Republic day shayari – जैसा की आप जानते हैं । हम सभी मिलकर हर साल गणतंत्र दिवस 26 january को मनाते हैं । क्योकि इस खास दिन को हमारा सविधान लागु हुआ था। जो हमारे देश की आत्मा हैं जिसे हम सभी भारतीय गर्व से मानते हैं । ये एक ऐसा दिन हैं जिस दिन को हम सभी भारतीय त्यौहार की तरह मानते है । और पुरे भारत वर्ष में राष्ट्रीय अवकाश दिया जाता हैं । हमारी संसद में हमारा सविधान लागु होते ही, हमारा भारत वर्ष लोकतांत्रिक देश बन गया । इस महान दिन को हम सभी भारतीय बहुत ही धूम धाम से मनाते हैं ।और खासकर इंडिया गेट पर हमारी सेना द्वारा अद्भुत परेड निकली जाती हैं । जिसकी तैयारी महीनो पहले ही शुरू हो जाती हैं इस खास अवसर पर देश विदेश से बहुत से खास मेहमानों को आमंत्रित किया जाता हैं।
हमारे जवान इस दिन चार चाँद लगा देते हैं पुरे जोश के साथ परेड निकालते हैं। जिसे देखकर हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की भावना और भी मजबूत हो जाती हैं । हमारी तीनो सेना जल थल और नभ, इस राष्ट्रीय अवसर पर अपना दम ख़म अत्याधुनिक हथियारों और टैंकों द्वारा हमारे देश की ताकत को दिखाती हैं, और साथ ही आसमान से, फूल बरसाए जाते हैं इस पावन अवसर पर इंडिया गेट को बहुत ही अच्छे से सजाया जाता हैं ।
इसलिए आज इस खास अवसर पर, आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गणतंत्र दिवस की बधाई जरुर दे आज मैं आपके लिए Republic Day शायरी लाया हु कोई भी इमेज शेयर करने के लिए इमेज पर क्लिक करके डाउनलोड और शेयर करे
Republic day shayari in hindi 2023





Read also – Deshbhakti shayari

26 january shayari




यह भी पढ़े – Mirza Galib shayari

Happy republic day 2023




Must read – Thank you god quotes



Republic day staus


Must read – Happy birthday wishes




Republic day wishes in hindi

Read also – life shayari

Check also – bhagat singh photo




happy republic day

Read also – Rajputana shayari





Gantantra diwas shayari

Read also – Dard bhari shayari





26 january attitude status in hindi

Read also – Shayari image





Read also – good morning shayari



चलीये आज का इतिहास जानते हैं । क्योकि हर भारतीय को आज का इतिहास जरुर पता होना चाहिए । जैसा की आप जानते हैं हमारी मातृभूमि अंग्रेजो द्वारा गुलाम थी। और हम भारतीयों ने लम्बे समय तक आजादी की लड़ाई लड़ी ।आख़िरकार 1947 में, हमे आजादी मिल गयी । और आजादी के ढाई साल बाद हमारे भारत में सविधान लागु किया गया जिसे संसद में 2 साल 11 महीने और 18 दिनों के बाद जाकर 26 January 1950 को पास किया गया ।
इण्डिया गेट पर दिखाई जा रही परेड को, आप टीवी पर भी देख सकते हैं या अगर आप दिल्ली में रहते हैं । तो आप इंडिया गेट पर भी जाकर देख सकते हैं । इसके लिए आपको पहले से तैयारी करनी होगी । पर वहा जाकर आप भारतीये वीरो द्वारा दिखाई जा रही परेड का लुफ्त आखो के सामने उठा सकते हैं । और साथ में अनेको राजनेता को भी देखने का मौका मिलेगा
मैं उम्मीद करता हु आपको सभी शायरिया जरुर पसंद आई होगी इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ।