मालूम सबको हैं, ज़िंदगी बे-हाल है..
लोग फ़िर भी पूछते हैं, क्या हाल है ??
खुद बदले तो हम भी कौन से पुराने से रहे
तुम आने से रहे तो हम भी क्यों बुलाने से रहे
तुम्हारी आखों ने ही बता दिया तुम्हारी मोहब्बत का राज
हर पल प्यार जाताना ही सच्चा प्यार नहीं होता


मैने “पढी” है…हजारो “आशिको” की…”किताबे”….
किसी मै नही “लिखा”…मैरा “PYAR”…मुझे “मिला”.
वो हमारा था ही नहीं फिर भी अपना समझकर
हमने अपने आपको बर्बाद कर लिया
हसीन आँखों को पढ़ने का अब भी शौक़ है मुझको……..
MOHABBAT में उजड़ कर भी मेरी आदत नहीं बदली.


बेमतलब… बेफजूल… बेकार नहीं है …!!
नये दौर के रिश्तें है साहब… बस वफादार नहीं है …!!
अब हिचकिया आती है तो पानी पे लेते है
अब वहम छोड़ दिया है की आप याद करते हो
गुज़र जाते हैं …..खूबसूरत लम्हें ….यूं ही मुसाफिरों की तरह….
यादें वहीं खडी रह जाती हैं …..रूके रास्तों की तरह….


MOHABBAT करने वालों की कमी नहीं है दुनिया में ,
अकाल तो निभाने वालों का पडा है ”SAHAB
अपनी सच्ची मोहब्बत पर इतना भरोसा है मुझको
मेरी हर वफ़ा तुझे किसी और का होने न देंगी
फिलहाल तो यु है कुछ कर नहीं सकते
तेरे बिन ही मरना होगा साथ मर नहीं सकते
सूखे हुए पत्ते है एक टहनी पर लगे
किस्मत तो देखो की झड नहीं सकते
फिलहाल तो यु है कुछ कर नहीं सकते
Phool💝💝 Nahi Hum Kaanton Main Baste Hai;
Khushi Nahi Hum💝💝 Gum Main Bhi Haste Hai;
❣❣Shayari Karna Aasan Nahi Dost;
Dil Ke Dard 💝💝Se Shayar Bante H̊åi


एक पल में ले गयी मेरे सारे गम खरीद कर
किनती आमिर है ये बोतल शराब की
आँखों में बसी है PYARI सूरत तेरी;
और दिल में बसा है तेरा प्यार;
चाहे तू कबूल करे या ना करे;
हमें रहेगा तेरा INTAZAR
कैसे कह दूँ मेरी दुआ बेअसर हो गई…
मैंने जब जब उसको याद किया… USE खबर हो गई..
चाँद के पास था वो सपना
अब तो घर भी दूर लगता है अपना


मुझे AADAT नही यूँ किसी पे मर मिटने की
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने की मोहलत ना दी
इश्क तब ही करो जब अच्छे से निभा सको
बाद में मज़बूरी का सहारा लेकर छोड़ देना
वफादारी नहीं धोखा कहलाता है
मेरे रोने की वजह आज भी तुम ही हो
और कल भी तुम ही रोहोगे
Fiza 🖤🖤Mein Mehakti Shaam Ho Tum;
P̊åẙår̊ Mein Jhalakta🖤🖤 Jaam Ho Tum;
Sine Mein Chupaye Phirte Hain Hum Yaadein Tumhari;
🖤🖤Isliye Meri Zindagi Ka Dusra Naam Ho T̊ům̊
Read also.


DIL पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने;
PYAR किसे कहते है वो नादान क्या जाने;
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का;
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या JANE
बिना किसी उम्मीद के तेरा इंतज़ार करना
मेरे लिए तो वही प्यार है
थोड़ा तो आसुओं के साथ बाहर निकल…ए DARD.
ITNA भी क्यूँ जिद्दी बना बैठा है…सीने में…
लोग खेलते दिल के साथ है
लेकिन तमाशा जिंदगी का बन जाता है
आज भी गुजर रही है जिंदगी उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा
जो चाहो अगर वो हर बार मिल जाये तो
ज़िन्दगी और सपनो में फर्क क्या रह जायेगा
निगाहों में आज तक कोई दूसरा चेहरा नहीं आया
भरोसा ही कुछ ऐसा है आपके लौट आने का
इस छोटी सी ज़िन्दगी से सबसे बड़ा सबक मिला
रिश्ता सभी से रखो पर उम्मीद किसी से भी नहीं
RANG लायेगी तनहाई भी जरा सब्र तो रख,,,
WAQT लगता है दुआओं को असर करने में
हर बार लिखते हैं तेरे लिए ..
सिर्फ, तेरा नाम नहीं लिखते हैं
कुछ रिश्ते टूट तो गए है
पर पूरी ज़िन्दगी भर ख़तम नहीं होंगे
यु जो आप नज़र अंदाज़ करते हो पर
जान लो खामोश हु पर अँधा नहीं