज़िन्दगी है
इस सच्चे प्यार को कभी भूल न जाना
क्यों तुझे ही देखना चाहती है ये आखे
क्यों खामोशिय करती है सिर्फ तेरी ही बाते
क्यों हद से जादा प्यार करने लगा हु मै तुम्हे
की रात से सुबह तक सिर्फ होती है तुम्हारी यादे
वो मोहब्बत ही क्या जो कभी मिलने की दुआ न करे
मुझे कभी तुम्हारे बिन रहना न पड़े दुआ करता हु
ऐसा कभी भी खुदा न करे
Read also – Love shayari images
पहली बारिश का नशा ही कुछ अलग होता है
पलकों को छुते ही सीधे दिल पे असर होता है
माना हर कोई जीता है ज़माने के लिए
कुछ पल जी कर, के तो देखो हमारे लिए
हमारी क्या औकात है आपके सामने
हम तो जान भी दे देंगे बस आपको पाने के लिए
मुझे आज भी याद है हमारा वो
पहली बार एक दुसरे को शर्माकर देखना
वो प्यारा से समय बड़े अजीब होंगे
इस दुनिया में हम सबसे खुश नसीब होंगे
जब दूर होकर आपको हम इतना याद करते है
क्या होगा हमारा जब आप हमारे करीब होंगे
इस बाद्शाह की दिल की एकलौती
रानी हो तुम
ऐसा क्या हुआ की तुम सुनते नहीं दिल की पुकारे
हमें तो हर वक़्त बेताब कर गए आपके नज़ारे
चलो दूर होकर इस जहा से
बन जाओ न तुम जीवन साथी हमारे
READ ALSO – Love shayari image
अंदाज़ ए प्यार आपकी एक अदा है
दूर हो अभी हमसे आपकी खता है
दिल में बसा है आपका प्यारा सा चेहरा
जिस पर लिखा है I love you.
हर पल पास रहोगे दिल को करार आएगा
जितना पास आओगे उतना ही सुमार आएगा
कभी तो इतना पास आओ हमारे
की हम दोनों की सांसे एक हो जाये
फूल जब तुमने छुआ होगा
होश तो खुसबू के भी उड़ गए होंगे
Read also – Rajput shayari
फूल बिना खुसबू के बेकार
चाँद बिना आकाश के बेकार उसी तरह
मेरी ये ज़िन्दगी आपके प्यार बिना बेकार
हर रोज रात में तन्हाई से डर लगता है
कागज की परछाई से दर लगता है
भले ही कोई मेरा साथ दे न दे
पर आपके साथ की उम्मीद हमेशा करते है हम
खुबसूरत सा एक पल कहानी बन जाती है
जाने कब अनजाने ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाते है
कुछ लोग ज़िन्दगी की रह में मिलते है कुछ पल के लिए
और कभी न जाने वाले मुसाफिर बन जाते है
यूँ तो मोहब्बत अमर नही होती
जब तक एक दूसरे की फिकर नही होती
यूँ तो आपसे शिकवे हज़ारों हैं
मगर आप बिन ज़िंदगी बसर भी तो नही होती
Read also – Beautiful girl shayari
मोहब्बत कभी भी अमर नहीं होती
जब लोगो को फिकर नहीं होती
वैसे तो आपसे शिकायते हजारो है
मगर आपके बिना ज़िन्दगी भी नहीं चलती
तेरे बिना ये ज़िन्दगी अधूरी है
तेरा साथ होने से ही हम पुरे है
जुड़ गया है नाम तुमसे कुछ यु हमारा
जैसे मिल गया कश्ती कोई कोई किनारा
हजारो लडकिया है आपकी तरह इस दुनिया में
पर हम भी क्या करे
हमें तो बस आपके रूह से प्यार है
ज़िन्दगी में बस प्यार को ही जिया हैं
धोखा तो कभी किसी को दिया ही नहीं
सिर्फ आप ही है हमारे दिल में दूसरा कोई और नहीं
हमें तो कुछ पता है नहीं था
मोहब्बत होता क्या है ब
स आपको देखा और ज़िन्दगी खुबसूरत बना गयी
Read also- Good morning shayari
सच्चा प्यार हर किसी को नहीं मिलता
ये तो वो हिरा है जो हर घर में नहीं मिलता
इस प्यार को कभी खतम नहीं होने देना
क्योकि टुटा हुआ प्यार कभी वापस नहीं मिलता
तुम मुस्कराती हो मुझे खुश करने के लिए
तुम जाती हो मुझे रुलाने के लिए
तुम एक बार रुठकर तो देखो
मर जाऊंगा तुम्हें मनाने के लिए
आपकी धड़कन ही ज़िन्दगी की कहानी है हमारी
आपका होना जिंदगी का हिस्सा है हमारा
हमारी मोहब्बत आपसे कुछ लफ्जो में नहीं
रूह से रूह तक रिश्ता है हमारा
आखिर कैसे किसी से इस कदर प्यार हो जाता है
हर पल का इंतजार बेगावर हो जाता है
बात करते करते एक अजनबी
जिंदगी भर के लिए इश्क बन जाता हैं
न जाने कितनी आमिर हैं
आपकी ये आवाज़ जब जब बात किया है
दिल खरीद लिया है आपने
दिल तो करता है आपसे हर रोज बात किया करे
पर क्या करे बड़ा डर लगता है
जब जब आपकी आवाज़ सुनी कमबख्त इश्क ही हुआ है
———————————————–
कितनी तारीफ करू तेरे मुस्कान की
बन जाओ न बहु मेरे अम्मी जान की
एक दिल है और एक जान है
और दोनों आप पर ही कुर्बान है
———————————————–
Read also – Good morning shayari
बड़ा अच्छा लगता है
जब तुम हर रोज
मुझसे बात करने के लिए
online मेरा इंतज़ार करते हो
———————————————–
खुदा का शुक्र है की मुझे तुमसे मिला दिया
नहीं तो मैंने कभी
मोहब्बत को महसूस ही नहीं किया होता
Khuda Ka Shukra Hain
Ki Mujhe Tumse Mila Diya
Nahi To Maine Kabhi
Mohabbat Ko Mehsoos Hi
Nahi Kiya Tha
Sirf Kuch Hi Mahino Me
Unko Hamari Aadat Ho Gayi
Lagta Hain Shadi Ke Kuch Hi dino Me
Unhe Humse Mohabaat ho Gayi
वो यादे मुझे धीरे से इतना कह गयी
दोस्त तेरी मोहब्बत अधूरी रह गयी
वो आई ज़िन्दगी में पर
दिल की फरियादे अधूरी रह गयी
सुना था प्यार करने से नींद उड़ जाती हैं
और आँख बंद करने पर बस उनकी याद आती हैं
अगर ये इश्क में होता हैं
तो हमे भी ये बीमारी क्यों नहीं लग जाती हैं
मोहब्बत किया हैं
तो तुम्हे पाकर रहेंगे
हज़ारो आये हैं आशिको रोकने वाले
पर हम तुम्हे हर कीमत पर पाकर रहेंगे
जीत तो सकता हु तुमसे
पर मेरे हराने पर
तुम्हे जो ख़ुशी मिलती हैं
बस उसी की लिए जीता हु मैं
कुछ कह भी नहीं पाता
और तुमसे दूर रह भी नहीं पाता
हर रोज छुपकर देखता हु तुम्हे
की शायद कभी तुम्हे अपना बना पाता

Read also – Shayari For Wife