224+ Dard gam bhari shayari in hindi 2022 दर्द भरी शायरी

हर दिन बीत जाता है सुहानी यादें बन कर
बातें रह जाती है कहानिया बन कर
पर प्यार तो हमेशा दिल के करीब रहता है
कभी मुश्कान तो कभी आँखों का पानी बन कर

तेरे बाद हम जिसके होंगे
उस रिश्ते का नाम मजबूरी होगा

dard bhari shayari
dard bhari shayari

मै कुछ “कहूँ”…और  TERA”ज़िक्र” ना हो…”उफ़्फ़”….
ये तो “तौहीन” होगी…मेरी “CHAHAT” की…

दुनिया खरीद लेगी हर मोड़ पर तुम्हे
तुमने अपना ज़मीर बेच कर बिलकुल अच्छा नहीं किया
न तेरा साथ है न किसी और की आस है
मन कई दिनों से यूं ही उदास है

चेहरे की हँसी तो बस दिखावे के खातिर है दोस्त
वर्ना दर्द तो इतना है की कभी कभी आसू रोके नहीं जाते

न जाने इतना दर्द क्यों देती है ये मोहब्बत
की हँसता हुआ इंसान भी मौत मांगता है

मालूम सबको हैं, ज़िंदगी बे-हाल है..
लोग फ़िर भी पूछते हैं,   क्या हाल है ??

खुद बदले तो हम भी कौन से पुराने से रहे
तुम आने से रहे तो हम भी क्यों बुलाने से रहे

तुम्हारी आखों ने ही बता दिया तुम्हारी मोहब्बत का राज
हर पल प्यार जाताना ही सच्चा प्यार नहीं होता

dard bhari shayari
dard bhari shayari

मैने “पढी” है…हजारो “आशिको” की…”किताबे”….
किसी मै नही “लिखा”…मैरा “PYAR”…मुझे “मिला”.

Leave a Comment