
सफलता पाने के लिए किस्मत होना
यह कभी जरुरी नहीं
अच्छी किस्मत बनाने के लिए
मेहनत” का हुनर चाहिए.!

न जाने क्यों डर जाते हैं लोग
कुछ खोने को होता भी नहीं
फिर भी घबराते हैं लोग
और समय निकल जाने पर
बस घबराते हैं ये लोग

आज जी जान लगा दो
ताकि कल ये न सोचना पड़े
की मैंने पूरी कोशिश नहीं की

ज़िन्दगी एक बार ही मिलती हैं
तो क्यों हर एक सपने को पूरा किया जाये
एक बार जीतकर बार बार जिया जाए

अंधेरो में खुद को बेकरार मत करो
सुबह जल्द ही होगी
बस थोडा और इंतज़ार करो